छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया त्रिवेदी होम्योपैथिक क्लीनिक का शुभारंभ
Posted Date : 07-Nov-2020 2:00:34 pm

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया त्रिवेदी होम्योपैथिक क्लीनिक का शुभारंभ

रायपुर। शहर में अपने जनसेवा कार्यो को लेकर पहचाने जाने वाले होम्योपैथी डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी के नए क्लीनिक का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया। कोविड—19 के संक्रमण काल में डॉ.त्रिवेदी होम्योपैथी की मुफ्त दवाएं, गरीबों को भोजन के साथ—साथ बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने का काम कर रहे थे। यहीं कारण है कि आज शहर में डॉ. उत्कर्ष का नाम किसी से अपरिचित नहीं है। पुरानी बस्ती के लिली चौक स्थित क्लीनिक में पहले भी डॉ. त्रिवेदी कई मरीजों को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर मुफ्त सेवा और दवाइयां उपलब्ध करा चुके है। शुभारंभ के दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित कई दिग्गज पहुंचे।

नाबालिग लड़की भगाने के आरोप में युवक को परिजनों ने बेदम पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
Posted Date : 07-Nov-2020 2:00:00 pm

नाबालिग लड़की भगाने के आरोप में युवक को परिजनों ने बेदम पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

 3 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में लड़की के परिजनों ने लड़के से मारपीट की, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस के आरोपी 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के बोधिबन्द गाँव की है। 
जानकारी के मुताबिक रतनपुर थाना क्षेत्र के बोधिबंद में रहने वाले रामनारायण पिता सीताराम ध्रुव उम्र 25 वर्ष मोहल्ले की एक नाबालिग किशोरी को भगा ले गया। सितम्बर महीने में हुई इस घटना के कुछ दिनों बाद लड़की के परिजनों को पता चला, कि राम नारायण उनकी बेटी के साथ तखतपुर क्षेत्र के बिजराकापा में रह रहा है। लड़की के परिजन बिजराकापा पहुंचे, और लड़की को अपने साथ गाँव लेकर आ गए। कुछ दिनों बाद रामनारायण भी गाँव लौट आया।
घटना के बाद से लड़की के परिजन राम नारायण को सबक सिखाने मौके की तलाश में थे। बीते 30 सितम्बर की रात रामनारायण उन्हे गाँव में अकेले मिल गया, तो लड़की के परिवार वालो ने लाठी डंडे से हमला करते हुए घायल कर दिया था। युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहाँ उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी जिसका उपचार किया जा रहा था, जहाँ से तबीयत ठीक लगने की स्थिति में 12 अक्टूबर को फिर वापस घर ले गए थे, लेकिन इसी बीच युवक की फिर से तबियत बिगड़ गई जिसे फिर से बर्न एंड ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया, जहाँ 6 नवम्बर को युवक की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस ने  धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी संदीप नेताम उर्फ संटी पिता गेंद राम नेताम उम्र 22 वर्ष, पिंटू नेताम पिता गेन्दू नेताम उम्र 18.6 वर्ष और मुकेश नेताम पिता गेंद राम नेताम उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

 एक्टीवा की डिक्की में रखा मोबाईल व नगदी चोरी,मामला दर्ज
Posted Date : 07-Nov-2020 1:58:46 pm

एक्टीवा की डिक्की में रखा मोबाईल व नगदी चोरी,मामला दर्ज

रायपुर। सड़क किनारे खड़ी एक्टीवा के डिक्की से किसी ने एक मोबाईल व नगदी रुपयें पर्स समेत चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट सेजबहार थाने दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार हिमालय हाईट्स देवपुरी रायपुर निवासी विजया राय चौधरी 32 वर्ष पिता स्व.एसएन चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया महिला बाल विकाश विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ है। शुक्रवार को शाम 5 बजे कमल विहार रोड के पास अपनी एक्टीवा खड़ी कर डिक्की में अपना पर्स जिसमें वीवो मोबाईल 17 कंपनी का व नगदी 1 हजार रुपयें रखकर अपनी दीदी के साथ वाकिंग कर रही थी। 15 मिनट बाद एक्टीवा के पास पहुंचने पर डिक्की खोलकर देखी तब पर्स में रखा मोबाईल व नगदी पर्स समेत गायब था। किसी ने डिक्की के अंदर से मोबाईल व नगदी रुपयें चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

अवैध शराब के साथ दो पकड़ाए,24 पौवा देशी मशाला शराब व मोटरसाइकिल जब्त
Posted Date : 07-Nov-2020 1:57:44 pm

अवैध शराब के साथ दो पकड़ाए,24 पौवा देशी मशाला शराब व मोटरसाइकिल जब्त

रायपुर। अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 24 पौवा देशी शराब जब्त की है। 
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल पैशन पल्स हिरो क्रमांक सीजी 07 एलपी 6103 में दो लोंगों को अवैध शराब लेकर शराब दुकाल सिलतरा की तरफ से मुरेठी की तरफ जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बजरंगबली मंदिर सिलतरा के सामने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रोककर तलाशी लेने पर पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक सफेद रंग की थैला में 24 पौवा देशी मशाला शराब कीमत 1920 रुपयें जब्त किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम ध्रुव कुमार श्रीवास 25 वर्ष पिता रामचंद्र श्रीवास ग्राम हसदा बेरला जिला दुर्ग व बलीराम साहु 50 वर्ष पिता आधार साहु निवासी हसदा बेरला बताया। शराब ले जाने के संबंध में कागजात मांगने पर कोई वैध दस्तावेज नही मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब ले जाने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही कर जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया है।

राजधानी में जल्द खुल सकते हैं सिनेमाघर
Posted Date : 07-Nov-2020 1:56:58 pm

राजधानी में जल्द खुल सकते हैं सिनेमाघर

रायपुर। राजधानी रायपुर में जल्द ही सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स खुल सकता है, इस संबंध में राज्य शासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी हो गया है, परंतु अंतिम निर्णय जिला कलेक्टर करेंगे। जिला प्रशासनसे मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स को खोलने संबंधी राज्य शासन का दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट पहुंच चुका है। 02 नवंबर को ही राज्य शासन के वाणिज्यिक करर विभााग के अवर सचिव की ओरसे प्रदेश के सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों को सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स के संचालन सबंधी आदेश जारी हो चुका है। अब इस संबंध में अंतिम निर्णय जिला प्रशासन को लेना होगा। कलेक्टर ने भी इस संबंध में स्पष्ट किया है कि दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुका है, जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। 

जुआ खेलते 20 जुआरी पकड़ाए,नगदी 9670 एवं ताश की 52 पत्ती जब्त
Posted Date : 07-Nov-2020 1:56:22 pm

जुआ खेलते 20 जुआरी पकड़ाए,नगदी 9670 एवं ताश की 52 पत्ती जब्त

रायपुर। राजधानी पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर जुआ खेलने की सूचना पर  छापामाकर 20 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 9670 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उरला थानाक्षेत्र में रेड की कार्रवाही के दौरान नाहरपार आजाद चौक ग्राम गुमा के पास उत्तम साहु 40 वर्ष पिता बिसाहत साहु व अन्य 7 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 4990 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। इसी तरह आरंगक्षेत्र में ग्राम गुल्लु के पास जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने रेड की कार्रवाही के दौरान जुआ खेल रहे दिलेश्वर पटेल एवं अन्य 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 3850 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। एवं माना कैम्प   थानाक्षेत्र में जुआ खेलते बंटीदास 19 वर्ष पिता संजय दास एवं अन्य 3 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश की 52 पत्ती व नगदी 830 रुपयें जब्त की गई है। इस तरह से कुल 20 जुआरियों से ताश की 52 पत्ती व नगदी 9670 रुपयें जब्त की गई है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही कर जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया गया है।