होम डिलीवरी की आड़ में हाफ सटर खोल बेची जा रही थी मिठाईयां और नमकीन, एफआईआर दर्ज
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पूर्ण लॉकडाउन रविवार को सुबह से सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत बेवजह आवाजाही पर कड़ाई करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के पालन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर द्वारा प्रतिदिन की तरह सुबह से शहर में सघन पेट्रोलिंग कर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दरम्यान उन्हें सूचना मिली कि पैलेस रोड स्थित गणगैार स्वीट्स में जोमैटो के डिलीवरी बॉय के अलावा अन्य लोग भी दुकान से मिठाईयां व नमकीन की खरीदारी कर रहे हैं। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा कोतवाली पेट्रोलिंग व स्टाफ को मौके पर पहुंचने का पइंट देकर स्वयं मौके पर पहुंचे, जहां जोमेटो के डिलीवरी बॉय के अलावा कई लोग द्वारा मिठाई व नमकीन की खरीदारी कर रहे थे। नगर कोतवाल द्वारा स्वीट्स के संचालक आशीष अग्रवाल को लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोगों की भीड़ करने के संबंध में कड़ी फटकार लगाये। कोतवाली थाने में गणगौर स्वीट्स के संचालक आशीष अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 36 साल साकिन पैलेस रोड रायगढ के विरूद्ध लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर धारा 269,270 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
विदित है कि जिला प्रशासन रायगढ़ के आदेश दिनांक 26/04/2021 के द्वारा होटल एवं रेस्टोरेंट से केवल स्विगी, जोमेटो के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति प्रात: 06 से रात्रि 08:00 बजे तक दी गई है। शहर में आगे भी किसी प्रतिष्ठान में इस प्रकार की गतिविधियां पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
मां गंगा की गोद मे बिखरी लाशों से बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब
छत्तीसगढ़ में खोई जमीन तलाश रही बीजेपी
रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजा शर्मा ने टूल किट मामले में कहा कि भाजपा ने फर्जी टूलकिट तैयार किया है, ताकि एक अभिनेता के द्वारा देश के सामने नेता की गढ़ी हुई छवि को बचाया जा सके, जबकि पूरा देश इनकी हकीकत जान चुका है। अब हर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देख चुका है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार से सवाल करता है, उसका चरित्र हनन करने का प्रयास किया जाता है। भाजपा को फर्जी एजेंडा चलाने में महारथ हासिल है। जब भी बीजेपी मुद्दों पर घिरने लगती है और अपनी असफलताओं पर इनके पास कोई जवाब नही होता तब ये ऐसे ही फर्जी एजेंडे सोशल मीडिया में चला कर ध्यान भटकाने का काम करती है।
गंगा किनारे लाशें,इधर साहेब अभिनय में व्यस्त- राजा शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में गंगा नदी किनारे रेत में हजारों शव मिल रहे हैं जब कोरोना को लेकर त्राहिमाम की स्थिति है तब साहेब उद्घाटन समारोहों में हाथ हिलाने का अभिनय कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर कोई है ही नहीं। ऐसी पार्टी के लोग अपने नाकामियों और ऐसी हास्यास्पद घटनाओं से ध्यान डायवर्ट करने फर्जी मुद्दे लाते रहते हैं इनका सच अब जनता जान चुकी है। ये छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में मुंह की खा चुके हैं और अब दिल्ली की बारी है।
जुआ फड से 25,000 रूपये नकदी की जप्ती, चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई
रायगढ़। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह को कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि सिंधी कालोनी के लोगों की सडक़ों पर काफी आवाजाही रहती है, कभी-कभी रात के समय स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ जुआडी 52 पत्ते ताश से जुआ खेलने लग जाते हैं, जिस पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा थाने की पेट्रोलिंग को उस क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढाने तथा उल्लंघनकारियों पर कार्रवाई केलिये धरपकड़ का निर्देश दिया गया था, साथ ही अपने मुखबिर को जुआ होने पर सूचना देने निर्देशित किये। थाना प्रभारी के मुखबिर द्वारा दिनांक 22/05/2021 के रात्रि थाने की पेट्रालिंग को सूचना दिया कि सिंधी कालोनी कच्ची खोली स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ फड लगा हुआ है। सूचना पर थाने से पेट्रोलिंग वाहन में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक संदीप मिश्रा, विक्कू ठाकुर, विक्रम कुजूर, चुड़ामणी गुप्ता, देवनारायण भगत जुआडियों की घेराबंदी कर रेड किया गया। मौके पर जुआडियान (1) सुनील कुमार कटारा पिता राजकुमार कटारा उम्र 28 वर्ष, कच्ची खोली सिंधी कालोनी (2) अमित सचदेव पिता कृष्ण कुमार सचदेव उम्र 32 वर्ष, कच्ची खोली सिंधी कालोनी (3) तरूण होतवानी पिता स्व. दयाराम होतवानी उम्र 32 वर्ष, पक्की खोली सिंधी कालोनी (4) अमित चौधरी पिता धरमपाल चौधरी उम्र 35 वर्ष, पक्की खोली सिंधी कालोनी (5) कमल तलरेजा पिता स्व. विमल दास तलरेजा उम्र 42 वर्ष, कच्ची खोली सिंधी कालोनी (6) यशवंत रोहड़ा पिता श्याम लाल रोहड़ा उम्र 26 वर्ष, कच्ची खोली सिंधी कालोनी पकड़े गये जिनके फड एवं पास से जुमला रकम 25,080 रूपये एवं 52 तास पत्ती जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
मां ने घर में और पिता ईलाज दौरान खरसिया अस्पताल में तोड़ा दम
हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर, आरोपी जेल दाखिल
खरसिया। पुलिस चौकी जोबी अन्तर्गत कल दिनांक 22/05/2021 को ग्राम अगासमार में एक युवक अपने माता-पिता को शादी नहीं कर रहे हो कहकर घर में इस कदर डंडा, हाथ-मुक्का, लात से मारपीट किया कि उसकी मां घर पर ही दम तोड़ दी और पिता को ईलाज के लिये खरसिया अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है। जोबी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जहां जेल वारंट पर आरोपी को आज जेल दाखिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अगासमार निवासी गिरदाली धनवार ( 53 साल) और उसकी पत्नी बालो उर्फ बालमती धनवार (51 साल) के तीन बेटे और दो बेटी हैं। दोनों बेटी अपने-अपने ससुराल में रहती हैं। दोनों बड़े लडक़े की भी शादी हो चुकी है जो अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। छोटा बेटा दिलीप धनवार (उम्र 26 साल) अभी शादी नहीं हुई है माता-पिता के साथ रहता था। दिलीप अपने माता-पिता को आये दिन जल्दी शादी कराने की बात कहकर झगड़ा विवाद करता था। दिनांक 22.05.2021 को सुबह करीब 10:30 बजे भी शादी की बात को लेकर दिलीप अपनी मां बालो उर्फ बालमती को डंडा से मारपीट कर रहा था। जिसे उसकी भाभी सुकवारो बाई बीच बचाव की तो दिलीप उसकी भाभी को भी डंडा से मारपीट किया, आसपडोस के लोग भी बीच-बचाव करने आये तो उन्हें भी मारने के लिये दौडाया, मारपीट से उसकी मां बेहोश हो गई थी, जो कुछ देर बाद फौत हो गई। मां से मारपीट करने के बाद दिलीप अपने पिता गिरदाली धनवार के कमरे में गया और उसे भी डंडा और लात, घुसे से मारपीट किया। घटना के बाद घरवालों ने डायल 112 को कॉल कर बुलाये। डॉयल 112 आहत गिरदाली को खरसिया अस्पताल लेकर गई। घटना की रिपोर्ट आहत के बड़े बेटे भीखम धनवार द्वारा चौकी जोबी में दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर धारा 302, 307 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सिविल अस्पताल खरसिया में आहत गिरदाली धनवार भी फौत हो गया है जिस संबंध में थाना खरसिया में मर्ग कायम किया गया है। जोबी पुलिस द्वारा आरोपी दिलीप धनवार को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में छ्वरूस्नष्ट खरसिया के न्यायालय भेजा गया था, जहां आरोपी का गिरफ्तारी वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।
सारंगढ़ पुलिस नगर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कर रही कड़ाई, दर्ज किये जा रहे एफआईआर
सारंगढ़। पुलिस द्वारा नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन के अनुरूप थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक गौरीशंकर दुबे द्वारा थाने के विवेचकों को अपने-अपने बीट में उल्लंघन करने वालों पर सीधे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। प्रतिदिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जुर्माने की कार्यवाही कर समझाइश दी जा रही है बावजूद इसके लोग संक्रमण को नजर अंदाज किये जा रहे थे ,जिस पर आज प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव द्वारा पेट्रालिंग दौरान उनके बीट के 1- ग्राम घौठला छोटे स्थित ज्योति लाल पिता परदेसी निषाद उम्र 30 वर्ष के किराना दुकान 2- ग्राम धुता में तुलेश्वर निषाद पिता शोभाराम निषाद उम्र 41 वर्ष की किराना दुकान 3- ग्राम जसरा में पंचराम पिता छेदु निषाद उम्र 55 वर्ष की चाय नाश्ता के होटल 4- ग्राम जसरा में शुरज जनरल स्टोर्स के मालिक मन्नु चन्द्रा पिता गुहाराम चन्द्रा उम्र 33 वर्ष एवं 5- ग्राम जसरा में ही नारायण जनरल स्टोर्स के मालिक लक्ष्मी प्रसाद चन्द्रा पिता गनपत लाल चन्द्रा उम्र 40 वर्ष को सम्पूर्ण लॉकडाउन के दिन नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोलकर दुकान से लोगों को सामान बिक्री किया जा रहा था तथा एक होटल में लोगों को बिठाकर चाय नाश्ता कराया जा रहा था। इन पांचों व्यक्तियों पर थाना सारंगढ़ में धारा 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सारंगढ़ के साथ ही अन्य थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुलिस सीधे एफआईआर दर्ज कर रही है।
कोसीर। थाना कोसीर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपिस्दा-अ का वर्तमान सरपंच पुनीराम जाटवर द्वारा गांव का सफेद कुमार साहू उम्र 35 साल उसके पिता रामलाल साहू उम्र करीब 70 वर्ष की फावडे से सिर पर मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दिनांक 22-05-21 को दर्ज कराया है, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोसीर में अप.क्र. 98/2021 धारा 302 भादवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
रिपोर्टकर्ता बताया कि गांव के सफेद साहू की पत्नि राधिका घर आकर बताई कि इसका पति सफेद साहू को उसका ससुर घर का चावल बेचने की बात को लेकर डांट फटकार किया था जिसे लेकर दिनांक 22.05.2021 के रात्रि सफेद साहू गुस्से में आकर अपने पिता के सिर में फावडा से मारकर उसकी हत्या कर दिया। कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा की सूचना मिलने पर घटनास्थल जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।