नारायणपुर, 23 मई । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी द्वारा ओरछा और धनोरा थाना से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी ने सर्चिंग के दौरान ग्राम रायनार में दबिश देकर संदेही आरोपी केसा राम पोयाम पिता कुमा राम, आयतु पोयाम पिता हिड़मा, मानकू राम दुग्गा, गोमे पोयाम, दशमन पोयाम, पूरन पोयाम, बोलो मण्डावी, सुखराम पोयाम सभी नुलवट्टी जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार जनमिलिशिया सदस्य ओरछा पुलिस पार्टी को जान से मारने के लिए आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल होना तथा नक्सलियों के सहयोग करने में शामिल रहे हैं। धनोरा थाना में कार्यवाही उपरांत शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड़ पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
0-विधायक विकास उपाध्याय द्वारा किए जा रही सेवा को लोग हमेशा याद रखेंगे-डा. नागरकर
0-जब तक संक्रमण खत्म नहीं होगा लोगों की मदद करते रहूंगा-उपाध्याय
रायपुर, 23 मई । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय कोरोना काल में जरूरतमंद राजधानी के लोगों को मदद करते आ रहे हैं। इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भी निर्देशित किया गया कि संकट के इस समय में कांग्रेस के लोग बढ़ चढक़र जरूरतमंदों के लिए सहयोग करें। 21 मई राजीव गांधी के पुण्यतिथि दिवस के दिन से इस दिशा में और तेजी से लोगों को सहयोग किया जा रहा है, इसी क्रम में आज विधायक विकास उपाध्याय ने एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर के हांथों बड़े तादात में जरूरतमंदों को वितरित किए जाने वाले कोविड से संबंधित चीजों का शुभारंभ कर जरूरतमंद पीडि़त लोगों के गंतव्य तक रवाना किया। जाने माने चिकित्सक डॉ अजय बेहरा भी मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे।
विधायक विकास उपाध्याय ने इस मौके पर एम्स के डायरेक्टर डॉ. नागरकर एवं जाने माने चिकित्सक अजय बेहरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मौके पर उनकी उपस्थिति पूरे मानव समाज में यह संदेश पहुँचाना है कि भगवान के रूप में पीडि़तों के लिए ऐसे चिकित्सक उनके साथ खड़े हैं, जिन्हें आए संकट से डरने की जरूरत नहीं है। विकास उपाध्याय ने कहा, वे लगातार कोरोना काल के शुरूआती समय से ही लोगों को हर संभव मदद करते आ रहे हैं और जब तक इस संक्रमण का अंत नहीं हो जाता, तब तक लोगों के लिए समर्पित रहेंगे। ज्ञात हो कि विकास उपाध्याय अपने विधायकी कार्यकाल में लगभग पूरा समय कोरोना पीडि़त लोगों के लिए समर्पित कर दिया। इस बीच वे लाखों लोगों को किसी न किसी तरह से मदद करने का एक किर्तीमान स्थापित किया और इन्हीं उनकी कार्यप्रणाली के चलते लोगों के बीच अन्य राजनेताओं से हटकर एक नई छवि गढऩे स्थापित हुए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस के लोगों को निर्देशित किया है कि कोरोना काल में लोगों को मदद करने सेवा भाव का परिचय दें। वैसे तो विकास उपाध्याय इसे लेकर लगातार मदद करते आ रहे हैं, बावजूद इसी क्रम में आज विधायक विकास उपाध्याय ने एम्स के निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर की विशेष उपस्थिति में जरूरतमंदों के लिए 50 हजार मास्क के साथ-साथ मरीजों के लिए अलग से 5000 एन-95 के मास्क, 05 हजार भाप की मशीन तथा 300 ऑक्सिमिटर को वितरित करने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके घरों में पहुँचाने निर्देशित किए। विकास उपाध्याय ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के 101 मशीनों को भी जरूरतमंदों के जरूरत के हिसाब से उनके घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था की है। जो ऐसे मरीजों पर उपयोगी साबित होता है जो अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक होकर अपने घरों में आते हैं। इसके पूर्व भी 180 इन मशीनों को पीडि़तों के घर में लगवाया गया है।
शुभारंभ के इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित एम्स के डायरेक्टर डॉ. नागरकर एवं डॉ. अजय बेहरा ने डिस्प्ले किए गए कोविड से संबंधित चीजों का फीता काटरकर किया। डॉ. नागरकर ने कहा कि विधायक विकास उपाध्याय की सेवा भावना तारीफ-ए-काबिल है, जो पूरे समय जरूरतमंदों को सहायता पहुँचाने लगे रहते हैं। हजारों की संख्या में मरीजों को एम्स में उचित ईलाज करने लगातार सतत् मेरे सम्पर्क में रहे एवं हमारे द्वारा हर संभव उनकी जान को बचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने पत्रकारों को ब्लैक फंगस से लेकर कोविड को लेकर भविष्य में इसके क्या परिणाम होंगे को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा, कोरोना के प्रकरण कम हुए हैं, परन्तु अभी समाप्त नहीं हुआ है। जिस तरह से फेस-01 और फेस-02 से हम गुजर चुके हैं, ऐसे में जो अनुभव मिला है, निश्चित तौर पर भविष्य के किसी तीसरे फेस की संभावना से लड़ा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले की अपेक्षा प्रदेश में मेडिकल के संसाधन में बढ़ोतरी हुई है, जो किसी तरह की संक्रमण से लडऩे सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा, आज विधायक विकास उपाध्याय द्वारा जरूरतमंदों के लिए कोविड से संबंधित जिन चीजों को जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। निश्चित तौर पर यह आज की जरूरत है।
कोंड़ागाव, 23 मई । जिले के बयानार थाना के नक्सल प्रभावित गांव पेरमापाल में 23 जनवरी को हुई उपसरपंच बज्जाराम कोराम की हत्या में शामिल पांच आरोपियों कांचाय कोर्राम, बोदराय कोर्राम, गड़वाराम कोर्राम, धनाजी कोर्राम एवं पुनउराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि 23 जनवरी की रात में अज्ञात लोगों ने उपसरपंच बज्जाराम को उसके घर से बाहर निकालकर हत्या कर लाश फेंक दी थी। मृतक के पुत्र के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद थाना मर्दापाल और बयानार के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की जांच शुरू की गई। इस दौरान अधिकारियों ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कांचाय कोर्राम, बोदराय कोर्राम, गड़वाराम कोर्राम, धनाजी कोर्राम एवं पुनउराम इस मामले में शामिल हो सकते हैं। एसपी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद संदेहियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग पूछताछ में सभी ने हत्या करना स्वीकारते हुए बताया कि मृतक उपसरपंच बज्जाराम कोरार्म से पुराना जमीन विवाद था।
आरोपियों ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि जमीन लेने के लिए नक्सल सहयोगियों के साथ मिलकर योजना बनाई और बज्जाराम कोर्राम को उसके पेरमापाल स्थित निवास से 23 जनवरी की रात्रि लगभग साढ़े 07 बजे नकाब पहनकर पास के जंगल में ले गए। जहां सबसे पहले उसे डंडे से पीटा गया और बाद में रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना के सबूतों और गवाहों के आधार पर बयानार पुलिस द्वारा पांचों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
0-प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमत
रायपुर, 23 मई । पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का दौरा जारी है। जिसके चलते हर दिन पेट्रोल पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। आज हुई बढ़ोतरी के साथ अब प्रदेश में एक लीटर पेट्रोल के दाम 91 रुपए के पार हो गया।
प्रदेश में पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते पहली बार पेट्रोल के दाम 91 रुपए के पारा हो गया है। मई माह के पहले दिन एक लीटर पेट्रोल के दाम 88 रु 88 पैसे थी, लेकिन अब दामों में बढ़ोतरी होने से 91.31 रुपए हो गया है। बीते पांच माह में साढ़े आठ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
गौरतलब हो कि पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस महीने इसके दाम बढऩे शुरू हुए हैं। चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर पेट्रोल 2.21 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
0- महासमुंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
महासमुन्द, 23 मई । छत्तीशगढ़ के महासमुंद जिले में बेशकीमती काला हीरा की तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को बसना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 6 नग बेशकीमती हीरा की जप्त किया गया है जिसकी कीमत 5 लाख आंकी गई है । मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिल रही थी कि महासमुन्द, बसना, सरायपाली, सांकरा, भवरपुर, बलौदा क्षेत्र में भारी मात्रा में बहुमूल्य रत्न हीरा जैसे का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। पड़ोसी राज्य ओडिशा क्षेत्र से बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर महासमुन्द, बसना, सरायपाली, सांकरा में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना प्रभारियों व सायबर सेल महासमुन्द टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ओडि़सा क्षेत्र से होकर दो व्यक्ति बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे को लेकर मोटर सायकल से बसना आने वाले है कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये। पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम तथा थाना बसना पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका सोहन साहनी ज्वेलर्स दुकान बसना के पास पहुचे जहॉं 04 संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिन्हें पूछताछ के लिए रोकने पर वे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे मौके पर घेराबंदी करके पकडा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम दयानिधि दास कपसाखुटा, हितेश उर्फ भुनेश्वर भोई पुटका थाना जगदलपुर जिला बरगड, ओडिशा , शंकर मैहेर सल्डीही थाना सरायपाली और अंजुमन ताण्डी सांकरा का रहने वाला बताये। जिनसे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देते रहे। उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से बारिकी से पूछताछ करने एवं दयानिधि दास के पास रखे काला रंग का छोटा बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर झिल्ली में रखे छोटे-बडे टुकडे तीन नग बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा एवं छोटे-बडे टुकडे तीन नग बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा मिले। उक्त बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताये तथा दीगर राज्य ओडिशा जगदलपुर क्षेत्रों से बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य रत्न हीरा को लाकर महासमुन्द जिले के बसना क्षेत्र में ग्राहक की तलाश में आना बताये पूर्व में इस प्रकार हीरे का तस्करी करना बताये जिसके संबंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है महासमुन्द जिले लगातार हीरा व अन्य बहुमूल्य रत्न की तस्करी करने वालों पर लगातार कार्यवाही जा रही है। बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा पहली बार महासमुन्द पुलिस द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार का हीरा गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के पायलीखण्ड खदान एवं ओडिशा कुछ क्षेत्रों से उत्खनन किया जाता है जिसे चोरी कर लोगों द्वारा बेचा जाता है। जिसकी मुम्बई व सूरत के मार्केट में बहुत डिमॉड होती है और इसे तराशने के बाद इसकी कीमत और भी कई गुना कीमत बढ जाती है। आरोपी के विरुद्ध थाना बसना में धारा 102 के तहत् कार्यवाही की गई है।
0-ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से 26 मई को टकराएगा चक्रवाती तूफान
0-छत्तीसगढ़ में भी होगी बारिश
रायपुर, 23 मई । देश के पश्चिमी तट पर भयानक तबाही मचाकर लौटे ताऊ ते तूफान का असर खत्म भी नहीं हुआ कि पूर्वी तट पर यास नाम के ऐसे ही तूफान का खतरा खड़ा हो गया है। यह चक्रवाती तूफान 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल की जमीनी सीमा से टकराएगा। मौसम विज्ञानियों ने इसके छत्तीसगढ़ के मौसम पर किसी तरह असर की संभावना से फिलहाल इनकार किया है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, 22 मई को उत्तर अंडमान सागर और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है। इसके और अधिक प्रबल होकर 24 मई को एक चक्रवात के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। यहां से यह उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर 26 मई की सुबह तक पहुंचने की संभावना है बनी हुई है। मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, इस चक्रवाती तूफान का नाम यास रहेगा, जिसे ओमान ने दिया है। इस तूफान का असर छत्तीसगढ़ में होने की संभावना नहीं है।
ताऊ ते ने बिगाड़ा कई प्रदेशों का मौसम
बताया जा रहा है, ताऊ ते तूफान के प्रभाव से कई प्रदेशों में भारी बरसात दर्ज हुई है। सीधे प्रभाव में आए प्रदेशों के अलावा दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हुई है। दिल्ली में तो मई महीने की बारिश का 120 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है।
छत्तीसगढ़ में भी दो दिनों से बरसात
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दो दिनों से बरसात हो रही है। तेज हवाओं ने पेड़ उखाड़ दिए हैं। कच्चे घरों को भी नुकसान पहुंचा है। आसमानी बिजली गिरने से भी नुकसान हुआ है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह लोकल सिस्टम की बदौलत है। बीती रात सरगुजा, बिलासपुर संभागों, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, धमतरी और कांकेर जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न दाब के क्षेत्र, चक्रीय चक्रवाती घेरा और यूपी से पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और कोंकण तक बनी द्रोणिका के प्रभाव से हो रहा है।