छत्तीसगढ़

अवैध शराब परिवहन की दो कार्रवार्ई में 37 लीटर महुआ शराब जब्त
Posted Date : 25-May-2021 5:17:37 pm

अवैध शराब परिवहन की दो कार्रवार्ई में 37 लीटर महुआ शराब जब्त

शराब परिवहन में प्रयुक्त दो प्लेटिना मोटर सायकल सहित तीन आरोपी पकड़़ाए
पुसौर। थाना पुसौर इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव के नेतृत्व में पुसौर पुलिस अवैध महुआ शराब की सूचना पर लगातार कार्यवाही कर रही है। आज दिनांक 25/05/2021 को पुसौर पुलिस द्वारा महुआ शराब के अवैध परिवहन पर दो कार्यवाहियां की गई है, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 
जानकारी अनुसार पुसौर पुलिस द्वारा  मुखबिर सूचना पर आज सुबह करीब 8:00 बजे छिछोर उमरिया बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर छिछोर उमरिया बस्ती की ओर से बिना नम्बर प्लेटिना मोटर सायकल पर 30 लीटर क्षमता वाली जरकिन में आरोपी ताराचंद सारथी पिता तिलक राम सारथी उम्र 35 साल साकिन छिछोर उमरिया थाना पुसौर के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। 
वहीं दूसरी कार्यवाही में आरोपी 1- परमेश्वर यादव पिता भगतराम यादव उम्र 19 साल 2- रामचंद पाव  पिता रोहित पाव उम्र 24 साल गोहडीडिपा कोंड़ातराई जुटमील थाना कोतवाली रायगढ़ से 2-2 लीटर वाली 6 बोतलों में 12 लीटर महुआ शराब जप्ति किया गया है। आरोपियों द्वारा मोटर सायकल बजाज प्लेटिना सीजी 13-जी- 7593 में पुटकापुरी की ओर से शराब लेकर कोड़ातराई जा रहे थे जिन्हें बंजारी मंदिर के पास पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में सउनि इगेश्वर यादव तथा प्रधान आरक्षक उमाशंकर नायक, नरेन्द्र सिदार एवं हमराह आरक्षक की सक्रियता रही है।

ऑनलाईन वेज थाली के आर्डर पर हुई 49 हजार 500 की ठगी
Posted Date : 25-May-2021 5:17:24 pm

ऑनलाईन वेज थाली के आर्डर पर हुई 49 हजार 500 की ठगी

रायगढ़़। शिकायतकर्ता वैभव डिओडिया निवासी विकास नगर कोतरारोड़ थाना कोतवाली द्वारा  ऑनलाइन शिकायत पोर्टल सीपीग्राम्स में उसके साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाईल पर खाने का आर्डर लेकर 49,500 रूपये की धोखाधड़ी की गई है , शिकायत पत्र की जांच पर थाना कोतवाली में दिनांक 24/05/2021 को अज्ञात मोबाईल धारकों के विरुद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शिकायतकर्ता के आवेदन अनुसार इसके परिवारजन शोक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश गए हुए थे जहां उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के लिए वैभव डिकोडिया द्वारा रायगढ़ अपने घर पर नेट से उस जगह के रेस्टोरेंट को सर्च किया और सागरत्न नाम के लिंक पर जाकर उसमें दिये गये 03 मोबाईल नम्बरों पर बात किया। मोबाईल धारक उसे एक वेज थाली का 200 रुपए शुल्क बताया था। वैभव द्वारा अपने पेटीएम एप्स से खाने का ऑर्डर किया। जिसके बाद उसके खाते से 200 रुपए कटे उसके 2 मिनट के बाद ही उसके खाते से 49,500 रुपए और डेबिट होने का मैसेज आया उसने तुरंत उसी नम्बर पर कॉल किया जो अन्य दो नम्बरों से उसे बात कराये पर उसके रूपये वापस नहीं किये। तब वैभव डिकोडिया द्वारा इसकी शिकायत ऑनलाइन सीपीग्राम्स पोर्टल पर किया गया, सीपीग्राम्स पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पुलिस कार्यालय रायगढ़ के शिकायत सेल को प्राप्त हुई जो थाना कोतवाली को जांच के लिए भेजा गया। थाना कोतवाली में तीन मोबाईल नम्बर के धारकों के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्रवाई में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो चोर पकड़े गए
Posted Date : 25-May-2021 5:17:08 pm

जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्रवाई में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो चोर पकड़े गए

आरोपियों से चोरी की हुई 100 लीटर डीजल जब्त
रायगढ़। जूटमिल टीआई अमित शुक्ला के नेतृत्व में आज दिनांक 25.05.2021 को जूटमिल पुलिस द्वारा केलो नदी किनारे नगर निगम रायगढ़ के पाइप सीवर के काम में लगी गाडिय़ों से डीजल चोरी करने वाले दो युवकों को 100 लीटर चोरी की डीजल के साथ पकड़ा गया है।  आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 
जानकारी के अनुसार आज दिनाँक 25.5.2021 को ठेकेदार संजय पांडे ठेकेदार के द्वारा   लिखित आवेदन लेकर चौकी प्रभारी से मिला और बताया कि केलो नदी के किनारे नगर निगम रायगढ़ पाईप सीवर का काम कराया जा रहा है जहाँ से गाडिय़ों में उपयोग के लिए रखी डीजल को अज्ञात चोर चोरी कर ले जा रहा है। चौकी प्रभारी द्वारा चौकी की पेट्रोलिंग को अज्ञात आरोपियों का पता लगाने निर्देशित किए। महज 06 घंटो के भीतर ही डीजल चोर दो आरोपी अंकित निषाद पिता समारू निषाद उम्र 20 वर्ष एवं आरोपी शिवम राजपूत पवन सिंह दोनों निवासी जेलपारा जूटमिल के कब्जे से स्टाफ द्वारा चोरी गई 100 लीटर डीजल बरामद किया गया। 
घटना के संबंध में प्रार्थी संजय पांडे के रिपोर्ट पर चौकी जूटमिल में अपराध क्रमांक 487/2021 धारा 379 आईपीसी  का अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में टीआई अमित शुक्ला के हमराह प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी व आरक्षक बनारसी सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

यास चक्रवाती तूफान: रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली और 11 ट्रेनों को किया गया रद्द
Posted Date : 24-May-2021 5:28:02 pm

यास चक्रवाती तूफान: रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली और 11 ट्रेनों को किया गया रद्द

रायपुर, 24 मई । यास चक्रवाती तूफान के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली और 11 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग दिनों में रद्द करने का फैसला रेलवे प्रशासन ने लिया है। 
रेल मंडल के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन 11 गाडिय़ों को रद्द किया गया है उनमे क्रमश:  हावड़ा अहमदाबाद 25 व 26 मई को, अहमदाबाद- हावड़ा 25 & 29 मई, हावड़ा-मुम्बई 25 & 26 मई को, मुम्बई -हावड़ा 24 & 28 मई को, हावड़ा-पुणे 25 & 26 मई को, पुणे - हावड़ा 24 & 25 मई को, हावड़ा- ओखा- 25 मई को, ओखा- हावड़ा 30 मई को, हावड़ा-मुम्बई (गाड़ी न 02260)  26 मई को, मुम्बई -हावड़ा (गाड़ी न 02259) 25 मई को एवं एलटीटी कामाख्या 25 मई को रद्द किया गया है। 
इससे पूर्व रेलवे ने ईस्ट कोस्ट रेलवे यास चक्रवात की चेतावनी के कारण रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02038 अजमेर- पुरी 25 मई को अजमेर से रद्द एवं गाड़ी संख्या 02094 जोधपुर-पुरी 29 मई को जोधपुर से रद्द किया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 02037 पुरी अजमेर  24 मई 2021 को पुरी से, गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी -पुरी,  23 मई 2021 को एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) से, गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद -पुरी 23 एवं 24 मई 2021 को अहमदाबाद से, गाड़ी संख्या 02146 पुरी- एलटीटी 25 मई 2021 को पूरी, गाड़ी संख्या 02828 सूरत-पुरी 25 मई 2021 को पूरी से, गाड़ी संख्या 02843 पुरी अहमदाबाद 25 एवं 27 मई 2021 को पूरी से, गाड़ी संख्या 02038 अजमेर पुरी 25 मई 2021 को अजमेर से, गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर 26 मई 2021 को पूरी से एवं गाड़ी संख्या 08405 पुरी अहमदाबाद 26 मई 2021 को पूरी से रद्द किया गया है।
टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे
Posted Date : 24-May-2021 5:27:37 pm

टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे

0-राज्य सरकार के खिलाफ झूठे मुकदमा दर्ज करा गुण्डागर्दी करने का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन
रायपुर, 24 मई । टूलकिट (गुप्त दस्तावेज) के मामले में  भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमे करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेश मूणत, गौरीशंकर अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी आदि नेताओ ने राजधानी रायपुर के सिविल लाईन थाने के सामने धरना-प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे। इस दौरान सभी भाजपा नेताओ ने मास्क तो पहना रहा लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे। 
टूलकिट के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पात्रा के खिलाफ सिविल लाईन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर के बाद पुलिस ने दोनों नेताओ को अपना बयान देने के लिए नोटिस भी भेजा है। भाजपा नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद से प्रदेश की राजनीति में नया उबाल देखा जा रहा है। एक ओर जहां कोरोना की महामारी से प्रदेश जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा के बीच टूलकिट का मामला जोर पकडऩे से यहां की सियासत भी गरमाई हुई है। प्रदेश भाजपा नेताओ ने इस मामले में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कहने पर कांग्रेसियों द्वारा उनके खिलाफ झूठे मुकदमे थाने में दर्ज कराये जा रहे है। भाजपा नेताओ का यह भी कहना है कि भाजपा और पदाधिकारियों की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस षडय़ंत्र कर रही है।  इस मामले को लेकर भाजपा ने दो दिन पूर्व प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पदाधिकारियों द्वारा थाने में धरना-प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने का प्रयास किया था, वहीं आज प्रदेश के सभी थानों में पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ता भी गिरफ्तारी देने थाने पहुंच रहे है। इसी कड़ी आज राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेश मूणत, गौरीशंकर अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी आदि नेताओ ने राजधानी रायपुर के सिविल लाईन थाने के सामने धरना-प्रदर्शन करने के बाद गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे। इस दौरान सभी भाजपा नेताओ ने कोविड-19 को लेकर जारी गाईड लाइन का पालन करते हुए मास्क तो पहने रहे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे।
अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण छत्तीसगढ़ में भी हो सकती है बारिश
Posted Date : 24-May-2021 5:27:14 pm

अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण छत्तीसगढ़ में भी हो सकती है बारिश

0-बंगाल की खाड़ी में बना है कम दबाव का निशान
रायपुर, 24 मई ।  चक्रवात तूफान यास के चलते छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में आने वाले 12 घंटे के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का निशान बना हुआ है। अगले 12 घंटे के दौरान इसके उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढऩे की संभावना है। 22 मई और 26 मई को चक्रवात तूफान यास उड़ीसा की उत्तरी भाग, बंगाल  और बंगला देश के तट से टकराएगा। 
एनडीआरएफ की 22 टीमे तैनात-
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास के कारण उड़ीसा, पश्चिम बंगाल तथा झारखण्ड के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। जिसके मद्देजनर जानमाल की क्षति भी पहुंच सकती है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की टीम लोगों को बचाने के लिए अपने-अपने उपाय करने लगे है, जिसके  कारण एनडीआरएफ की 22 टीमे उड़ीसा के समुद्री तटीय जिलों के साथ पश्चिम बंगाल में तैनात है। 
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश-
छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिले उड़ीसा प्रांत के सीमा से लगे हुए हैं। महासमुंद और गरियाबंद जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही सरगुजा,बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है। 
गंभीर चक्रवात तूफान में बदल सकता है यास-
भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र भूवनेश्वर के वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 मई तक तूफान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। यह उत्तर पश्चिम की ओर बढऩा जारी रखेगा। 26 मई की सुबह पश्चिम बंगाल के आसपास उड़ीसा के तटों से टकाराएगा और शाम होते-होते उड़ीसा पश्चिम बंगाल और झारखंड को पार करेगा।