छत्तीसगढ़

 झीरम घाटी नक्सली हमला में शहीद नेताओं को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 25-May-2021 5:26:21 pm

झीरम घाटी नक्सली हमला में शहीद नेताओं को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 25 मई । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने झीरम घाटी नक्सली हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, विधायक चंद्रदेव राय, विधायक यू.डी. मिंज, विधायक गुलाब कमरो, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी, संचार विभाग सदस्य रमेश वल्र्यानी, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक, संचार विभाग के सदस्य सुशील आंनद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस सचिव शिव सिंह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, प्रवक्ता विकास तिवारी, दौलत रोहड़ा, प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार, मछुआ कांग्रेस अध्यक्ष एम.आर निषाद, रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा, प्रदेश कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिलीप षडंगी, प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष इम्तयाज हैदर, प्रदेश सलाम रिजवी, कमलनयन पटेल, सिद्धार्थ चंद्रा, साक्षी सिरमोर, राकेश धोतरे, दिलीप चौहान, पूनम पांडेय, चंद्रवती साहू, शीत वास्तव,  कुमार मेमन, रेहान खान, सुशील अग्रवाल, सतीश चौरसिया, अनिल मित्तल, भोला तिवारी, सुरेश यादव, सुरेश ठाकुर, कमलेश नथवानी, उषा वास, पुष्पराज बैस सहित प्रदेश सेवादल, प्रदेश महिला कांग्रेस, प्रदेश युवा कांग्रेस, प्रदेश एनएसयुआई, प्रदेश इंन्टुक, एवं समस्त मोर्चा, संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागो के कांग्रेसजन उपस्थित थे।

उड़ीसा से लापता हुई नाबालिग लडक़ी रायपुर स्टेशन में मिली
Posted Date : 25-May-2021 5:26:03 pm

उड़ीसा से लापता हुई नाबालिग लडक़ी रायपुर स्टेशन में मिली

0-लडक़ी को प्रेमजाल में फंसाकर एक युवक भगाकर पुणे ले जाने की तैयारी में था
0-रेलवे सुरक्षा बल ने लडक़ी को कांटा भाजी पुलिस के सुपुर्द किया
रायपुर, 25 मई । रायपुर रेलवे सुरक्षा बल ने आज उड़ीसा से लापता हुई एक नाबालिग लडक़ी को रायपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया। लडक़ी को एक युवक प्रेमजाल में फंसाकर उसे उड़ीसा से रायपुर और रायपुर से पुणे ले जाने की तैयारी में था। रेलवे सुरक्षा बल ने युवक और लडक़ी दोनों को कांटाभाजी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। 
इस संबंध में रेल मंडल के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ए.एन.सिन्हा, महानिरीक्षक, सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., बिलासपुर के निर्देशन एवं हरिश सिंह पपोला, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर एवं एम.के.तिवारी, सहायक सुरक्षा आयुक्त, रायपुर के कुशल मार्गदर्शन मे कोविड-19 स्पेशल ट्रेनो के संचालन एवं रेलवे परिक्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए 24 मई को रेलवे सुरक्षा बल, सी.आई.बी. रायपुर की टीम जिसमे इंस्पेक्टर, मधुबाला पात्र, उपनिरीक्षक, बी.आर.साहू, स.उ.नि., एल.के. यादव, प्रधान आरक्षक, पी.के.दुबे एवं आरक्षक, एन.के. महाना रायपुर स्टेशन मे गुप्त निगरानी एवं चेकिंग पर थे। इसी दौरान समय लगभग 10.25 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-01 में कैफेलाईट होटल के सामने एक लडक़े एवं नाबालिक लडक़ी को संदिग्द्ध अवस्था में पाया गया और उनसे पुछताछ किया गया। पुछताछ के दौरान लडक़े ने अपना नाम विक्रम केशरी पात्र उर्फ  तोफन पिता स्व. प्रदीप पात्र 24 वर्ष निवासी-बंगोमुंडा झंकारपाड़ा थाना-बंगोमुंडा जिला-बंलागीर (ओडिसा) बताया और आगे पूछने पर प्रेमप्रसंग में नाबालिक लडक़ी को भगाकर रायपुर से पुणे ले जाना बताया। उक्त जानकारी के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल टीम के द्वारा पुलिस थाना-कांटाभाजी के निरीक्षक, सत्यजीत कन्दंकेल से समन्वय किया गया, जिस पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस थाना-कांटाभाजी में इस संबंध में धारा 363 भा.द.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध है। सूचना प्राप्त होन पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हे लेने के लिए पुलिस थाना-कांटाभाजी से पुलिस टीम भेजी जा रही है, एवं उन्हे रेलवे सुरक्षा बल की कस्टडी में रोके जाने का अनुरोध किया। उनके अनुरोध पर नाबालिग लडक़ी को चाईल्ड लाईन रायपुर की सदस्या मधु बारले के संरक्षण में सुरक्षित रखा गया।  पुलिस थाना-कांटाभाजी की टीम सहायक उपनिरीक्षक, भागवत प्रसाद साईं, नेतृत्व में, महिला आरक्षक, मामी जेना एवं अन्य के साथ 24 मई को 21.30 बजे सीआईबी, रायपुर के कार्यालय में उपस्थित हुई और एफआईआर संबंधी जानकारी साझा की गई तथा आरोपी से पुछताछ कर नाबालिक की शिनाख्त की गई। आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही के पश्चात दोनो को चाईल्ड लाईन के सदस्य निषेध एक्का के उपस्थिति में सकुशल, पुलिस थाना-कांटाभाजी की टीम को सुपुर्द किया गया।
चेंबर आफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष के ठिकानों पर डीआरआई के टीम ने दी दबिश
Posted Date : 25-May-2021 5:25:30 pm

चेंबर आफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष के ठिकानों पर डीआरआई के टीम ने दी दबिश

दुर्ग, 25 मई । छत्तीशगढ़ के दुर्ग में सराफा व्यापारी और छत्तीशगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष  के यहा  डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस  की टीम ने दबिश दी है । 
मंगलवार को व्यवसायी प्रकाश सांखला के घर पर टीम ने सुबह लगभग 9 बजे सेंट्रल से आए 15 अधिकारियों की टीम सराफा कारोबारी से पूछताछ कर रही है। सुरक्षा के लिहाज से घर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। अचानक पड़े इस रेड के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों में हडक़ंप मच गया है। प्रकाश सांखला ज्वेलरी और बर्तन का कारोबार करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी के गोदाम और दुकान पर भी टीम जांच करने जाएगी।
रेवन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने एक महीने पहले राजनांदगांव शहर के नंदई स्थित जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में छापेमार कार्रवाई की थी। जांच टीम ने मोहनी ज्वेलर्स में 5 हजार किलो चांदी, साढ़े 4 किलो सोना सहित 32 लाख नगद बरामद किया था। रायपुर से आई रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने सोना चांदी से जुड़ी तस्करी को लेकर यह सबसे बड़ी कार्रवाई थी। लगातार दो दिनों से चली छापामार कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने बरामद सामान की पुष्टि की थी। 
राजनांदगांव के ज्वेलर्स के यहां से 5 हजार किलो चांदी, 4.5 किलो सोना सहित 32 लाख रुपए नगद बरामद किया गया था। रेवन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ सीजी जीएसटी व सेंट्रल एक्साइज की टीम भी रायपुर से पूछताछ के लिए आई थी।

अश्लील फोटो डालकर युवती से ब्लैकमेल करने वाला जवान गिरफ्तार
Posted Date : 25-May-2021 5:25:07 pm

अश्लील फोटो डालकर युवती से ब्लैकमेल करने वाला जवान गिरफ्तार

जशपुर, 25 मई । छत्तीशगढ़ के जशपुर जिले की कांसाबेल पुलिस ने सीएएफ जवान को गिरफ्तार किया गया है। जवान सरगुजा सीतापुर के डांग बड़ा गाँव का रहने वाला है। कसाबेल थाना क्षेत्र की एक युवती ने सोमबार को कसाबेल थाने में युवती ने जवान के विरुद्ध अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। पूलिस ने बताया कि 6 साल पहले दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन डेढ़ साल पहले युवती की शादी हो गयी तो जवान उसे ब्लैक मेल करने लगा ।आखिर में तंग आकर युवती ने कसाबेल थाने में शिकायत कर दी।

राजधानी में आज से पूरी तरह खुलेंगे 11 चिन्हांकित बाजार
Posted Date : 25-May-2021 5:24:32 pm

राजधानी में आज से पूरी तरह खुलेंगे 11 चिन्हांकित बाजार

रायपुर, 25 मई । राजधानी रायपुर में मंगलवार 25 मई से पूरी छूट के साथ चिन्हांकित 11 बाज़ारों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। 31 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने के बाद 17 मई से राजधानी में बाज़ारों को अनलॉक करने की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। इस बीच जिला प्रशासन ने 11 बाज़ारों को चिन्हांकित कर सम-विषम(ऑड-ईवन) या लेफ्ट-राइट नियम लागू किए थे, जिसे अब हटाते हुए दोनों ओर की दुकानों को खुलने की अनुमति रायपुर कलेक्टर ने ज़ारी कर दी है।
ये हैं वो 11 बाजार जो आज से खुले है :-
1. गोल बाजार
2. मालवीय रोड
3. रवि भवन
4. बंजारी मार्केट
5. लाल गंगा कॉम्प्लेक्स
6. जयराम कॉम्प्लेक्स
7. सदर बाजार
8. पंडरी कपड़ा बाजार ( सभी 5)
9. बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर
10.एमजी रोड
11.गुढियारी बाजार
इन 11 बाजारों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हांकित किया गया था जहां पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता देख अब प्रशासन ने निर्णय लिया है कि शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से दोनों ओर की दुकानें खोली जा सकती है।

यास चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी, 27 मई को जिले में पहुंचने की संभावना
Posted Date : 25-May-2021 5:21:08 pm

यास चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी, 27 मई को जिले में पहुंचने की संभावना

कलेक्टर श्री सिंह ने राहत एवं बचाव की तैयारियों के दिये निर्देश
रायगढ़, 25 मई 2021/ यास चक्रवाती तूफान पूर्वाेत्तर राज्यों में 26 मई 2021 को खाड़ी में टकराने की संभावना है जिसके फलस्वरूप 27 मई 2021 को तूफान के जिले में पहुंचने तथा तेज हवायें, वर्षा, बिजली चमकने की संभावना है। ऐसी स्थिति में जनहानि, पशुहानि, फसल क्षति, मकान क्षति आदि क्षति होना संभावित है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने तूफान के प्रभाव को देखते हुये विकास खण्ड स्तर पर राहत एवं बचाव टीम का गठन कर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये है। जिससे चक्रवाती तूफान से होने वाली क्षति को रोका जा सके।