आज के मुख्य समाचार

मोदी ने दी देशवासियों को धनतेरस की बधाई
Posted Date : 13-Nov-2020 12:33:36 pm

मोदी ने दी देशवासियों को धनतेरस की बधाई

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को धनतेरस की बधाई देते हुए भगवान धन्वंतरि से हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा,  धनतेरस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं। 

केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की बधाई
Posted Date : 13-Nov-2020 12:33:06 pm

केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की बधाई

नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया,  सुख-समृद्धि एवं धन-धान्य के पावन पर्व धनतेरस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी का जीवन खुशियों से भरा रहे, सभी स्वस्थ रहें ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। उन्होंने कहा धनतेरस दीपावली से एक दिन पहले मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोरोना वायरस (कोविड-19) मामलों में वृद्धि के कारण उपजे स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है।राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को इस जानलेवा वायरस के कारण सबसे अधिक 104 मरीजों की मौत हुई है।

पूछताछ के लिए एनसीबी समक्ष पेश हुए अर्जुन रामपाल
Posted Date : 13-Nov-2020 12:32:16 pm

पूछताछ के लिए एनसीबी समक्ष पेश हुए अर्जुन रामपाल

ड्रग्स कनेक्शन मामला
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत के बाद जिस तरह से बॉलीवुड में ड्रग्स के कनेक्शन सामने आए इसी के चलते ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड सितारों पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग से जुड़े मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टेल को गिरफ्तार किया है। वहीं, एनसीबी ने आज अर्जुन रामपाल को तलब किया है, जिसके लिए वह मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं।
अभिनेता अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स बॉलीवुड में कथित रूप से नशीले पदार्थों के इस्तेमाल संबंधी मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को दूसरे दिन भी यहां स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुई थीं। वहीं अभिनेता रामपाल को ब्यूरो ने आज यानी शुक्रवार को तलब किया। एनसीबी ने इससे पहले सोमवार को अभिनेता के आवास पर छापेमारी के बाद रामपाल और डेमेट्रिएड्स को तलब किया था। जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट को जब्त किया था और अभिनेता के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी।
इससे पहले अर्जुन रामपाल के घर पर छापे से एक दिन पहले एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को उपनगरीय जुहू में उनके आवास पर कथित तौर पर गांजा पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने, एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को एक ड्रग्स मामले में पास के पुणे जिले के लोनावाला स्थित एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े व्हाट्सएप चैट के आधार पर बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच शुरू की। केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले राजपूत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, दिवंगत फिल्म स्टार के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस) एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

मोदी ने आंग सान सू की और एनएलडी को जीत की दी बधाई
Posted Date : 13-Nov-2020 12:31:42 pm

मोदी ने आंग सान सू की और एनएलडी को जीत की दी बधाई

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार के चुनावों में जीत के लिए सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) और आंग सान सू की को बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, चुनाव में जीत के लिए आंग सान सू की और एनएलडी को बधाई। सफल आम चुनाव म्यांमार में जारी लोकतांत्रिक हस्तांतरण की प्रक्रिया की सफलता की ओर एक और कदम है। दोनों देशों के बीच मित्रता के पारंपरिक संबंध को और मजबूत बनाने के लिए मैं आपके साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए पांच जजों का चयन
Posted Date : 13-Nov-2020 12:31:02 pm

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए पांच जजों का चयन

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के लिए पांच न्यायाधीशों का चुनाव कर इनकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने गुरुवार को न्यायाधीशों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह जानकारी दी। इन न्यायाधीशों का कार्यकाल नौ वर्षों का होगा और यह छह फरवरी 2021 से शुरू होगा।
आईसीजे के लिए चुने गए न्यायाधीशों में यूजी इवासावा (जापान), जॉर्ज नोल्टे (जर्मनी), जूलिया सेबूटिंडे (युगांडा), पीटर टोमका (स्लोवाकिया) और शू हानकिन (चीन) शामिल हैं। इन सभी न्यायाधीशों ने महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में ही बहुमत प्राप्त किया। आईसीजे का काम संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच कानूनी विवादों का निपटारा करना होता है। इसमें कुल 15 न्यायाधीश होते हैं जिनका चुनाव नौ वर्षों के कार्यकाल के लिए महासभा और सुुरक्षा परिषद की ओर से किया जाता है।

मिस्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सात शांति सैनिकों की मौत
Posted Date : 13-Nov-2020 12:30:14 pm

मिस्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सात शांति सैनिकों की मौत

काहिरा। मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें अमेरिका, फ्रांस और चेक गणराज्य के सात शांति सैनिकों की मौत हो गयी। बहुराष्ट्रीय सुरक्षाबल एवं पर्यवेक्षक दल (एमएफओ) ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
एमएफओ ने वक्तव्य में कहा,  नियमित प्रशिक्षण के दौरान 12 नवंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हमारे सात शांति सैनिकों की मौत से हम बेहद दुखी हैं। इन सैनिकों का संबंध तीन देशों से था। मारे गए शांति सैनिकों में पांच अमेरिका, एक फ्रांस और एक चेक गणराज्य का था।
इस दुर्घटना में एक शांति सैनिक को सुरक्षित बचा लिया गया। यह दुर्घटना मिस्र के शर्म-अल-शेख इलाके में हेलीकॉप्टर की नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई।
वक्तव्य के मुताबिक इस दुर्घटना के पीछे तकनीकी कारणों को जिम्मेदार बताया जा रहा है जिसकी जांच की जायेगी। मिस्र और इजरायल के अधिकारी राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि मिस्र और इजरायल के बीच 1978 में हुए शांति समझौते की निगरानी करने के लिए 13 देशों के एक हजार से अधिक शांति सैनिक मिस्र में तैनात हैं।