खेल-खिलाड़ी

19-Dec-2020 11:27:01 am
Posted Date

भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत दूसरी पारी में बेहद खस्ता हो गई है। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत के साथ ही भारत लगातार अंतराल में विकेट गंवा रहा है। भारतीय टीम अपने शुरुआती छह बल्लेबाजो्ं को महज 19 रन के स्कोर पर खो चुकी है। टेस्ट क्रिकेट में भारत का यह अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस अबतक चार विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टीम के इस खराब प्रदर्शन पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भड़क उठे हैं। सहवाग ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि-19-6,टेस्ट क्रिकेट में छह विकेट गंवाने के बाद भारत का सबसे कम स्कोर। सरेंडर कर दिए बिल्कुल यार। पर थोड़ी उम्मीद अभी भी करनी चाहिए, क्या पता, कुछ जादू हो जाए। बता दें कि तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारत ने सबसे पहले अपने नाइन वॉचमैन जसप्रीत बुमराह (2) का विकेट गंवाया, जिनको पैट कमिंस ने चलता किया, इसके बाद कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा (0) और अजिंक्य रहाणे (0) को भी सेट होने का कोई मौका नहीं दिया। वहीं, दूसरे छोर से जोश हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल (9) को चलता किया, जबकि पैट कमिंस ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (4) को भी सस्ते में पवेलियन भेजा।  भारत की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 19 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवाए हैं। इससे पहले साल 1996 में साउथ अफ ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने 25 रन के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवाए थे। भारत की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। रविचंद्रन अश्विन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने विकेट अपने नाम की थी,जबिक उमेश यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए थे।

Share On WhatsApp