खेल-खिलाड़ी

13-Dec-2020 11:43:49 am
Posted Date

जॉर्डन सिल्क ने की हैरतअंगेज फील्डिंग, हवा में उड़कर रोका छक्का

नई दिल्ली।  बिग बैश लीग  के 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही मैच में शानदार फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. हॉबर्ट हेरीकेन्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने सामने थी. हेरीकेन्स के कॉलिन इंग्राम  बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने शानदार शॉट खेला. हालांकि सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी जॉर्डन सिल्क  ने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के लिए रन बचाए. सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी जॉर्डन सिल्क  ने इंग्राम का छक्का रोकने के लिए जिस तरह फील्डिंग की उसे देखकर सब हैरान रह गए. दरअसल उन्होंने बाउंड्री पर छंलाग लगाई और फिर हवा में ही रहकर गेंद को मैदान में फेंक दिया. जॉर्डन को ऐसा हवा में उड़कर रन बचाने के लिए लोग उन्हें सुपरमैन बुला रहे हैं. जॉर्डन सिल्क की फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी जॉर्डन  के इस कमाल को देखकर उनके मुरीद हो गए हैं.
गिलक्रिस्ट ने कहा है कि, 'सिल्क सुपरमैन की तरह हवा में उड़ा और उसने टीम के लिए चार महत्वपूर्ण रन बचाएÓ.
इतना ही नहीं जॉर्डन सिल्क पहले भी फील्डिंग में ऐसा कमाल कर चुके हैं और दुनिया के महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने उनकी फील्डिंग की जमकर तारीफ की थी.

Share On WhatsApp