खेल-खिलाड़ी

03-Dec-2020 12:21:47 pm
Posted Date

कोरोना वैक्सिन पर ट्वीट कर फंसे क्रिकेटर हरभजनसिंह

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के मामले एक करोड़ के करीब पहुंच गए हैं। 95 लाख से ज्यादा लोग अबतक इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब कोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए वैक्सीन की उम्मीद बढऩे लगी है। दुनियाभर में एक आस जगी है कि जल्द ही इस बीमारी से लडऩे का एक कारगर हथियार हमारे पास होगा। इस बीच भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद वह ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। भज्जी ने ट्वीट किया, फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की ऐक्सूरेसी- 94 प्रतिशत, मोडेर्ना वैक्सीन- 94.5 प्रतिशत, ऑक्सफर्ड वैक्सीन- 90 प्रतिशत....भारतीयों की रिकवरी रेट (बिना वैक्सीन)- 93.6 प्रतिशत...क्या भारतीयों को वाकई वैक्सीन की जरूरत है। भज्जी के ट्वीट के बाद यूजर्स उनपर भड़क गए हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर ने ट्वीट करते हुए वैक्सीन की कारगर क्षमता बताते हुए पूछा है कि क्या वास्तव में हमें कोरोना वैक्सीन की जरूरत भी है? उन्होंने लिखा है, फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की ऐक्सूरेसी- 94 त्न मोडेर्ना वैक्सीन- 94.5त्न ऑक्सफर्ड वैक्सीन- 90त्नभारत में रिकवरी दर (बिना वैक्सीन)- 93.6त्न क्या हमें वास्तव में वैक्सीन की जरूरत भी है? हरभजन के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने उनपर तंज कसते हुए जवाब दिया है, जब भारतीय बल्लेबाज 350 रन चेज कर सकते हैं तो फिर हमें स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की क्यों जरूरत पड़ती है, पार्ट टाइम गेंदबाज से भी काम चल सकता है, जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहा होता है तो हम पैड क्यों लगाते हैं, हमारी हड्डियां इतनी मजबूत होती तो हैं।

Share On WhatsApp