खेल-खिलाड़ी

15-Jul-2017 5:38:12 pm
Posted Date

एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने की अच्छी शुरुआत

भुवनेश्वर,(आरएनएस)। भारत ने गुरुवार को 22वीं एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत की है। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के मोहम्मद अनस, राजीव अरोकिया और एमोज जैकब ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इन तीनों खिलाडिय़ों ने अपनी-अपनी हीट में अच्छा प्रदर्शन किया।
अनस ने हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया। अरोकिया ने शुरू से बढ़त ले ली और इसे अंत तक कायम रखा। इसके अलावा जैकब को अपनी हीट में विजेता बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वह 3 धावकों से पीछे थे लेकिन अंत में उन्होंने दमदार वापसी की और विजेता बने। हीट 4 में ओमान के अहमद मुबारक विजेता बने। पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में अजय कुमार सरोज ने हीट-1 में और सिद्धार्थ अधिकारी ने हीट-2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वॉलीफाई किया। महिलाओं की 1500 मीटर स्पर्धा में चित्रा पीयू ने हीट-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया। वहीं मोनिका चौधरी हीट-1 में चौथे स्थान पर रहीं।

 

Share On WhatsApp