राजधानी

11-Feb-2019 12:37:37 pm
Posted Date

सुरक्षा सप्ताह का समापन न्यू सर्किट हाउस में संपन्न

रायपुर, 11 फरवरी । 30 वॉं सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन न्यू सर्किट हाउस के कांफ्रेस हॉल सिविल लाईन में श्रीमती नीतु कमल, पुलिस अधीक्षक रायपुर के आतिथ्य में संपन्न हुआ । समापन समारोह में रेणुका श्रीवास्तव अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, मणीशंकर चंद्रा उप पुलिस अधीक्षक लाईन एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष सिंधानियॉ एवं टीम, सुरक्षित भव: फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप धुप्पड़ एवं टीम, हेल्प्ंिाग हैण्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय एवं टीम, मारूति सुजुकी ड्रायविंग स्कूल के संचालक प्रसाद मेहेर, शासकीय आईटीआई माना के प्राचार्य तथा आदर्श विद्या मंदिर, प्रो0 जे0एन0 पांडे स्कूल, बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर, विवेकानंद विद्यापीठ कोटा एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल डुंडा के शिक्षक व छात्र-छात्राएॅ, यातायात में नि:शुल्क सेवा प्रदाय करने वाले ट्राफिक वार्डन व नागरिकों व पुलिस को सहयोग करने वाले आटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ आटो चालक गण उपस्थित थे। 
30 वॉ सडक़ सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी लोगों तक पहुॅचाने के लिए सडक़ सुरक्षा सप्ताह दिनांक 04.02.2019 से 10.02.2019 तक आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह पर हम सभी एकत्रित हुए है। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदाय करने के लिए रायपुर पुलिस के अतिरिक्त रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन, परिवहन विभाग, आईटीआई माना, मारूति ड्राईविंग स्कूल, स्काई आटोमोबाईल, ब्लू लाईन टीएमटी, सुरक्षित भव: फाउण्डेसन, हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेसन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, एड एजेंसिंयो, ट्राली होर्डिग्स, सिनेमाघरों/मल्टी प्लैक्सों में हेलमेट एड विज्ञापन, शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं,  एलईडी विज्ञापन, रेडियो चैनल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रिॉनिक मिडिया सभी का सहयोग प्राप्त हुआ जिन्हे धन्यवाद देते हुए कहा गया कि सडक़ सुरक्षा एक सतत् प्रक्रिया है इसे 07 दिन चलाकर समाप्त किया जाना उचित नही है जिस प्रकार सहयोग और साथ सभी संस्थाओं का सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान मिला, उसी प्रकार हमेशा आप लोगों का सहयोग प्राप्त होगा तभी शहर में यातायात का अनुशासन स्थापित करने और सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने में पुलिस को सफलता मिल सकती है।  
समापन समारोह पर सभी सहयोगी संस्थाओ, गैर सरकारी संस्था, पुलिस के सहयोगी आटो चालकों, ट्राफिक वार्डन एवं रंगोली, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा सडक़ सुरक्षा सप्ताह के जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस के अधिकारी व जवान को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। 
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस परेड ग्राउंड में शैक्षणिक संस्थानों के बसों का मैकनिकल जांच/दस्तावेज की जांच, छ0ग0 राजपत्र में स्कूल बसों के लिए दिए गये निर्देशों की जांच तथा चालक एवं परिचालकों का नि: शुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 23 शैक्षणिक संस्थान  एमजीएम स्कूल-07, रेयान इंटरनेशनल-23, एनएचगोयल स्कूल-22, केपीएस स्कूल-50, डीपीएस-46, मदर्स प्राईड-07, इंडसवल्र्ड स्कूल-04, केम्पियन स्कूल-04, संतज्ञानेश्वर स्कूल-01, होली क्रास बैरनबाजार-03, आईटीएम यूनिवर्सिटी के -08, बीआईटी कालेज के 05, बीएसएस प्रणवानंद अकादमी-08, एमएमसिटी कालेज-03, माता सुंदरी स्कूल-01, कलिंगा यूनिवर्सिटी से-16, हिदायतुल्ला कालेज-02, द्रोणाचार्य स्कूल-05, प्ले होम हाईट्स सड्डू-04, ब्राईटन-15, दिशा कालेज-03, सेंट्रल कालेज -01, गुजराती स्कूल-01, कुल 239 बसें शामिल हुई। उक्त शामिल शैक्षणिक संस्थानों के बसों में शैक्षणिक संस्थान मदर्स प्राइड-02, केपीएस-07, हिदायतुल्ला-01, दिशा कालेज-03, प्लेहोम हाईट्स-03, बीएसएसप्रणवानंद-01 बस,  कुल  17 स्कूल बसों में दस्तावेजी खामी (लायसेंस व पीयूसी) व मैकनिकल खामियों (हेडलाईट व रिफ्लेक्टर) के कारण कार्यवाही कर 15200=00 रूपये समन शुल्क परिवहन विभाग द्वारा किया गया। 
अपील:- आम नागरिकों से अपील है अपने एवं अपनों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। 

Share On WhatsApp