राजनीति

01-Mar-2019 12:42:43 pm
Posted Date

शीला दीक्षित ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

0-आप से गठबंधन पर बातचीत की चर्चा!  
नईदिल्ली ,01 मार्च । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन स्थित अपने आवास पर एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में सभी कार्यकारी अध्यक्ष के मौजूद रहने की चर्चा है. सूत्रों की मानें तो चर्चा ये भी है कि इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी (आप) से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन पर बातचीत हो सकती है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठंबधन की चर्चा एक बार फिर जोर पकडऩे लगी है. सूत्रों की मानें तो आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बीच दरवाजे अभी खुले हुए हैं.
अब भी दोनों पार्टियों के बीच बातचीत का दौर जारी है. कहा जा रहा है कि आप से गठबंधन के फैसले को लेकर ही ये मीटिंग बुलाई गई है. हालांकि, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं, यह बैठक के बाद ही तय होगा.
ये बात अलग है कि शीला दीक्षित एक बार पहले कह चुकी हैं कि वह दिल्ली में गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. हारुन यूसुफ, राजेश और देवेंद्र यादव दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और पीसी चाको प्रभारी हैं.

Share On WhatsApp