छत्तीसगढ़

05-Aug-2022 4:01:31 am
Posted Date

मोहर्रम को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई शांति समिति की बैठक

रायगढ़।  मुहर्रम को लेकर दिनांक 04.08.2022 को पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे। सीएसपी ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की लोगों से अपील की। सीएसपी बताये कि पर्व पर निकलने वाले ताजिया को लेकर मार्ग एवं चिन्हित पाइंट पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई किया जावेगा। बैठक में तहसीलदार रायगढ़ एन.के.सिन्हा ने कहा कि मोहर्रम जुलूस निकालने के लिए अनिवार्य रूप से अनुमति लेंवे। बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक किरण गुप्ता, थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, चौकी जूटमिल के उप निरीक्षक आर.एस. नेताम, डीएसबी प्रभारी डी.पी. साहू के साथ जन प्रतिनिधिगण एवं मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्ति जिनमें शेख सलीम नियारिया पूर्व सभापति/पार्षद, सपना सुधार पार्षद वार्ड नंबर 53, बुधवार सिंह अगरिया सरपंच चिरईपानी, मोनू अली, अब्दुल कयूम प्रेम नगर, मुसरत खान तुर्कापारा, सैयद साबिद पैलेस रोड मधुबनपारा, मोहम्मद सिराज मोमिनपुरा बाघ तालाब, राजू खान सचिव जिला कांग्रेस, अजहर हुसैन इंदिरानगर, अल्ताफ खान चांदनी चौक, शेर खान इंदिरानगर मोहम्मद अख्तर जामगांव, हामिद अली, रंजू कुमार संजय पार्षद प्रतिनिधि, मोहम्मद फिरोज, मुबास्सिर हुसैन, मोहम्मद आवेश, फराज खान, समीर खान, जाकिर अली, शोद राव खान, जफर अंसारी, सनी मनिहार, हेमलाल चौहान खैरपुर, लाला ठाकुर भगवानपुर, भूपेश ठाकुर भगवानपुर,  रेहान वारसी चांदनी चौक, घनश्याम कोरवा मंगलूडिपा, सैयद इसस्वार हुसैन, सियासी सैन, दिलबर खान, चिंटू, मोहम्मद अशरफ खान आदि उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp