छत्तीसगढ़

05-Aug-2022 4:01:10 am
Posted Date

तमनार राइनो में शिशु ने लिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

रायगढ़। दिनांक 04/08/2022 के भोर करीब 3:34 बजे डायल 112 कमान कंट्रोल रूम रायपुर को कॉल कर कॉलर महिला बताई की उसके पड़ोस में रहने वाली महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है जिसे अस्पताल ले जाने के लिए उनके पास स्वयं कोई साधन नहीं है, आसपास पता किए किंतु रात्रि किसी प्रकार मदद नहीं मिलने पर डायल 112 से मदद की आस लगाकर कॉल किए हैं। कमांड कंट्रोल द्वारा तमनार राइनो को मेडिकल इवेंट देकर ग्राम पुरी थाना घरघोड़ा पहुंचने निर्देशित किया गया। रात्रि ड्यूटी पर कार्यरत आरक्षक दीप रोशन एक्का और ERV वाहन चालक दिनेश सारथी कॉलर से संपर्क कर जानकारी लिये पीड़िता की स्थिति को समझते हुए राइनो स्टाफ संवेदनशील दिखाते हुए मेन रोड में जाम में फंसने के बजाय गांव बस्ती सड़क से ग्राम पुरी पहुंचे। जहां गर्भवती महिला देवमती मांझी पति चमरा मांझी उम्र 22 वर्ष उसके पति तथा परिवार की महिला और गांव की मितानिन को ERV में बिठाकर तत्काल सीएचसी घरघोड़ा के लिए रवाना हुए रास्ते में ग्राम घरघोड़ी के नजदीक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा असहनीय होने पर वाहन को रास्ते में रोककर आरक्षक दीप रोशन व वाहन चालक वाहन से नीचे उतरे दोनों महिलाओं द्वारा देवमती का सुरक्षित प्रसव ERV वाहन में ही कराया गया जिसके बाद बिना समय बिताए तत्काल जच्चा बच्चा को लेकर राइनो वाहन CHC घरघोड़ा पहुंची, उपस्थित नर्स दोनों का जांच किये दोनों स्वस्थ हैं। देर रात्रि राइनो स्टाफ के कार्य के प्रति निष्ठा को देखते हुए प्रसूता और उसके परिवारवाले से उन्हें साधुवाद दिया गया है।

 

Share On WhatsApp