छत्तीसगढ़

19-Dec-2020 2:45:02 pm
Posted Date

न्यायालय के प्रतिबंध के बावजूद धोखाधड़ी कर जमीन का किए सौदा, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

 न्याय साक्षी/रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.12.2020 के दोपहर धोखाधड़ी मामले के आरोपी एक महिला व दो पुरुष को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों द्वारा न्यायालय द्वारा विक्रय पर प्रतिबंध लगाये गये भूमि को बेचने कूटरचित तरिके से दस्तावेज तैयार कर बेचने का प्रयास किये थे और क्रेता से करीब रू. 9,00,000 प्राप्त कर चुके थे। 
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता सरोज डनसेना निवासी बेलादला , रायगढ़ अक्टूबर 2014 में कृष्णा साहू, निवासी-देवांगन पारा समलाई मंदिर के पास व उसका मित्र एक जमीन को बेचना चाह रहे थे। उक्त जमीन का बी -1, खसरा एवं ऋण पुस्तिका कि छायाप्रति सरोज को दिखाये। जमीन पसंद आने पर बेलादुला स्थित हेमबाई के घर में जमीन का सौदा 25,00,000/- (पच्चीस लाख रु.) में तय किया गया। सरोज डनसेना एक लाख  नगद एडवांस में हेमबाई साहू को दिया और  कृष्णा साहू को उसके घर निर्माण के लिये निर्माण सामग्री (गोलू ट्रेडर्स ,छातामुडा , रायगढ ) से दिलाया। दिनाक -12/10/2014 को 2,00,000/- (दो लाख रु. ) नगद देते हुए, विक्रय इकरारनामा तैयार किया गया। घर खर्च एवं रजिस्ट्री हेतु दस्तावेज बनवाने के नाम से सरोज नवम्बर 2014 को विक्रेता हेमबाई एवं कृष्णा साहू को 5 लाख रूपये दिया। वे जल्द से जल्द बिक्री नकल तैयार करवाने का सांत्वना दिये। बाद में सरोज को जानकारी हुआ कि हेमबाई कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का कुछ हिस्सा बेच चुकी है, जिसका अपराध दर्ज है और उक्त जमीन का रजिस्ट्री बेन है, और न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। पूर्व में शिकायत होने पर ी हेमबाई, कृष्णा साहू , सम्भु साव (कृष्णा साहू का जीजा ) को चक्रधरनगर थाना बुलाया गया, जहां इन्होंने जमानत के तौर पर दो चेक सरोज डनसेना को दिये। सरोज डनसेना द्वारा रूपये लौटाने की बात कहने पर टाल मटोल करते रहे और उसका पैसा नहीं लौटाये। सरोज डनसेना द्वारा दिये गये शिकायत जांच पर दिनांक 03.11.2020 को आरेपिया हेमबाई, कृष्णा साहू , सम्भु साव के विरूद्ध अप.क्र. 313/2020 धारा 420,34 आईपीसी दर्ज कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपियों 1- हेमबाई साहु पति स्वर्गीय लक्ष्मण साहू उम्र 60 वर्ष निवासी बेलादुला खर्राघाट चक्रधरनगर 2- गोलू उर्फ कृष्णा साहू पिता विनोद साहू उम्र 30 वर्ष नयागंज समलेश्वरी मंदिर रायगढ़ 3- शंभू प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय दुर्योधन साव उम्र 39 वर्ष निवासी पडिग़ांव थाना पुसौर को आज दिनांक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

Share On WhatsApp