छत्तीसगढ़

17-Oct-2020 3:17:16 pm
Posted Date

68 दिवसीय नवकार महामंत्र जाप अनुष्ठान का समापन आज

 नवकार महामंत्र महापूजन के साथ विधिपूर्वक होगा मंगल कलश व अखंड दीपक का उत्थापन
रायपुर।  नाकोड़ा जैन भवन, भैरव सोसायटी में परम पूज्य साध्वीवर्या चंदनबालाजी महाराज साहब के आह्वान पर कोरोना महामारी के विषमकाल में विश्वशांति व सुख-समृद्धि के लिए साधनामय स्वर्णिम चातुर्मास के अंतर्गत हजारों श्रद्धालुओं ने लगभग दस करोड़ से अधिक  नवकार महामंत्र का 68 दिवसीय जाप श्रद्धा-भक्ति के साथ सम्पन्न किया। इस महानुष्ठान के समापन का अवसर रविवार, 18 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे  नवकार महामंत्र महापूजन व मंगल कलश, अखंड दीपक के विधिविधान सह उत्थापन विधि के साथ हमारे समक्ष उपस्थित होने जा रहा है। इस पावन प्रसंग पर मंगलकलश के लाभार्थी कैलाशचंद, संजय, संदीप बरमट परिवार व अखंड दीपक के लाभार्थी बसंत कुमार, जितेंद्र नीरज नाहर परिवार का अभिनंदन किया जाएगा।
तपस्वियों व सामायिक के आराधकों का होगा बहुमान
 नाकोड़ा भैरव जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के पारस बरडिय़ा, समिति के सलाहकार जितेन्द्र गोलछा, अजय बरलोटा व अशोक लुंकड़ ने बताया कि इस प्रसंग पर सोने में सुहागा रूप में अ_ाई, छ_, अ_म तप के तपस्वियों एवं सामायिक महा अभियान में जुडऩे वाले आराधकों का भी नाकोड़ा भवन में प्रात: 9.00 बजे बहुमान किया जाएगा।  नवकार महामंत्र जाप महानुष्ठान के समापन एवं  नवकार महामंत्र महापूजन के महाप्रभावशाली अनुष्ठान की उर्जा को प्राप्त करने  नाकोड़ा जैन चातुर्मास समिति ने समस्त श्रद्धालुओं एवं पर्युषण पर्व के अंतर्गत अपने नाम दर्ज कराने वाले सभी तपस्वियों को आमंत्रित किया है।

 

Share On WhatsApp