व्यापार

19-Dec-2020 11:24:14 am
Posted Date

भारत में इस्पात क्षेत्र के विकास में आएगी तेजी

नई दिल्ली। केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सेल के पश्चिम बंगाल में स्थित इस्पात संयंत्र सरकार के मिशन पूर्वोदय के उद्देश्यों को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस्पात मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने पश्चिम बंगाल में भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के आईआईएससीओ इस्पात संयंत्र (आईएसपी) और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) के प्रदर्शन की समीक्षा के दौरान यह बात कही। बयान में कहा कि मिशन पूर्वोदय में देश के पूर्वी हिस्से में स्थित सेल के संयंत्रों की भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रधान ने कहा कि दोनों संयंत्रों को पूर्वी क्षेत्र और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।ÓÓ मिशन पूर्वोदय की शुरुआत प्रधान ने जनवरी 2020 में की थी, जिसका उद्देश्य एक एकीकृत इस्पात केंद्र के जरिए पूर्वोत्तर के विकास को गति देना है।

Share On WhatsApp