व्यापार

18-Dec-2020 11:58:35 am
Posted Date

खाते में नहीं आया पैसा, तो पहले चेक कर लें कोड

नई दिल्ली। पीएम किसान की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे लोगों के खातों में जल्द ही पैसा पहुंचेगा। अगर आप लाभार्थी हैं और अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर स्टेटस चेक कर रहे हैं तो  जैसा कोड लिखकर आ रहा है को परेशान न हों। इसका मतलब है कि सरकार ने आपकी दी जानकारी को सुनिश्चित कर लिया है।   मैसेज दिखाई दे रहा है, तो परेशान न हों। आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।  इसका मतलब हैं कि  राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के आईएफसी कोड सहित अन्य विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित कर ली गई हैं । आपकी किस्त राशि तैयार हैं और सरकार द्वारा इसे आपके बैंक खाते में भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।  वहीं जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट  पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक  करते हैं तब कई बार आपको   लिखा दिखता होगा। यहां आरएफटी की फुलफार्म  हैं। इसका मतलब हैं कि 'राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो कि सही पाया गया है।  इसके बाद राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।

Share On WhatsApp