व्यापार

29-Oct-2020 2:03:04 pm
Posted Date

घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ हुए बंद

मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 172.61 अंक या 0.43 फीसदी नीचे 39,749.85 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 58.80 अंक या 0.50 फीसदी गिरकर 11,670.80 पर बंद हुआ। निफ्टी पर एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट्स, एचसीएल टेक और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख लाभकर्ता थे, जबकि  एलएंडटी, टाइटन कंपनी, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स, टॉप लूजर रहे। वहीं, आईटी और ऊर्जा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और ऑटो के नेतृत्व में नीचे समाप्त हुए। बीएसई समेलपैक इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा। लगभग 1019 शेयर बढ़त के साथ, 1542 शेयर गिरावट के साथ और 170 शेयर अपरिवर्तित रहे।

Share On WhatsApp