व्यापार

28-Oct-2020 3:41:24 pm
Posted Date

शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्सी ६०० अंक लुढ़का

मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क एक फसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का ३० शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ५९९.६४ अंक या १.४८ फीसदी गिरकर ३९,९२२.४६ के स्तर   पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का ५० शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी १५९.८० अंक या १.३४ फीसदी की गिरावट के साथ ११,७२९.६० पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान आज करीब ९७९ शेयर बढ़त के साथ, १६०६ शेयर गिरावट के साथ और १५३ शेयर अपरिवर्तित बंद हुआ। वहीं,  निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर रहे, जबकि भारती एयरटेल, यूपीएल, एमएंडएम, आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर रहे। साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर समाप्त हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक ०.७-०.९ फीसदी तक लुढ़के।

Share On WhatsApp