आज के मुख्य समाचार

07-May-2021 4:54:21 pm
Posted Date

यूएन ने भारत को भेजे 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एक करोड़ मास्क

नई दिल्ली,07 मई । भारत में लगातार कोविड-19 के मरीज बढऩे के कारण देशभर के अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन व अन्य जरूरी मेडिकल सामग्रियों के अभाव से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे मे दुनिया के अन्य देश लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियों ने भी कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत को करीब 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे हैं। इसके साथ ही करीब एक करोड़ मेडिकल मास्क भी भेजे हैं।  
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में मदद करने के लिए कई देश आगे आए हैं और कई देश और विदेशी एजेंसियां भारत को जरूरी मेडिकल सप्लाई भेज रही हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बृहस्पतिवार को अपने बयान में कहा, ‘भारत में संयुक्त राष्ट्र का दल महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों सरकारों का सहयोग कर रहा है।उन्होंने कहा कि यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि (यूएनएफपीए) ने करीब 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक करोड़ मेडिकल मास्क और 15 लाख से अधिक फेस शील्ड भारत को भेजे हैं। संयुक्त राष्ट्र के दल ने वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी खरीदे हैं।  

Share On WhatsApp