आज के मुख्य समाचार

19-Dec-2020 11:51:55 am
Posted Date

फरवरी के पहले सप्ताह में चीन में 5 करोड़ लोगों को लगेगा कोरोना वायरस का टीका

बीजिंग। चीन ने चंद्र नववर्ष 12 फरवरी से पहले पांच करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। उसने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में देश भर में क्षेत्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अधिकारियों ने उच्च प्राथमिकता वाले समूहों के सामूहिक टीकाकरण की तैयारी के लिए एक वर्चुअल प्रशिक्षण बैठक की। पत्र ने बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से बताया कि चीन राष्ट्रीय दवा कंपनियों साइनोफ र्म और साइनोवैक द्वारा निर्मित दो खुराक वाले टीकों की 10 करोड़ खुराक देने के लिए तैयार है। देश में निकट भविष्य में टीकाकरण अभियान शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन अलग-अलग प्रांतों में इसकी तारीखें अलग हो सकती हैं।  अधिकारियों को पहली पांच करोड़ खुराक का इंजेक्शन 15 जनवरी तक और दूसरी पांच करोड़ खुराक का पांच फरवरी तक पूरा करने के लिए कहा गया है।

Share On WhatsApp