ब्रेकिंग न्यूज़

13-Feb-2022 4:06:59 am
Posted Date

उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके हुए महसूस

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके सुबह करीब पांच बजकर तीन मिनट पर महसूस हुए, जिनकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.1 मापी गई। झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में आ गए। व्यापारी और ग्रामीण अपने प्रतिष्ठानों और घरों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते हैं। नेशनल सेंटर फार सिस्?मोलाजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में ही था, जो 28 किलोमीटर की गहराई में था। उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय भटवाड़ी, डुंडा, पुरोला, मोरी सहित आदि स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से जिले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ये पहली बार नहीं है कि उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। पहले भी कई बार यहां भूकंप आ चुका है।

Share On WhatsApp