जीके/रोजगार

अगले माह आन लाईन भरे जाएंगे बविवि की परीक्षाओं के फार्म
Posted Date : 18-Nov-2018 12:06:13 pm

अगले माह आन लाईन भरे जाएंगे बविवि की परीक्षाओं के फार्म

जगदलपुर, 18 नवंबर । बस्तर यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो गया है ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर माह के पहले पखवाड़े में कभी भी छात्रों के लिए ऑऩलाइन फार्म जारी कर दिए जाएंगे। 
फार्म भरने की प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक चलेगी इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के अनुसार अभी पिछली परीक्षा में सप्लीमेंट्री आए छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। ऐसे में सप्लीमेंट्री के नतीजे जारी करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नवंबर माह के अंत तक नतीजे जारी करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा संबंधी प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार भी यूनिवर्सिटी ने पिछली बार की तरह परीक्षा फार्म भरने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है। छात्र बीयू की वेबसाइट में जाकर फार्म मोबाइल से भी भर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति शैलेंद्र कुमार ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि हमारा सारा काम तय शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से पूरा हो। 

 

आरती के बाद क्यों किया जाता है ‘कर्पूरगौरं’ मंत्र का जाप, जानिए
Posted Date : 30-Oct-2018 9:02:08 am

आरती के बाद क्यों किया जाता है ‘कर्पूरगौरं’ मंत्र का जाप, जानिए

हिंदू धर्म में होने वाले तमाम पूजा-पाठ में आरती करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि आरती करने से देवी-देवता की विशेष कृपा बरसती है। इसके साथ ही आरती से माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने की भी बात कही गई है। आपने अक्सर यह देखा होगा कि आरती के बाद ‘कर्पूरगौरं’ मंत्र का जाप किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है? मालूम हो कि ‘कर्पूरगौरं’ मंत्र का संबंध भगवान शंकर से हैं। इसे शिव जी का मंत्र भी कहा जाता है। इस मंत्र में शिव जी के दिव्य रूप का वर्णन किया गया है। इस मंत्र से शिव जी से प्रार्थना की जाती है कि वे हमारे मन से मृत्यु का भय दूर करके हमारे जीवन को सुखमय बनाएं।

‘कर्पूरगौरं’ मंत्र इस प्रकार से है-
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।।

अर्थ: जो कर्पूर जैसे गौर वर्ण वाले हैं, करुणा के अवतार हैं, संसार के सार हैं और भुजंगों का हार धारण करते हैं, वे भगवान शिव माता भवानी सहित मेरे ह्रदय में सदैव निवास करें और उन्हें मेरा नमन है।

हिंदू धर्म में होने वाली किसी भी पूजा से पहले गणेश जी स्तुति करने का विधान है। ठीक इसी प्रकार से पूजा-पाठ में आरती होने के बाद ‘कर्पूरगौरं’ मंत्र का जाप किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि शिव-पार्वती विवाह के समय विष्णु ने यह स्तुति गाई थी। ऐसे में इसका महत्व और भी अधिक हो जाता है। मान्यता है कि आरती के बाद ‘कर्पूरगौरं’ मंत्र का जाप करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं। और उक्त पूजा का संपूर्ण शुभ फल व्यक्ति को प्राप्त होता है।

कितने अंडे खाना चाहिए एक दिन में और क्या है फायदेमंद?
Posted Date : 28-Oct-2018 3:23:54 pm

कितने अंडे खाना चाहिए एक दिन में और क्या है फायदेमंद?

अंडा, इंसान के सबसे पौष्टिक आहारों में से एक है. अक्सर लोगों को रोज एक अंडा खाने की सलाह भी दी जाती है. अंडा खाने से आपको विटामिन्स और मिनरल्स, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस मिलते हैं. लेकिन कई मायनों में अंडे आपके शरीर के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं….

30 अक्टूबर को घोषित होगा रेलवे का रिजल्ट
Posted Date : 26-Oct-2018 10:20:32 am

30 अक्टूबर को घोषित होगा रेलवे का रिजल्ट

अगर आपने भी की तरफ से फरवरी 2018 में घोषित किए गए के पदों के लिए इम्तिहान दी है तो यह समाचार आपके लिए है। दरअसल एग्जाम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही सभी आवेदकों को रिजल्ट आने का इंतजार है। अब आपका यह इंतजार पूरा होने वाला है, की तरफ से जल्द इम्तिहान परिणाम की घोषणा की जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि की इम्तिहान का परिणाम अक्टूबर के अंत तक आ जाएगा।

30 अक्टूबर को आ सकता है रिजल्ट
वहीं कुछ खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 30 अक्टूबर को जारी हो जाएगा। हालांकि रिजल्ट के बारे में की तरफ से किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है .। . आपकी जानकारी के लिए बताते चलें . कि आरआरबी ने के पदों के लिए पिछले दिनों एग्जाम प्रोसेस पूरा कर लिया है .। . बोर्ड की तरफ से दी गई आखिरी जानकारी के अनुसार आरआरबी ने आवेदकों को अपनी वरीयता बताने का समय बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दिया था .। . यह प्रक्रिया अब पूरी हो गई है .। .

नियमित विजिट करें रेलवे की वेबसाइट .
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें . कि इन पदों के लिए सेकेंड स्टेज के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट से पहले बोर्ड की तरफ से विभिन्न क्षेत्रीय वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा की जाएगी .। .ऐसे में सभी आवेदकों को सलाह है कि वे .इम्तिहान . परिणाम की आरआरबी की तरफ से घोषित की जाने वाली तिथि की जानकारी के लिए नियमित रूप से की वेबसाइट पर विजिट करते रहे .। . हालांकि कुछ खबरों में .इम्तिहान . परिणाम के 31 अक्टूबर 2018 को आने का दावा किया जा रहा है .। .

10 लाख उम्मीदवार होंगे शार्ट लिस्ट .
ने ग्रुप सी के के पदों पर नियुक्तियों के लिए 9 अगस्त से 31 अगस्त तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन किया था .। . जानकारों के मुताबिक पहले चरण की .इम्तिहान . के आधार पर करीब 10 लाख उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा .। .

 
 
ग्रामीणों को तरक्की की राह पर ले जा रही हैं ये महिलाएं
Posted Date : 26-Oct-2018 10:17:16 am

ग्रामीणों को तरक्की की राह पर ले जा रही हैं ये महिलाएं

समाज की तरक्की में महिलाओं का बहुत बड़ा हाथ है। जब तक किसी समाज में औरतें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नहीं चलेगी देश कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। आज हम कुछ ऐसी ही सशक्त महिला उद्यमियों के बारे में बात कर रहे हैं जो महिलाओं को रोजगार देने के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बेहतर बना रही हैं।

1. प्रेमा गोपालन
प्रेमा गोपालन में 1993 में महाराष्ट्र के लातूर में भूकंप का त्रासदी के बाद गांव के पुनर्वास का बीड़ा उठाया था। इस काम में उनकी टीम ने पूरा साथ दिया। 1998 के बाद इस प्रॉजेक्ट के खत्म होते ही उन्होने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने का जिम्मा उठाया। इस प्रोग्राम के तहत अब वह महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दे रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खानपान और साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित कर अपना भविष्य बदल रही हैं।

2. कल्पना सरोज
दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली कल्पना सरोज की कहानी कई लोगों को प्रेरित करती है। 2013 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। बाल विवाह होने के कारण उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा लेकिन खराब दौर में उन्हें जिंदगी जीने की राह मिली। बिजनेसमैन नवीन भाई कमानी की कंपनी ‘कमानी ट्यूब्स लिमिटेड’ की हालत काफी खराब थी। सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के कामगारों को दोबारा कंपनी शुरू करने को कहा। कल्पना ने उनकी मदद की और फिर 2006 में कल्पना ने कंपनी खरीद ली।  आज कंपनी 750 करोड़ रुपए की हो चुकी है।

3. जीना जोसेफ
जीना जोसेफ ग्रामीण भारत के सामान से ज्वैलरी डिजाइन करती है, इस ज्वैलरी को गांव की औरतों द्वारा बनाया जाता है और और बिना किसी मिडलमैन के उसे ऑनलाइन बेच दिया जाता है। इससे महिलाओं को अच्छी-खासी आर्थिक मदद मिल रही है। इस काम के लिए वह कई औरतों को प्रोत्साहित कर रही हैं।

4. एकता जाजू
ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए एकता पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में किसानों को अच्छी आय अर्जित करवाने का जरिया उपलब्ध करवा रही है। जैविक खेती के जरिए किसानों को ऑनगैनिक फूड की खेती करने की नई राह दिखा रही है। इस समय उनकी कंपनी 300 से ज्यादा किसानों के साथ काम कर रही है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के 463 पदों पर होगी भर्तियां
Posted Date : 21-Oct-2018 8:27:04 am

डाटा एंट्री ऑपरेटर के 463 पदों पर होगी भर्तियां

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां 463 पदों पर होने जा रही है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से स्नातक होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2018 तय की गई है। खास बात यह है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।