मनोरंजन

सलमान खान ने किया करण जौहर की फिल्म द बुल से किनारा
Posted Date : 02-Apr-2024 3:16:49 am

सलमान खान ने किया करण जौहर की फिल्म द बुल से किनारा

बीते साल सलमान खान ने अपनी फिल्म टाइगर 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था तो इसके बाद से ही उनकी आगामी फिल्मों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई थी।इसी बीच सलमान और करण जौहर ने फिल्म द बुल के लिए 25 साल बाद हाथ मिला , जिससे प्रशंसक काफी उत्सुक हो गए।पहले जहां करण ने कुछ कारणों के चलते फिल्म को थोड़ा टाल दिया था तो अब सलमान ने ही इससे किनारा कर लिया है।
द बुल की शूटिंग पहले बीते साल नवंबर में शुरू होनी थी, लेकिन फिर इसे दिसंबर तक टाल दिया। इसके बाद जनवरी में शूटिंग की बात सामने आई तो मालदीव विवाद के चलते फिर से बात बिगड़ गई।फिर सलमान और करण के बीच पैसों को लेकर बात नहीं बनी तो निर्माता-निर्देशक ने अभिनेता से जुलाई तक का समय मांगा।अब खबरें हैं कि सलमान ने द बुल को छोड़ साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म करने का फैसला किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, नाडियाडवाला, एआर मुरुगादॉस के साथ फिल्म बना रहे हैं, जो मई में ही शुरू हो जाएगी। दूसरी ओर, करण का विचार नवंबर तक द बुल की शूटिंग शुरू करने का है।सूत्र का कहना है कि शूटिंग की तारीखों में हो रहे फेरबदल से सलमान को परेशानी हो रही थी। करण और निर्देशक विष्णुवर्धन भी अभी तक सही समय तय नहीं कर पाए हैं।लिहाजा सलमान ने इस फिल्म से पीछे हटने का फैसला किया है।
सूत्र के मुताबिक, सलमान ने प्रोजेक्ट में लगातार हो रही देरी के लिए किस्मत को जिम्मेदार ठहराया है। अभिनेता ने यह कहते हुए इनकार किया कि नियती नहीं चाहती कि यह फिल्म बने तो चलिए आगे बढ़ते हैं।करण सलमान की बात को समझते हैं, क्योंकि 1 साल से ज्यादा समय से तारीखों पर चर्चा करके वे नतीजे पर नहीं पहुंचे।निर्माता फिल्म के लिए एक और कोशिश कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल सलमान ने इससे दूरी बना ली है।
कहा जा रहा है कि अगर करण फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, इसकी सही जानकारी कागज पर देंगे तो शायद सलमान वापस इसका हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा करण, सलमान के साथ किसी नए प्रोजेक्ट को करने की तलाश में भी जुट गए हैं।मालूम हो कि द बुल की कहानी ऑपरेशन कैक्टस पर आधारित है, जिसमें 1988 में मालदीव तख्तापलट की कोशिश हुई थी। इसमें सलमान भारतीय सेना के ब्रिगेडियर फारुख बलसारा की भूमिका निभाने वाले थे।
सलमान अब यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर वर्सेस पठान में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे। फिल्म में दोनों सितारे आमने-सामने होंगे, जिसे देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा मुरुगादॉस और नाडियाडवाला के साथ उनकी फिल्म 2025 में रिलीज होगी।करण की हाल ही में योद्धा और ऐ वतन मेरे वतन आई थी और अब 15 अप्रैल को फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही आएगी। उधर, फिल्म किल और आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्म जिगरा कतार में है।

 

फिल्म अश्वत्थामा का हुआ ऐलान, शाहिद कपूर ने ली विक्की कौशल की जगह
Posted Date : 02-Apr-2024 3:16:11 am

फिल्म अश्वत्थामा का हुआ ऐलान, शाहिद कपूर ने ली विक्की कौशल की जगह

शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। इस रोम-कॉम ड्रामा में शाहिद ने कृति सेनन के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। वहीं इस फिल्म के बाद अब एक्टर एक और बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें पहले विक्की कौशल दिखाई देने वाले थे। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है अश्वत्थामा।
शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। इस रोम-कॉम ड्रामा में शाहिद ने कृति सेनन के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। वहीं इस फिल्म के बाद अब एक्टर एक और बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें पहले विक्की कौशल दिखाई देने वाले थे। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है अश्वत्थामा।
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करे तो वो अश्वत्थामा के अलावा देवा  में नजर आएंगे। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बन रही देवा में शाहिद कपूर पहली बार साउथ की हसीना पूजा हेगड़े के साथ दिखेंगे। इस फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म में कुब्रा सैत की भी अहम भूमिका है। मूवी एक एक्शन थ्रिलर है। फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहिद कपूर अपनी हिट सीरीज फर्जी के सीजन 2 में नजर आएंगे।  

 

पटना शुक्ला को मिली प्रतिक्रिया से अनुष्का कौशिक अभिभूत
Posted Date : 02-Apr-2024 3:15:50 am

पटना शुक्ला को मिली प्रतिक्रिया से अनुष्का कौशिक अभिभूत

रवीना टंडन द्वारा निर्देशित पटना शुक्ला में रिंकी कुमारी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अनुष्का कौशिक ने कहा कि फिल्म के लिए उन्हें जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे वह अपनी आगामी परियोजनाओं में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की भावना से उत्साहित हैं।
अनुष्का, जो क्रैश कोर्स, घर वापसी और लस्ट स्टोरीज़ जैसी परियोजनाओं में अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं, ने कहा: पटना शुक्ला कई कारणों से एक बेहद खास फिल्म रही है, न केवल इसने उत्साह बढ़ाया है मुझे अपनी बहुमुखी प्रतिभा का एक नया पहलू पेश करना है, लेकिन मुझे व्यवसाय के कुछ सबसे अद्भुत लोगों के साथ काम करने का अवसर भी मिला।
अभिनेत्री ने आगे कहा, हालांकि, जो चीज इसे सबसे खास बनाती है वह है इसकी कहानी, विषय की गंभीरता ने मुझे प्रभावित किया और मुझे खुशी है कि इसने दर्शकों को भी प्रभावित किया है। फिल्म और विशेष रूप से मेरे प्रदर्शन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया अवास्तविक है।
मैं अपने आगामी प्रदर्शन में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के जज्बे से उत्साहित हूं और मैं उन सभी को धन्यवाद देना पसंद करूंगा जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है।

 

मनोज बाजपेयी की साइलेंस 2 जल्द ही होगी रिलीज, फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा एक्टर का दमदार अंदाज
Posted Date : 01-Apr-2024 4:18:32 am

मनोज बाजपेयी की साइलेंस 2 जल्द ही होगी रिलीज, फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा एक्टर का दमदार अंदाज

मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित सीरीज साइलेंस 2 जल्द ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है. सीरीज के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें मनोज बाजपेयी एक बार फिर से एसीपी अविनाश के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में एक बार, एक गोलीबारी और कई हत्याओं का जिक्र किया गया है, जो यह दर्शाता है कि सीरीज में सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तडक़ा होगा. पोस्टर में मनोज बाजपेयी का लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा है.
जी5 ने फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 1 बार, एक गोलीबारी और कई हत्याएं. एसीपी अविनाश और उनकी स्पेशल क्राइम यूनिट को नाइट आउल बार शूटआउट मामले को सुलझाते हुए देखने के लिए तैयार हो जाइए. साइलेंस 2 जल्द ही आ रही है, सिर्फ जी5 पर. गौरतलब है कि साइलेंस के पहले सीजन को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. सीरीज में मनोज बाजपेयी एक ऐसे पुलिस वाले की भूमिका निभाते हैं, जो एक महिला की रहस्यमयी हत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करता है.
साइलेंस 2 में प्राची देसाई भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. सीरीज की रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

 

फिल्म क्रू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान, पहले ही दिन कर डाली सॉलिड कमाई
Posted Date : 01-Apr-2024 4:17:53 am

फिल्म क्रू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान, पहले ही दिन कर डाली सॉलिड कमाई

एकता कपूर की फिल्म क्रू को लेकर पिछले काफी समय से दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा था। बीते शुक्रवार यानी 29 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई।इस फिल्म में करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू पहली बार साथ नजर आ रही हैं और तीनों की शानदार जुगलबंदी उनके प्रशंसकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों को भी खूब भा रही है।अब इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ अपना खाता खोला है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ है। ट्रेड पंडितों की मानें तो वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।
क्रू की कहानी 3 एयर होस्टेस गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन कोहली (करीना) और दिव्या राणा (कृति) के इर्द-गिर्द घूमती है।ये तीनों जिस एयरलाइंस में काम करती है, वो दिवालिया हो जाती है। तीनों को 6 महीने से सैलरी नहीं मिलती और फिर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।इसके बाद तीनों मजबूर होकर गलत काम में अपना हाथ आजमाने का फैसला करती है और यहीं से इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है।
रणदीप हुड्डा की फिल्म फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी है। वो बात अलग है कि फिल्म पहले ही दिन से टिकट खिडक़ी पर कछुए की चाल चल रही है।22 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक भारत में 11.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।उधर कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। इसने अब तक 14.4 करोड़ रुपये की कमाई की है।
अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान इस साल की अब तक की शानदार कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शुमार हो चुकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, शैतान ने 22वें दिन यानी बीते शुक्रवार को 1.20 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर यह 135.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है। उधर योद्धा दूसरे शुक्रवार को यानी 15वें दिन महज 25 लाख पर सिमट गई। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 33.45 करोड़ तक पहुंच गया है।

 

अजय देवगन की मैदान का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज, आइमैक्स में देखने का मिलेगा मौका
Posted Date : 31-Mar-2024 6:03:26 am

अजय देवगन की मैदान का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज, आइमैक्स में देखने का मिलेगा मौका

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म मैदान का दमदार पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में अजय देवगन फुटबॉल के मैदान में दिखाई दे रहे हैं और उनकी टीम खेल रही है. उनके चेहरे पर जज्बा और दृढ़ संकल्प साफ दिखाई दे रहा है. अजय देवगन ने बताया है कि आप इस फिल्म को आइमैक्स में भी देख पाएंगे. यह फिल्म भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग के निर्माता सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं. मैदान 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है और इसका निर्माण बोनी कपूर ने किया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.
बता दें कि भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम ने 1952 से 1962 के दौरान भारतीय फुटबॉल के कोच थे और उन्हें रहीम साब के नाम से भी जाना जाता है, उनकी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा एक व्यक्ति, एक टीम, एक राष्ट्र और उस अटूट विश्वास का गवाह बनें जिसने फुटबॉल के इतिहास पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी.
फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, रुद्रनील घोष और गजराज राव भी अहम रोल में हैं. बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है.