राज्य

साइड देने बाइक का हॉर्न बजाया, तो कर दी हत्या
Posted Date : 09-Aug-2019 12:14:57 pm

साइड देने बाइक का हॉर्न बजाया, तो कर दी हत्या

मुंबई,09 अगस्त । मुंबई में तेज आवाज में हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में 57 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. साथ ही 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना घाटकोपर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के विद्याविहार की है. पुलिस ने बताया कि घाटकोपर के मोहन बंजारा इलाके में रहने वाले दीपक चावरिया (29) और उसका भाई मनोज चावरिया (32) काम के सिलसिले में बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे थे. बाइक स्टार्ट करने के कुछ ही दूरी पर संदीप पारचा (28) और उसके पिताजी पालसिंह पारचा (70) खड़े हुए थे.
बताया जा रहा है कि बाइक चालक दीपक ने हॉर्न बजा कर दोनों को वहां से साइड होने का इशारा किए, क्योंकि वह गली काफी संकरी थी. आरोप है कि दीपक का हॉर्न बजाना संदीप पारचा को नागवार गुजरा और वह दीपक के साथ झगड़ा करने लगा. शोरगुल और झगड़े की आवाज सुन कर मौके पर दीपक के पिता मनोहर चावरिया और उसकी बहन पूजा (36) भी आ गई. तीनों लोग संदीप से लड़ाई करने लगे. दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ पहुंची. इसके बाद संदीप अपने घर से चाकू लाया और मनोहर चावरिया पर हमला कर दिया.
इस हमले में मनोहर बुरी तरह से घायल हो गए. मनोहर को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची तिलक नगर पुलिस ने संदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कर्नाटक में भारी बारिश का कहर, नेशनल हाईवे में आई दरार
Posted Date : 06-Aug-2019 1:23:52 pm

कर्नाटक में भारी बारिश का कहर, नेशनल हाईवे में आई दरार

बेंगलुरु,06 अगस्त । कर्नाटक में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस के चलते बेलगावी जिले में निप्पानी के पास नेशनल हाईवे 4 पर दरार पड़ गई। इस कारण हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। बारिश के कारण कर्नाटक के कई जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौमस विभाग ने भी कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने पहले ही कर्नाटक, कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्तान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के समुद्र तटीय इलाके, तेलंगाना, और दक्षिणी कर्नाटक में भारी बारिश होगी।
कर्नाटक में बाढ़ और बारिश पर विधानसभा तक में चर्चा हो चुकी है। कांग्रेस विधायक एचके पाटिल ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को चि_ी लिखी है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री 6 अगस्त को होने वाला दिल्ली दौरा रद्द करें। विधायक ने मांग ने की है कि मुख्यमंत्री उत्तर कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करें।
महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश की वजह से उत्तरी कर्नाटक में बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है। तटों पर बढ़ रहा पानी, कर्नाटक के लिए खतरे पैदा कर रहा है।
लगातार बारिश से परेशान मुंबई में बारिश थमने वाली नहीं है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाकों में एक बार फिर तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा हाई टाइड का भी अलर्ट है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।

आप सरकार दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देगी
Posted Date : 04-Aug-2019 12:08:46 pm

आप सरकार दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देगी

नईदिल्ली,04 अगस्त । आप सरकार दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देगी. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार करीब 100 दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देने की योजना ला रही है. प्रतिभाशाली छात्र जो कला, कृषि, कानून, चिकित्सा और इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में एम फिल और पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली के एससी/एसटी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार करीब 100 अभ्यर्थियों को दो साल के पाठ्यक्रम के लिए 10 लाख रुपये और चार साल के पाठ्यक्रम के लिए 20 लाख रुपये की वित्तीय मदद मुहैया कराएगी. गौतम ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए वार्षिक आय की सीमा छह लाख रुपये रखी जा सकती है.
मंत्री ने कहा, विदेश में उच्च शिक्षा हासिल करना महंगा है. हमारे पास ऐसे प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है जिन्हें बराबर का मौका दिया जाए तो वे कुछ भी हासिल कर सकते हैं. आप सरकार ने उनका हाथ थामने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, बड़ौदा रियासत के शासक सयाजी राव गायकवाड ने भीमराव आम्बेडकर की विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाया था और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया था. शेष आज इतिहास है.
गौरतलब है कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भी हर साल अनुसूचित जातियों के 100 छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों में विज्ञान, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, कला और समाज विज्ञान में परास्नातक और पीएचडी की पढ़ाई के लिए ‘राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना’ के तहत वित्तीय मदद करता है. यह मदद 15,400 डॉलर या करीब 10 लाख रुपये की होती है. पिछले साल आप सरकार ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत दलित छात्र विभिन्न परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग ले सकते हैं.

भारी बारिश से बेहाल मुंबई, सायन-कुर्ला के बीच रेल सेवा ठप, 7 उड़ानें रद्द
Posted Date : 04-Aug-2019 12:06:47 pm

भारी बारिश से बेहाल मुंबई, सायन-कुर्ला के बीच रेल सेवा ठप, 7 उड़ानें रद्द

मुंबई,04 अगस्त । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भारी बारिश के कारण बेहाल है। शुक्रवार से जारी बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण कई रूटों पर मुंबई लोकल की सेवाएं रद्द कर दी गई है जबकि 7 फ्लाइट्स को कैंसल किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रविवार को कई इलाकों में लोगों को तेज बारिश के साथ हाई टाइड का भी सामना करना पड़ेगा और इस दौरान समुद्र में 4.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से बचें। 
मुंबई के ठाणे और पालघर में हो रही लगातार बारिश के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों को रोका गया है। इगतपुरी में नागपुर दुरंतो और हाबड़ा मुंबई को रोका गया है। मुंबई से सटे हार्बर लाइन पर ओवर हेड वायर टूटने की वजह से सभी लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं छह ट्रेनों का रूट बदला गया है। बताया जा रहा है कि कुर्ला-चूनाभट्टी इलाके में पानी भरने की वजह से हार्बर लाइन की सभी लोकल और एक्सप्रेस सेवा पूरी तरह से बंद हैं। 
वहीं सेन्ट्रल रेलवे की सिर्फ एक लोकल को अभी तक छोड़ा गया है। बाकी सेन्ट्रल लाइन की आने जानेवाली सभी ट्रेने बंद हैं। हालांकि वेस्टर्न रेलवे की सभी ट्रेनें समय से चल रही हैं। इसके साथ ही मुंबई के ठाणे और पालघर में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों को रोका गया है। इगतपुरी में नागपुर दुरंतो और हाबड़ा मुंबई को रोका गया है। इनके अलावा कसारा और कल्याण रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पानी भरने से भी ट्रेनें रोकी गई हैं। बारिश के चलते मुंबई-पुणे डेक्कन च्ीन और मुंबई-पुणे सिहंगड़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। हार्बर की वडाला से लेकर वाशी तक ट्रेनें पूरी तरह से बंद हैं।
अंधेरी के सबवे पर भी पानी भरना शुरू हो चुका है। लिहाजा सबवे को बंद कर दिया गया है। पुलिस और बीएमसी कर्मचारी मौके पर तैनात हैं। पानी को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं।
कल रात सुबह पांच बजे तक मुंबई के कुलाबा में 120.8 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि सांताक्रुज में 173.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से आनेवाले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं मुंबई में पूरी रात लगातार मूसलाधार बारिश होने से जलभराव हो गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने दोपहर में हाई टाइड की भी चेतावनी दी है।

मुंबई में भारी बारिश से रेल ट्रैक पर पानी; फ्लाइट्स कैंसल
Posted Date : 03-Aug-2019 12:57:59 pm

मुंबई में भारी बारिश से रेल ट्रैक पर पानी; फ्लाइट्स कैंसल

0-ठाणे में 1 की मौत
मुंबई,03 अगस्त । मुंबई और आसपास के उपनगरों में शनिवार को भारी बारिश जारी रही, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर जनजीवन प्रभावित हुआ. रेल पटरियों पर जल-जमाव ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक प्रभावित कर दिया. लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट पीछे चल रही है.
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रातभर भारी बारिश होती रही. इसके कारण कुछ स्थानों पर जल-जमाव हो गया है. इससे कई इलाकों, विशेषकर मलाड, अंधेरी और दहिसर के कुछ हिस्सों में यातायात का प्रवाह प्रभावित हुआ है.
भारी बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेनें सावधानीपूर्वक चल रही हैं. हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
विभाग ने कहा कि पश्चिमी तट के पास मौसम की स्थिति खराब रहेगी. वहीं ठाणे में शनिवार को भारी बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बारिश के कारण जिले के कुछ हिस्सों में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात होने से जनजीवन प्रभावित है.
अधिकारियों ने बताया कि मुम्ब्रा में एक बेकरी की छत ढह जाने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति घायल हो गया.

युवक ने परिवार के 5 सदस्यों को उतारा मौत के घाट, फिर की खुदकुशी
Posted Date : 03-Aug-2019 12:56:02 pm

युवक ने परिवार के 5 सदस्यों को उतारा मौत के घाट, फिर की खुदकुशी

मोगा,03 अगस्त । पंजाब के मोगा में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से सनसनी फैल गई. सुबह तीन बजे मोगा के नाथुवाला के गरबी गांव में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक ही घर में गोलियों से छलनी छह लाशें मिलीं. मौके से बरामद सुसाइड नोट से पता चला कि घर के बेटे ने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर खुद भी जान दे दी.
पुलिस के मुताबिक युवक जबरन शादी करवाये जाने से नाराज था. मर्दाना कमजोरी के चलते वह शादी नहीं करना चाहता था. उसे शक था कि परिवार का अकेला लडक़ा होने के बाद शादी करके वह बाप बनेगा भी या नहीं.
कुछ महीने पहले परिवार ने उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर जबरदस्ती शादी तय कर दी. शादी होने में करीब डेढ़ महीना बाकी रह गया था. सभी तैयारियों में लगे हुए थे. तभी नाराज युवक ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया और अपनी रिवॉल्वर से परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी. इनमें 3 साल की भांजी के साथ माता-पिता, दादी और बहन शामिल हैं.
पुलिस अधिकारी एमपीएस परमार के मुताबिक सुसाइड नोट का अध्ययन किया जा रहा है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह रिवॉल्वर उसी की थी या घटना को अंजाम देने के लिए किसी से मांगकर लाया था.