सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनैशनल में एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना सकते हैं। कोहली के टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो सकते हैं। कोहली इस पड़ाव से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उनके नाम टी20 क्रिकेट में 299 छक्के हैं और मंगलवार को सिडनी अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में एक छक्का और लगा देते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में सिक्स लगाने का तिहरा शतक पूरा कर लेंगे। कोहली से पहले तीन भारतीय बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगा चुके हैं। कोहली अगर ऐसा कर लेंगे तो वह चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे जिनके नाम टी20 में 300 या उससे ज्यादा छक्के होंगे। विराट ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 78 छक्के लगाए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें रोहित शर्मा इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। हिटमैन के नाम टी20 क्रिकेट में 380 छक्के हैं। रोहित ने 340 टी20 मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित ने 108 मैचों में 127 छक्के लगाए हैं। रोहित फिलहाल हैमस्ट्रिंग इंजरी से रीहैब हो रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सुरेश रैना के नाम 319 टी20 मैचों में 311 छक्के हैं। वह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना आईपीएल 2020 में भी नहीं खेले थे। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। धोनी ने 331 टी20 मैचों में 302 छक्के लगाए हैं। वहीं 98 टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 52 छक्के हैं।
कुल मिलाकर बात करें तो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर में 1001 सिक्स लगाए हैं। गेल के बाद कायरन पोलार्ड का नंबर आता है जो 706 छक्के लगाकर दूसरे पायदान पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 इंटरनैशनल सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया पहले ही इस पर कब्जा कर चुकी है। टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मंगलवार को टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो लगातार दूसरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज होगी जो भारतीय टीम वाइट वॉश के साथ जीतेगी। इससे पहले साल की शुरुआत में उसने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था।
होबार्ट। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर जोहान बोथा संन्यास से वापसी करेंगे और बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन में खेलेंगे। बोथा होबार्ट हरीकैंस से खेलते हुए नजर आएंगे। टीम ने उन्हें नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने के स्थान पर शामिल किया है। लामिछाने कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे इसलिए वह तुरंत खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बोथा बीबीएल से अनजान नहीं हैं। वह 2012 से 2014 तक एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल चुके हैं। इसके बाद वह 2015 से 2018 तक सिडनी सिक्सर्स के लिए खेले थे। 38 साल के इस खिलाड़ी को 2016 में आस्ट्रेलियाई नागरिकता मिल गई थी। वह तस्मानिया के कोचिंग रोस्टर पर थे। वह एक स्थानीय खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए उपलब्ध होंगे और पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
बोथा इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स के सहायक कोच भी हैं। बोथा ने कहा, मेरे पास विकल्प था, कि क्या मैं अपने कोचिंग करियर को जारी रख सकूं और मैं पीएसएल के शुरुआती कुछ मैच में नहीं रहूं। मैंने देखा कि मैं फिट हूं और मुझे लगता है कि मैं टीम में अपना योगदान दे सकता हूं। मैं खेलना मिस करता हूं, लेकिन मैं यह नहीं कहना चाहता था कि आप मुझे चुनिए। इसलिए हमने इसे शांत ही रखा। हमने एडिलेड में शील्ड हब में पहली बार इसके बारे में बात की थी और वहां से धीरे-धीरे बात बनी।
बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट, 78 वनडे और 40 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 17, 72 और 37 विकेट लिए हैं।
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच न्यूलैंड्स में सोमवार को खेला जाने वाले दूसरा वनडे मैच स्थगित कर दिया गया है।
यह फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा लिया गया है। दोनों बोर्ड इस समय इंग्लैंड की तरफ से दो संभावित पॉजिटिव कोविड-19 टेस्ट के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
बोर्ड ने एक बयान में कहा, एक बार रिव्यू का परिणाम आ जाए तो इसके बाद सीएसए और ईसीबी चर्चा करेंगे कि वनडे सीरीज के बाकी के बचे दो मैचों का क्या करना है।
इससे पहले बोलैंड पार्क मैदान पर खेला जाने वाला पहला वनडे रद्द कर दिया गया था। इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रुकी थी उस होटल के दो स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन ने शनिवार शाम को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था।
तीन मैचों की वनडे सीरीज चार नवंबर से न्यूलैंडस से शुरू होनी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव निकलने के बाद चार तारीख का वनडे छह तारीख के लिए स्थागित कर दिया गया था जो बाद में रद्द हो गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाडिय़ों ने शुक्रवार को अपना दोबारा टेस्ट कराया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
वॉस्को(गोवा)। विजयी हैट्रिक लगा चुकी एटीके मोहन बागान आज वॉस्को डी गामा के तिलक मैदान पर जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच को जीतकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी।
मौजूदा चैम्पियन एटीकेएमबी ने अटैक और डिफेंस, दोनों में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इस सीजन में अब तक एक भी गोल नहीं खाई है और चार गोल दागे हैं।
दूसरी तरफ, जमशेदपुर ने पिछले तीन मैचों में दो ड्रॉ खेले हैं जबकि एक में उसे हार मिली है। लेकिन इसके बावजूद कोच ओवेन कॉयले का मानना है कि वे अभी भी अपने विरोधियों को अपसेट कर सकते हैं। एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास का मानना है कि अटैकिंग ने अच्छी शुरुआत की है और डिफेंस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी20 मैच भारत ने जीत लिया। इस मैच में रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने कमाल का क्रिकेट खेला। वहीं टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने भी किफायती गेंदबाजी की। भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय फैंस की तो बल्ले- बल्ले हो गई। लोगों ने जीत का जश्न मनाया। ढोल नंगाड़ों के साथ घंटों तक लोग सड़कों पर नाचते रहे।
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 134 रन से हराकर घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ चारों घरेलू टेस्ट जीतने के अभियान का आगाज किया। टीम अगर चारों टेस्ट जीतने में सफल रहती है और भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का नतीजा उसके पक्ष में रहता है तो टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दो टीमों में जगह बना लेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की जीत से न्यूजीलैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है। वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 196 रन से की और उसे पारी की हार टालने के लिए 185 रन और चाहिए थे। वेस्टइंडीज की टीम हालांकि 247 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी सात विकेट पर 519 रन बनाने के बाद घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 138 रन ही बना सकी थी।
न्यूजीलैंड को हालांकि दिन की पहली सफलता के लिए 16 ओवर इंतजार करना पड़ा। काइल जेमीसन (42 रन पर दो विकेट) ने अल्जारी जोसेफ को आउट करके जर्मेन ब्लैकवुड के साथ सातवें विकेट की उनकी 155 रन की साझेदारी का अंत किया। जोसेफ ने 125 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। ब्लैकवुड और जोसेफ उस समय मैदान पर साथ आए थे जब टीम दूसरी पारी में 89 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी।
दिन की शुरुआत 80 रन से करने वाले ब्लैकवुड ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। वह हालांकि 141 गेंद में 104 रन बनाने के बाद नील वैगनर (66 रन पर चार विकेट) की गेंद पर टिम साउथी को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे। वैगनर ने शेन गैब्रिएल (00) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। शेन डाउरिच चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।