जीके/रोजगार

 उपअभियंता सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी के 135 पदों पर आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी
Posted Date : 22-Dec-2018 1:02:59 pm

उपअभियंता सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी के 135 पदों पर आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी

0 प्रवेश पत्र के लिए अभ्यिर्थी 28 जनवरी से व्यापम की वेबसाइट पर जानकारी ले सकेंगे
रायपुर, 22 दिसंबर । छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उपअभियंता सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी सेवा में रिक्त पदों के 135 पद हेतु आनलाइन आवेदन शुक्रवार से प्रारंभ हो गये है। आवेदन की आनलाइन अंतिम तिथि 13 जनवरी 2019 को मध्य रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। परीक्षा विभाग के नियंत्रक जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15  बजे तक किया जायेगा। आनलाइन आवेदन के तहत 135 पदों में से 85 पद सीधी भर्ती से एवं 50 पद बैकलाक से भरे जायेंगे। नियंत्रक के अनुसार उपअभियंता के 70 पद एवं विद्युत यांत्रिकी के 15 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। वहीं समाज कल्याण विभाग उपअभियंता सिविल के लिए 34 और विद्युत यांत्रिकी के लिए 6 बैकलाक पदों पर नियुक्ति होगी। भूतपूर्व सैनिक कोटे के तहत 10 पदों पर बैकलाक नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने बताया कि व्यापम द्वारा जारी रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया का प्रपत्र मंडल की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। 28 जनवरी से अभ्यिर्थी अपने प्रवेश पत्र के लिए वेबासाइट से जानकारी ले सकेंगे। उक्त परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 5 संभाग मुख्यालयों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर एवं अंबिकापुर केन्द्रों में होगा। परीक्षा के लिए मंडल द्वारा सामान्य वर्ग के अभ्यिर्थी से 350 रुपये, पिछड़ा वर्ग से 250 रुपये, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यिर्थियों से 200 रुपये परीक्षा शुल्क आवेदन के साथ दे होगा। 

 प्लेसमेंट कैम्प 26 को
Posted Date : 22-Dec-2018 1:02:41 pm

प्लेसमेंट कैम्प 26 को

धमतरी, 22 दिसंबर । जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा बुधवार 26 दिसंबर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कम्पोजिट बिल्डिंग के कमरा नंबर 45 में आयोजित इस कैम्प में निजी क्षेत्र से नवाकिसान बायो प्लानटेक लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्स एक्जिक्यूटिव के कुल 20 पदों पर भर्तीयां की जाएगी। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 20 से 35 वर्ष और बारहवीं पास हो, वे इसमें हिस्सा ले सकते हैं। उक्त पद के लिए निर्धारित वेतन 7000-12000 अथवा योग्यता अनुसार है। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदक सभी शैक्षणिक/तकनीकी योग्तया के प्रमाण पत्र के साथ निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकता है। 

डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं सहायक प्रोग्रामर की लिखित परीक्षा 23 को
Posted Date : 20-Dec-2018 12:22:21 pm

डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं सहायक प्रोग्रामर की लिखित परीक्षा 23 को

रायपुर, 20 दिसंबर 2018/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर के अंतर्गत डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं सहायक प्रोग्रामर के लिए लिखित परीक्षा 23 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की लिखित परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं सहायक प्रोग्रामर की लिखित परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 5.15 बजे तक व्यापम द्वारा निर्धारित पांच परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इनमें वर्धमान द स्कूल नहर रोड कृष्णा नगर संतोषी नगर, शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डब्ल्यूआरएस कालोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड नं. 1 एवं सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली ऑफिस के बाजू फूल चौक नयापारा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी श्री पी.एल. नायक को सहायक नोड अधिकारी बनाया गया है।  

दो पहिया वाहन मरम्मत प्रशिक्षण का आयोजन
Posted Date : 15-Dec-2018 11:28:18 am

दो पहिया वाहन मरम्मत प्रशिक्षण का आयोजन

कोरबा 15 दिसम्बर । भारतीय स्टेट बैंक व जिला पंचायत के तत्वाधान में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा 7 जनवरी से 5 फरवरी तक दो पहिया वाहन मरम्मत प्रशिक्षण का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल के बीपीएल परिवार के युवकों (18 से 45 वर्ष और न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण) को दिया जावेगा। 30 दिनों के प्रशिक्षण में दो पहिया वाहन वाहन मरम्मत प्रशिक्षण सिखाया जाएगा। आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी पांच पासपोर्ट फोटो, परिचय पत्र, बीपीएल राशन कार्ड और अंकसूची की छायाप्रति के साथ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हाउसिंग बोर्ड रोड, पंजीयक कार्यालय के बगल में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन फार्म 5 जनवरी तक कार्यालय में जमा करना होगा।

युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प 17 को
Posted Date : 14-Dec-2018 12:00:11 pm

युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प 17 को

रायपुर, 14 दिसम्बर । शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 17 दिसंबर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा टॉप कैरियर सर्विस, रायपुर एवं न्यू लिफ, रायपुर द्वारा काउंसलर, एकाउंटेंट, बैकिंग क्षेत्र के सेल्समेन, सिक्यूरिटी गार्ड एवं डिलिवरी ब्वॉय तथा स्टोर मैनेजर, सी.आर.ओ. डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं वाहन चालक के कुल 144 पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे आवेदक या आवेदिकाएं जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वी, 12वीं, स्नातक एवं कम्प्यूटर में डिप्लोमा-आई.टी.आई., टैली ई.आर. 09$जी.एस.टी. सहित कम्प्यूटर डिप्लोमा हो, प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभाष 0771-2582862 से प्राप्त की जा सकती है।

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण की परीक्षा अनिवार्य
Posted Date : 13-Dec-2018 11:28:34 am

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण की परीक्षा अनिवार्य

जगदलपुर, 13 दिसंबर । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली अर्ध वार्षिक परीक्षा में  बारहवीं कक्षा के  विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण विषय की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी। 
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने सभी जिलो के स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश प्रसारित करते हुए  कहा है कि  दिसंबर के अंत तक इन परीक्षाओं का आयोजन होना चाहिए। इसके बाद 31 दिसंबर तक इनके अंक बोर्ड को अनिवार्य तौर पर भेजे जाने का निर्देश है। प्राचार्यों को सचेत किया गया है कि इन परीक्षाओं में लापरवाही की गई तो इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा। यहां तक कि जिनके अंक बोर्ड के पास नहीं पहुंचेंगे उनके सालाना नतीजे मंडल के द्वारा रोक दिए जाएंगे। 
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को 2-2 प्रोजेक्ट हरहाल में बनाने होंगे। इसके साथ ही पर्यावरण विषय की परीक्षाएं स्कूलों में करवाने के बाद प्राचार्यों को इनके अंक समन्वयक संस्था में जमा करने होंगे। इसमें समय सीमा का भी ध्यान प्राचार्यों को रखना होगा।