छत्तीसगढ़

आम नागरिक करें लू से बचने के उपाय
Posted Date : 17-Apr-2024 4:39:05 am

आम नागरिक करें लू से बचने के उपाय

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  ग्रीष्म ऋतु के मौसम में तापमान में वृद्धि के चलते भीषण गर्मी पड़ने तथा नागरिकों को लू लगने की संभावना है, जिससे आम जन जीवन व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिसे देखते हुए सीएमएचओ डॉक्टर अवधेश पाणिग्राही ने जिले वासियों से आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने की अपील की है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में लगातार मौसम परिवर्तन के बाद अब तेज धूप एवं गर्मी प्रारंभ हो गया है जिसके कारण लू लगने की संभावना बढ़ गई है। सूर्य की तेज गर्मी के दुष्प्रभाव से शरीर के तापमान में विपरीत प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण शरीर का तापमान अनियंत्रित होकर अत्यधिक बढ़ जाता है, जिससे शरीर में पानी और खनिज लवण नमक की कमी हो जाती है, इस स्थिति को लू लगना या हीट-स्ट्रोक कहा जाता है। वर्तमान में वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जंगलों में जाकर महुआ संकलन का कार्य कर रहे हैं। लोग अपने साथ पर्याप्त मात्रा में पानी एवं पेय पदार्थ लेकर नहीं लेते इस कारण निर्जलीकरण के शिकार भी हो जाते हैं। जिससे समय पर उपचार न मिलने के कारण मरीज की हालात गंभीर हो जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि जिला अस्पताल सहित समस्त सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के संस्था प्रभारियों को लू से बचाव एवं उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां एवं ओ. आर. एस. की उपलब्धता सुनिश्चित कर मरीजों का उपचार करने को कहा गया है और मैदानी स्वास्थ्य अमलों और मितानिनों के माध्यम से लू लगने के लक्षण के कारण और बचाव के उपायों के संबंध में स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर ओ.आर.एस. न हो तो घर पर ही एक गिलास पानी में एक चम्मच शक्कर व एक चुटकी नमक मिलाकर जीवन रक्षक घोल तैयार किया जा सकता है। गांव में मितानिनों या डिपो होल्डर के पास ओ.आर.एस. और दवाईयां लेकर प्राथमिक उपचार के पश्चात निकट के स्वास्थ्य केन्द्र या चिकित्सक के पास जाकर मरीज को भर्ती कर उपचार कराना चाहिए। लू लगना या हीट-स्ट्रोक, खतरनाक एवं जानलेवा भी हो सकता है।
लू के लक्षण
 सिर में भारीपन और दर्द, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का न आना, अधिक प्यास लगना भूख न लगना बेहोश होना।
लू से बचने के उपाय
 धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें। पानी अधिक मात्रा में पियें। अधिक समय तक धूप में न रहे। गर्मी के दौरान मुलायम सूती कपड़े पहने ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहे। अधिक पसीना आने की स्थिति में ओ.आर.एस. घोल पिये। चक्कर, उल्टी आने पर छायादार स्थान पर विश्राम करें। शीतल पेय जल पिये, फल का रस, लस्सी, मठा आदि का सेवन करें। प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निःशुल्क परामर्श ले। उल्टी, सर दर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र से जरूरी सलाह ले।
लू लगने पर किया जाने वाला प्रारंभिक उपचार
बुखार से पीड़ित व्यक्ति के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगायें, कच्चे आम का पना, जलजीरा आदि, पीड़ित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लेटायें, शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहें, पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में उपचार हेतु ले जायें, आंगनबाड़ी मितानिन तथा ए.एन.एम. से ओ. आर. एस. की पैकेट के लिए संपर्क करें।
क्या करें- भीषण गर्मी में लू से
पानी पीये भले ही प्यास न लगे, मिर्गी या हृदय, गुर्दे या लीवर से संभावित रोग वाले जो तरल प्रतिबंधित आहार लेते हो या जिनको द्रव्य प्रतिधारण की समस्या है, उनको तरल सेवन बढ़ाने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस घोल, घर के बने पेय जैसे- लस्सी, नींबू का पानी,छाछ आदि का सेवन करें।

 

मतदान प्रशिक्षण में डेमो करके सीखने से आत्मविश्वास बढ़ेगा: कलेक्टर धर्मेश साहू
Posted Date : 17-Apr-2024 4:38:50 am

मतदान प्रशिक्षण में डेमो करके सीखने से आत्मविश्वास बढ़ेगा: कलेक्टर धर्मेश साहू

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ के सेजेस स्कूल में 12 अप्रैल से शुरू किए गए जिला स्तर के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, 2 और 3 शामिल हुए। प्रतिदिन लगभग 900 अधिकारी-कर्मचारी इस प्रशिक्षण में शामिल होते हैं। यह प्रशिक्षण सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक प्रथम पाली और दोपहर 2 से 6 द्वितीय पाली संचालित होता है। आगामी 18 अप्रैल को भी यह प्रशिक्षण होगा।
कलेक्टर साहू ने प्रशिक्षणार्थी नेहा ठाकुर से पूछे कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदान दल में शामिल थे, तो कैसा अनुभव है। नेहा ठाकुर ने कहा कि हमें प्रेक्टिकली सभी कार्य को ज्ञान होना चाहिए। कलेक्टर साहू ने नेहा ठाकुर के जवाब को सही कहा। कलेक्टर ने कहा कि थ्योरी के साथ-साथ हमें प्रेक्टिकली ईवीएम मशीनों के कनेक्ट, सील, सभी प्रक्रिया का ज्ञान और भौतिक स्तर पर क्रियान्वयन करना आना चाहिए। कार्य का डेमो करके सीखने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। ट्रेनिंग में थ्योरी और समझाने से बेहतर और अच्छा डेमो करके दिखाना है। कलेक्टर साहू ने कई कक्षों में हो रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान साहू ने डाक मत, टेंडर वोट, चैलेंज वोट आदि के बारे में प्रशिक्षणार्थियों से पूछे। प्रशिक्षणार्थियों ने इन सभी के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक एवं स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, मास्टर ट्रेनर चूडामणि गोस्वामी, एस.आर. अजय, जे.आर. बंजारे, एबीईओ मुकेश कुर्रे, प्राचार्य सुदीप्त प्रधान आदि उपस्थित थे।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने पंचायत, ट्राइबल और आरईएस के कार्यों का समीक्षा किया
Posted Date : 17-Apr-2024 4:38:24 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने पंचायत, ट्राइबल और आरईएस के कार्यों का समीक्षा किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में पंचायत, आदिवासी विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस), आपदा राहत किए गए पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्यों का समीक्षा किया। कलेक्टर साहू ने सभी विभागों के कार्यों को क्रमवार अधिकारियों से जानकारी लिया। साहू ने सभी प्रगतिरत और अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, वर्षा बंसल, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, एसडीओ आरईएस शैलेन्द्र वर्मा, बी.के. खांडेकर, आदिवासी विकास विभाग से मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, एनएच, हाउसिंग बोर्ड का बैठक लिया
Posted Date : 17-Apr-2024 4:38:08 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, एनएच, हाउसिंग बोर्ड का बैठक लिया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्ग (नेशनल एवं स्टेट हाईवे) सहित हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक लिया। बैठक में कलेक्टर साहू ने सभी अधिकारियों से उनके द्वारा जिले में अब तक किए गए पूर्ण, अपूर्ण और प्रगतिरत विभागीय कार्यों की जानकारी लेकर समीक्षा किया। साहू ने सभी प्रगतिरत और अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर साहू को लोक निर्माण विभाग के अधीन कार्यों के बारे में पीडब्ल्यूडी एसडीओ विग्नेश कुमार ने जानकारी दी। इसी प्रकार एसडीओ जल संसाधन विभाग रतिराम सिंह, डी.आर. डहरिया और एस.के. चन्द्राकर ने क्रमशः बरमकेला, सारंगढ़ और पवनी भटगांव क्षेत्र में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले जलाशय, लघु जलाशय, सिंचाई व्यवस्था, मरम्मत के कार्यों आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, हाउसिंग बोर्ड, नेशनल और स्टेट हाईवे के अधिकारी उपस्थित थे।

 

सारंगढ़ तहसील कार्यालय में हुआ महिलाओं के कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला
Posted Date : 17-Apr-2024 4:37:51 am

सारंगढ़ तहसील कार्यालय में हुआ महिलाओं के कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन की अगुवाई में राजस्व विभाग के अधीन अनुविभागीय और तहसील कार्यालय सारंगढ़ में पदस्थ महिला कर्मचारियों के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। यह सेमीनार महिलाओं के कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013, विशाखा गाइडलाइन पर आधारित था। एनजीओ कानूनी मार्गदर्शन केंद्र सारंगढ़ की कार्यकर्ता (उप खंड स्तरीय महिला यौन उत्पीड़न समिति की एनजीओ सदस्य) अधिवक्ता हेमलता प्रधान एवम सागरिका, गीतांजलि द्वारा कार्यशाला का संचालन और जानकारी प्रदान की गई।

 

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को किया जागरूक
Posted Date : 17-Apr-2024 4:37:36 am

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को किया जागरूक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  आईएएस और सहायक रिटर्निंग अधिकारी वासु जैन के नेतृत्व और उपस्थिति में सीपीएम कॉलेज सारंगढ़ के छात्र-छात्राओं के समूह ने सारंगढ़ अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम कनकीडीपा में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक किया। नाटक में प्रलोभन से बचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, बिना डर, दबाव के मतदान करने, एक मतदान से लोकतंत्र में हार-जीत के अंतर, मजबूत और सुंदर लोकतंत्र के निर्माण में स्वतंत्र मतदान का महत्व आदि के बारे में ग्रामीण मतदाताओं को समझाया गया।