जीके/रोजगार

सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय भाषाओं का कंटेंट देखने में पुरुषों का रहा वर्चस्व
Posted Date : 28-Dec-2018 12:47:22 pm

सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय भाषाओं का कंटेंट देखने में पुरुषों का रहा वर्चस्व

नई दिल्ली ,28 दिसंबर ।  सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय भाषाओं का कंटेंट देखने में इस साल पुरुषों का वर्चस्व रहा। शेयर चैट के यूजर्स के लिए साल 2018 में कठुआ रेप केस की नाबालिग पीडि़ता (आसिफा) के न्याय, निप्पा वायरस और केरल में बाढ़ सबसे अधिक चर्चित विषय रहे। रीजनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म शेयर चैट ने वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। 
शेयर चैट की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के यूजर्स ने अपनी भाषा के शब्दों को बिल्कुल सही ढंग से लिखा। इन लोगों ने 25 करोड़ पोस्ट डाले जो इमेज, वीडियो, जीआईएफ आदि थे। सभी 14 क्षेत्रीय भाषाओं में प्लेटफार्म में शामिल होने और कंटेंट लिखने में पुरुषों का वर्चस्व रहा। क्षेत्रीय भाषा में केवल मलयालम में ही पुरुष और महिला यूजर्स लगभग बराबर से रहे। हैशटैग के विश्लेषण से यह पता चला कि क्षेत्रीय भाषाओं के इंटरनेट यूजर्स में कई पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले भी थे। पहले से इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे और नए इंटरनेट यूजर्स ने सामाजिक और राजनीतिक मामलों पर अत्यधिक जागरूक रहे और इन लोगों ने अपनी आवाज जोरदार ढंग से उठाई। इन लोगों ने अपनी सोच और चिंताओं को पहली बार इतने मुखर ढंग से उठाया। 
साल 2018 में सामाजिक विषयों से लेकर प्राकृतिक आपदाएं ज्यादा सुर्खियों में रहीं, ये हैं :- कठुआ रेप कांड की नाबालिग पीडि़ता (आसिफा) की न्याय की गुहार, निप्पा वायरस, केरल में बाढ़, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत, श्रीदेवी की मौत तथा सबरीमाला पर कोर्ट का फैसला। रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रीय भाषाओं के यूजर्स ने इमेज के साथ लिखी वस्तुओं का अधिक इस्तेमाल किया। हालांकि सामान्य धारणा यह है कि कंटेंट में सबसे ज्यादा वीडियो भेजे जाते हैं। हालांकि क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो अधिक भेजे जा रहे हैं। लेकिन क्षेत्रीय भाषाओं में इमेज पर लिखे गए संदेशों को अधिक बनाया गया है और इन्हें अधिक भेजा गया है। शेयर चैट के सीईओ अंकुश सचदेवा ने कहा, क्षेत्रीय भाषाओं के यूजर्स ने यूजीसी गेम की मार्केट को बढ़ाया है। हम बहुत जल्दी देखेंग कि कई समुदायों के बीच बोलचाल के आम शब्द मेनस्ट्रीम में इस्तेमाल होने के कारण पॉपुलर हो जाएंगे। हमें लगता है कि भारत में जिस तरह ई कॉमर्स बढ़ रहा है, उससे लगता है कि ई कामर्स जल्द ही लोकल ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर हाइपरलोकल हो जाएगा। इसके चलते छोटी दुकानें भी सोशल मीडिया पर अपनी आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के बारे में सोचना शुरू करेंगी। शेयरचैट में सबसे ज्यादा सामाजिक और प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा हुई। टॉप कंटेंट के इस्तेमाल में प्यार और संबंध रहे। टूटे दिलों से जुड़ी शायरी, प्यार से जुड़ी टिप्पणियां व कविताएं रहीं। शेयर चैट ने पाया कि रोजाना ऐसे लाखों चैट हो रहे हैं।
००

अब हिंदी में करें ट्रेन टिकट की बुकिंग
Posted Date : 27-Dec-2018 12:49:45 pm

अब हिंदी में करें ट्रेन टिकट की बुकिंग

नई दिल्ली ,27 दिसंबर ।भारत के हिंदी भाषी राज्यों में छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों को आकर्षित करने के लिए बेंगलुरू की ऑनलाइन ट्रेन टिकट खोज और बुकिंग कंपनी कंफर्मटिकट ने अपने मोबाइल एप का हिंदी संस्करण शुरू करने की घोषणा की। कंपनी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। कंफर्मटिकट के सह संस्थापक एवं सीईओ दिनेश कुमार कोठा ने कहा, टियर-2 और टियर-3 शहरों में ट्रेन दैनिक यात्रियों के साथ-साथ शहरों के बीच यात्रा करने के लिए परिवहन का सबसे पसंदीदा तरीका है।
क्योंकि उनमें से अधिकांश लोग हिंदी भाषी हैं, इसलिए हम एक प्लेटफार्म लॉन्च कर बाजार में वर्तमान मौजूद अंतर को दूर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, इस एप से वे अपनी मूल भाषा में ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। हमारा विचार है कि लोगों को एक सहज बुकिंग अनुभव का आनंद लेने और वैकल्पिक यात्रा विकल्पों तक पहुंच बनाने दी जाए, चाहे वे जिस भी भाषा में बात करें।
गूगल-केपीएमजी की 2017 में आई संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, 2021 तक हिंदी इंटरनेट यूजर (20.1 करोड़) अंग्रेजी इंटरनेट यूजर को पछाड़ देंगे। रिपोर्ट में कहा गया कि हिंदी यूजर भारत के कुल इंटरनेट यूजर आधार का 38 प्रतिशत हिस्सा होंगे।
2015 में लॉन्च के बाद से कंपनी ने 2019 तक तेलुगू, तमिल, मलयालम, बंगाली, मराठी, गुजराती, कन्नड़ और उडिय़ा सहित आठ और भाषाओं के लिए समर्थन जोडऩे की योजना बनाई है। कंफर्मटिकट हिंदी एप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स (वर्तमान में एंड्रॉयड आईओएस के लिए उपलब्ध) दोनों के लिए उपलब्ध है।

भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन 30 तक
Posted Date : 27-Dec-2018 12:44:00 pm

भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन 30 तक

कोरबा 26 दिसंबर ।भारतीय नौ सेना अगस्त 2019 बैच के लिए सीनियर सेकेण्ड्री रिकू्रट (एसएसआ) एवं एए व अक्टूबर 2019 में एमआर के रूप में भर्ती हेतु आनलाईन आवेदन वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटज्वाईनइंडियननेवीडाटजीओव्हीडाटइन पर 30 दिसंबर 2018 तक किया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10$2 परीक्षा गणित और भौतिकी विषय एवं इन विषयों में से एक रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान या कम्प्यूटर के साथ भारत में किसी भी स्कूली शिक्षा बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण की हो, जोकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। आयु सीमा एसएसआर हेतु एक अगस्त 1998 और 31 जुलाई 2002 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के बीच होनी चाहिए। एए हेतु एक अगस्त 1999 और 31 जुलाई 2002 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के बीच होनी चाहिए और एमआर हेतु एक अक्टूबर 1998 और 30 सितंबर 2002 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम उंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 

आईटीआई रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प 31 दिसम्बर को
Posted Date : 22-Dec-2018 1:18:26 pm

आईटीआई रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प 31 दिसम्बर को

रायगढ़, 22 दिसम्बर 2018/ आईटीआई रायगढ़ में एमएसपी स्टील एण्ड पावर लिमिटेड रायगढ़ द्वारा व्यवसाय इलेक्ट्रिशियन 4, फिटर 3, वेल्डर 5 पद हेतु 31 दिसम्बर 2018 को प्लेसमेंट कैम्प (लिखित परीक्षा) का आयोजन प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए आईटीआई रायगढ़ कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। 
 

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 जनवरी तक
Posted Date : 22-Dec-2018 1:04:41 pm

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 जनवरी तक

कांकेर, 22 दिसंबर । जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक इत्यादि संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर तक) के लिए 20 दिसम्बर से 15 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.पी. धु्रव से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए (नवीन एवं नवीनीकरण हेतु) विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन की तिथि 20 दिसम्बर से 15 जनवरी तक निर्धारित है। ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 20 दिसम्बर से 25 जनवरी और सेक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 20 दिसम्बर से 30 जनवरी तथा संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने की तिथि 10 फरवरी निर्धारित है। निर्धारित तिथि के पश्चात् शिक्षा सत्र 2018-19 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीें किए जाएंगे तथा ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे। सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिन विद्यार्थियो द्वारा पूर्व मेें नेशनल स्कालरशीप पोर्टल पर आवेदन किया जा चुका है उन्हें भी पुन: आदिवासी विकास विभाग की वेबसाईट पर आवेदन करना अनिवार्य है। उन्हें केवल इसी पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सहायक आयुक्त ने संस्था प्रमुखों से अनुरोध किया है कि ऑनलाईन आवेदन, स्वीकृति एवं केवाईसी जमा करने के लिए राज्य शासन द्वारा समय-सीमा निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी पात्र विद्यार्थियों का ऑनलाईन आवेदन, स्वीकृति एवं केवाईसी जमा करना सुनिश्चित करें। 

प्लेसमेंट कैप का आयोजन 24 को
Posted Date : 22-Dec-2018 1:04:27 pm

प्लेसमेंट कैप का आयोजन 24 को

कांकेर, 22 दिसंबर । जिला रोजगार कार्यालय परिसर कोड़ेजुंगा, कांकेर में 24 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 515 रिक्तियों पर भर्ती की जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि निजी नियोजकों द्वारा सेल्स एक्सकेटिव, मार्केटींग एक्सकेटिव, फिल्ड ऑफिसर, सुपर वाईजर, सेक्युरिटी गार्ड आदि पदों पर भर्ती किया जाएगा, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं, 12वीं, स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना निर्धारित है। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। 
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आवेदक पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्लेसमेंट कैम्प स्थल से प्राप्त करके अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल योग्यताधारी सभी आवेदकों को साक्षात्कार का अवसर प्रदान किया जावेगा। आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक दस्तावेज की प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होने कहा गया है।