मनोरंजन

अक्षय कुमार की फिल्म के साथ होगी मैदान की कांटे की टक्कर, एडवांस बुकिंग के मामले में बड़े मियां छोटे मियां निकली आगे
Posted Date : 10-Apr-2024 4:24:49 am

अक्षय कुमार की फिल्म के साथ होगी मैदान की कांटे की टक्कर, एडवांस बुकिंग के मामले में बड़े मियां छोटे मियां निकली आगे


अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने ये ईद अपने नाम करने के लिए कमर कस ली है. 10 अप्रैल को बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होने वाली है. ये फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है.  जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर खूब बज बना हुआ है. साथ ही मेकर्स फिल्म को लेकर अपडेट शेयर करते रहते हैं. ताकि लोगों के बीच फिल्म को लेकर बज बना रहे.  फिल्म को रिलीज होने में अब दो दिन बाकी है और एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि बड़े मियां छोटे मियां की एडवांस बुकिंग का इस समय क्या हाल है.
बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म का क्लैश अजय देवगन की मैदान से होने वाला है. दोनों ही फिल्में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी.
बड़े मियां छोटे मियां की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म दो दिन में रिलीज होने वाली है.  सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बड़े मियां छोटे मियां के पहले दिन के अब तक 5013 टिकट्स बिक चुके हैं. जिनसे पहले दिन 77 लाख का कलेक्शन फिल्म कर चुकी है. ये नंबर थोड़े-थोड़े समय में बदलते जा रहे हैं. ईद के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग करना शुरू कर दिया है.
एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां ने मैदान को पीछे छोड़ दिया है. मैदान एडवांस बुकिंग में अब तक सिर्फ 22 लाख की ही कमाई की है. हालांकि ये नंबर अभी बढऩे वाले हैं क्योंकि अभी फिल्म को रिलीज होने में समय है. मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. जिसमें अजय देवगन ने फुटबॉल कोच का किरदार निभाया है.

 

अजय देवगन की शैतान ने फिर पकड़ी रफ्तार, 150 करोड़ रुपये की ओर कारोबार
Posted Date : 10-Apr-2024 4:24:34 am

अजय देवगन की शैतान ने फिर पकड़ी रफ्तार, 150 करोड़ रुपये की ओर कारोबार

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 1 महीना पूरा हो चुका है और यह 5 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए बैठी है।पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई थी और अब वीकेंड पर फिल्म ने फिर अपनी रफ्तार पकड़ी है।अब शैतान की कमाई के 31वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें इजाफा देखने को मिला है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें दिन रविवार यानी 31वें दिन शैतान ने 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 143.30 करोड़ रुपये हो गया है।दुनियाभर में इस फिल्म ने 204.87 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने भी इस फिल्म में अपने अभिनय का तडक़ा लगाया है।
अब अजय फिल्म मैदान में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली है। इस फिल्म में अजय की जोड़ी पहली बार प्रियामणि के साथ बनी है।यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी अमन राय और अतुल शाही ने लिखी है।सिनेमाघरों में मैदान का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से होने वाला है।

 

हीरामंडी के नवाबों का हुआ खुलासा, फरदीन खान से लेकर शेखर सुमन का शाही फस्र्ट लुक पोस्टर हुए आउट
Posted Date : 09-Apr-2024 4:14:18 am

हीरामंडी के नवाबों का हुआ खुलासा, फरदीन खान से लेकर शेखर सुमन का शाही फस्र्ट लुक पोस्टर हुए आउट

वेब सीरीज हीरामंडी कई मायनों में खास है। सबसे बड़ी वजह हैं निर्देशक संजय लीला भंसाली, जो अपनी भव्यता के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों की तरह उन्होंने अपनी इस सीरीज को भव्य बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।इस सीरीज से अध्ययन सुमन का नाम तो पहले भी जुड़ा था, लेकिन यह जानकारी नहीं थी कि उनके पिता शेखर सुमन भी इसका हिस्सा हैं।अब हीरामंडी से पुरुष कलाकारों की पहली झलक भी सामने आ गई है।
14 साल के लंबे ब्रेक के बाद अभिनेता फरदीन खान पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। हीरामंडी से उनकी पहली झलक देख तो लग रहा है कि वह एक बार फिर अपने अवतार और अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले हैं।सामने आए पोस्टर में फरदीन कुर्ता-पायजामा पहनकर ठाठ से बैठे दिख रहे हैं। इसमें वह वली मोहम्मद का किरदार निभाने वाले हैं।फरदीन को 2010 में फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया था।
हीरामंडी में शेखर, जुल्फिकार के किरदार में दिखेंगे। सामने आए पोस्टर में शेखर अपनी मूछों पर ताव देते नजर आ रहे हैं।उधर जोरावर बने शेखर के बेटे अध्ययन के नवाबी लुक ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है।इस सीरीज में अभिनेता ताह शाह भी हैं, जो ताजदार की भूमिका निभाएंगे, जो एक नवाब का बेटा है और प्यार व परंपरा के बीच फंसा हुआ है।हीरामंडी: द डायमंड बाजार 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हीरामंडी की कहानी आजादी से पहले चल रहे वेश्यालय पर आधारित है। सीरीज में प्यार, धोखा, राजनीति और तवायफों के जीवन को करीब से जानने का मौका मिलेगा।इसमें अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और शरमीन सहगल जैसी कई अभिनेत्रियां अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।हीरामंडी पर भंसाली पहले फिल्म बनाने की सोच रहे थे, लेकिन फिर नेटफ्लिक्स को ये कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने सीरीज की पेशकश कर दी।
भंसाली के मुताबिक, हीरामंडी बनाने का विचार उन्हें 15 साल पहले उनके दोस्त मोईन बेग ने दिया था, लेकिन तब वह इस पर काम नहीं कर पाए।भंसाली कहते हैं कि फिल्म के बजाय सीरीज पर काम करना बेहद कठिन है, क्योंकि अगर सीरीज बनाते समय एक भी महत्वपूर्ण शॉट छूट गया तो फिर स्क्रिप्ट पर वापस जाना पड़ता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरामंडी को भंसाली ने मुगल-ए-आजम की तरह बनाया है। हर फ्रेम में कला का काम है।

 

कमल हासन की इंडियन 2 की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, इसी साल जून में रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 09-Apr-2024 4:13:59 am

कमल हासन की इंडियन 2 की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, इसी साल जून में रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड और साउथ की मेगास्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 का बेसब्री फैंस इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए कमल हासन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ चुकी है। बीते दिन इंडियन 2 को लेकर अलग-अलग तरह के अटके लगाए जाते थे। अब इस पिक्चर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।
कमल हासन की आने वाली फिल्म इंडियन 2 का इंतजार जल्दी फैंस के लिए खत्म होने वाला है। इस फिल्म को फेमस डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है। वही इंडियन 2 को लेकर लगातार दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल 13 जून को सिनेमाघर में रिलीज होगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कमल हासन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए काफी फेमस है। ऐसे में फिल्म से भी इसी तरीके की उम्मीद लगाई जा रही है।
फिल्म के अंदर कमल हासन के अलावाकाजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा, समुथिरकानी और नेदुमुदी वेणु, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, गुलशन ग्रोवर जैसे लीड किरदार शामिल है।
खबरों के मुताबिक फिल्मों के अंदर मौजूद गाने को भी काफी अहमियत दी गई है। जिसे मशहूर सिंगर अनिरुद्ध द्वारा गाया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो इंडियन 2 को 2 पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल डायरेक्टर शंकर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर और इंडियन 2 की प्री प्रोडक्शन में बिजी है। डायरेक्टर के बारे में बता दे की रामचरण के साथ ये उनकी पहली फिल्म होने वाली है। जिसको लेकर चर्चा लगातार सामने आ रही है। डायरेक्टर शंकर दो बड़ी फिल्मों को एक साथ रिलीज करने वाले हैं, हालांकि यह वक्त ही बताएंगा कि उनकी कौन सी फिल्म किस तरह का कमाल करके दिखाती है।
इसके साथ ही फिल्म के पहले पार्ट इंडियन की बात करें तो 1996 में से रिलीज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 8 करोड़ का था और इस फिल्म में दुनिया भर में 60 करोड़ के करीब कारोबार को पूरा किया था।

 

विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का ट्रेलर आउट, सितारों ने लगाया रोमांस और कॉमेडी का तडक़ा
Posted Date : 07-Apr-2024 3:16:10 pm

विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का ट्रेलर आउट, सितारों ने लगाया रोमांस और कॉमेडी का तडक़ा

विद्या बालन बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. हालांकि विद्या काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस अब रोमाटिंक कॉमेडी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं. विद्या की इस मच अवेटेड फिल्म के ट्रेलर का भी काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. फाइनली मेकर्स ने ‘दो और दो प्यार’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
ट्रेलर में, हम दो मैरिड कपल की झलक देख सकते हैं जिनकी शादी में स्पार्क नहीं बचा है. ट्रेलर की शुरुआत में शादीशुदा कपल के तौर पर नजर आ रहे विद्या और उनके पति के किरदार में प्रतीक गांधी अपने घर की किचन में झगड़ा करते हुए नजर आते हैं. दोनों का रिश्ता बोझिल हो चुका है और वे किसी तरह इसे खींच रहे हैं.
दोनों ही फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला बैठते हैं. शादीशुदा होते हुए भी विद्या का अफेयर एक फॉरनर से हो जाता है जबकि प्रतीक गांधी इलियाना डिक्रूज से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर बैठेते हैं. हालांकि फिर विद्या और प्रतीक एक रात साथ बिताते हैं और दोनों फिर एक बार करीब आ जाते हैं. इसके बाद फिल्म में कईं ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं जो खूब एंटरटेन करते हैं. ओवरऑल ट्रेलर काफी मजेदार है.
फिल्म के ट्रेलर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए विद्या बालन ने कैप्शन में लिखा है,  कमर कस लें, क्योंकि अब दो और दो प्यार’ के साथ मज़ा और रोमांस दोगुना करने का समय आ गया है! दो और दो प्यार ट्रेलर अभी जारी, 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रजेंट, दो और दो प्यार प्यार, लव, लाफ्टर और मॉर्डन रिश्तों के कॉम्पलीकेशन का सेलिब्रेशन हैं. इस फिल्म को अवॉर्ड विनिंग एड फिल्म मेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित किया गया है यह फिल्म उनकी पहली फीचर फिल्म है, और 19 अप्रैल, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में विद्या बालन,  प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति ने अहम रोल प्ले किया है.

 

अजय देवगन की मैदान का गाना रंगा रंगा जारी, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों दस्तक देगी फिल्म
Posted Date : 07-Apr-2024 3:15:17 pm

अजय देवगन की मैदान का गाना रंगा रंगा जारी, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों दस्तक देगी फिल्म

शैतान की अपार सफलता के अब अजय देवगन फिल्म मैदान में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली है।इस फिल्म में अजय की जोड़ी प्रियामणि के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।इससे पहले अब निर्माताओं ने मैदान का नया गाना रंगा रंगा जारी कर दिया है, जिसे वैशाली सामंत ने अपनी आवाज दी है।
मैदान की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग कहा जाता है।बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी अमन राय और अतुल शाही ने लिखी है।सिनेमाघरों में मैदान का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से होने वाला है।
गौरतलब है कि मैदान भारत में फुटबॉल के गोल्डन एरा को दिखाया गया है। फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। फिल्म की टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, आजाओ मैदान में! हम भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा की सच्ची कहानी पेश करने के तैयार हैं। फिल्म में अजय कोच  सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आएंगे। अजय के अलावा फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने निर्देशित किया है।