राज्य

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर साइबर ठगी का शिकार
Posted Date : 27-Aug-2019 12:00:43 pm

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर साइबर ठगी का शिकार

0-28 हजार रुपए का लगा चूना 
नईदिल्ली,27 अगस्त । साइबर ठगी की घटनाए दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी के बाद अब दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर अतुल कटियार भी क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। किसी शख्स से उनके क्रेडिट कार्ड से करीब 28 हजार रुपये की चपत लगा दी। 
यह घटना उस समय हुई जब ज्वाइंट कमिश्नर अपने ऑफिस पुलिस हेडचर्टर में बैठे हुए थे, तभी उनको क्रेडिट कार्ड का पैसा कटने का दो मैसेज आया। इस सिलसिले में साइबर क्राइम यूनिट में ज्वाइंट कमिश्नर ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर के साथ 23 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया था। ठग ने फोन पर खुद को बैंक प्रबंधक बताते हुए धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बताया था कि फोन कॉल की पड़ताल के बाद झारखंड के रांची से पंजाब पुलिस की एक टीम ने जालसाज को गिरफ्तार किया।
बता दें कि देश में 10 शहरों में 5,000 से अधिक इंटरनेट उपभोक्ताओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि देश के ज्यादातर इंटरनेट उपभोक्ता किसी न किसी तरह साइबर धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। इंटरनेट ढाँचागत सेवाएँ उपलब्ध कराने वाली फर्म वेरीसाइन द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में पाया गया कि ज्यादातर उपभोक्ता ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं और उन्हें किसी न किसी तरह साइबर धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है। 

बेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को मारी टक्कर, 16 लोगों की मौत
Posted Date : 27-Aug-2019 11:59:53 am

बेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को मारी टक्कर, 16 लोगों की मौत

शाहजहांपुर ,27 अगस्त । यूपी के शाहजहांपुर में भयानक सडक़ हादसे की खबर है। इस हादसे मेें 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे है। उपचार के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रोजा थाना इलाके में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सडक़ पर चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब 15 लोगों ने अपने जानें गवां दी। 
आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। 

बेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को मारी टक्कर, 16 लोगों की मौत के लिए इमेज परिणामबेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को मारी टक्कर, 16 लोगों की मौत के लिए इमेज परिणाम

पंचायत के आदेश पर महिला के बाल काटे, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
Posted Date : 26-Aug-2019 12:30:46 pm

पंचायत के आदेश पर महिला के बाल काटे, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

रांची,26 अगस्त । झारखंड के कोडरमा स्थित मरकच्चो प्रखंड के देंगोडीह गांव में भतीजे से शारीरिक शोषण का आरोप झेल रही पीडि़ता का महिलाओं की कथित पंचायत में निर्वस्त्र कर बाल काटे जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला का शारीरिक शोषण उसका भतीजा ही कर रहा था. फिर बाद में महिला को ही दोषी करार दिया गया. यह फैसला और कहीं नहीं, बल्कि मंदिर के पास लगाई गई महिलाओं की कथित पंचायत में ही किया गया.
जानकारी के अनुसार, महिलाओं की कथित पंचायत में पहले तो महिला को घर से पंचायत तक घसीट कर लाया गया और उसके बाद निर्वस्त्र कर उसके बाल काट दिए गए. इतना ही नहीं फिर उसे ऐसी अवस्था में सरेआम गांव में घुमाया गया. पीडि़त महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीडि़त महिला की मानें तो पिछले 3 महीने से पति की गैरमौजूदगी में उसका भतीजा लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. जब यह बात महिला ने लोगों को बताई तो उस पर ही सारा आरोप लगाकर पंचायत में उसे निर्वस्त्र कर उसके बाल काटकर उसे सजा दी गई. पंचायत के इस तुगलकी फरमान और सजा के बाद पीडि़त महिला और उसका पूरा परिवार सकते में है. जिस दिन महिलाओं की पंचायत में पीडि़ता को सजा सुनाई गई उसके एक दिन पहले ही उसका पति घर वापस आया था. उसे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं था. हालांकि जब उसकी पत्नी को महिलाओं की कथित पंचायत में घर से ले जाया जा रहा था तब उसने पत्नी को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन तब उसकी किसी ने नहीं सुनी.
बहरहाल महिला ने नवलशाही थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिल वानन ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले के सुपर विजन के लिए एसडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं.

चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से बच्ची की मौत
Posted Date : 25-Aug-2019 11:47:36 am

चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से बच्ची की मौत

नईदिल्ली,25 अगस्त । देश की राजधानी नई दिल्ली में एक मासूम बच्ची की चाइनीज़ मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई. कहा जा रहा है कि बच्ची की गर्दन तब चाइनीज़ मांझे से कटी जब वह अपने पिता के साथ पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी. मृत बच्ची का नाम इशिका शर्मा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला खजूरी खास थाना इलाके का है. इशिका अपने परिवार के साथ सोनिया विहार पांचवा पुश्ता रहती थी. परिवार में पिता गिरीश शर्मा व मां पुष्पा देवी व अन्य सदस्य हैं. गिरीश शर्मा एक निकंपनी में काम करते हैं. शनिवार को उनकी जन्माष्टमी की छुट्टी थी. ऐसे में इशिका ने अपने पिता से इच्छा जताई कि उसे हनुमान मंदिर जाकर पूजा करेगी. गिरीश शाम साढ़े छह बजे इशिका को बाइक पर आगे बैठाकर घर से यमुना बाजार हनुमान मंदिर जा रहे थे. जैसे ही वह सोनिया विहार पुश्ता रोड से वजीराबाद रोड पहुंचे, तभी अचानक बाइक के आगे चाइनीज़ मांझा आ गया.
इससे इशिका की गर्दन कट गई. जब इशिका की गर्दन से खून बहने लगा तब गिरीश को गर्दन कटने का पता चला. उन्होंने तुरंत बाइक रोकी, लेकिन तब तक बच्ची की आधी गर्दन कट चुकी थी. उन्होंने आनन फानन में बच्ची को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यहां परिजन और डॉक्टरों के बीच काफी नोकझोक भी हुई.

चलती कार में लगी आग, तीन लोग बाल-बाल बचे
Posted Date : 23-Aug-2019 11:54:34 am

चलती कार में लगी आग, तीन लोग बाल-बाल बचे

नईदिल्ली,23 अगस्त । नई दिल्ली के अशोक रोड पर एक चलती कार में आग लग गई. हादसे के वक्त इस कार में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे. जिन्होंने लोगों की मदद से किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. हालांकि इस दौरान कार आग की चपेट में आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई.
बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट टैक्सी जैसे ही अशोक रोड गोल चक्कर के पास पहुंची तो उसमें से तेज धुआं निकलने लगा. उसमें एक ड्राइवर के अलावा दो सवारियां बैठी हुई थीं. कार में आग लगती देख सडक़ पर चल रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और कार रोकने की कोशिश की. लोगों को शोर मचाते देख ड्राइवर ने कार रोक दी और लोगों ने तत्काल तीनों को बाहर निकाल लिया.
इसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. जिससे मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान कार में काफी नुकसान हो गया. दमकल विभाग का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की संभावना है. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.

जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में भगदड़, 4 की मौत
Posted Date : 23-Aug-2019 11:52:47 am

जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में भगदड़, 4 की मौत

कोलकाता,23 अगस्त । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कोचुआ इलाके में लोकनाथ बाबा मंदिर में जन्माष्टमी के पहले ज्यादा भीड़ के चलते मची भगदड़ में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 11 लोगों  को कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों को देखने पहुंच गई हैं.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कोचुआ इलाके में शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर लोकनाथ बाबा मंदिर में पूजा करने वालों की भीड़ लगी हुई थी. बताया जाता है कि सुबह से ही यहां पर बारिश हो रही है. इसी दौरान मंदिर के नजदीक बनी एक दीवार गिर पड़ी. दीवार गिरने की खबर से मंदिर में अफरा-तफरी मच गई. भगदड़ की चपेट में आने से चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 26 लोग घायल हुए हैं.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से 11 को गंभीर हालत में नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हादसे की सूचना पाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों को देखने अस्पताल पहुंच गई हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 5 लाख, घायलों को 1 लाख और जिन लोगों को चोट आई है उन्हें 50 हज़ार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.