खेल-खिलाड़ी

संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
Posted Date : 12-Apr-2024 3:30:07 am

संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये राजस्थान के लिए सीजन में पहली हार के बाद दूसरा झटका है। सैमसन पर यह जुर्माना बुधवार को जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद लगाया गया। संजू को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है।
आईपीएल ने मीडिया रिलीज में कहा,आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार यह राजस्थान के कप्तान की इस सीजन की पहली गलती है इसलिए उन्हें सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है। सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
संजू सैमसन ने 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए और रियान पराग (78) के साथ 130 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में 196/3 का शानदार स्कोर बनाया।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर इसे हासिल कर लिया।
हार के बावजूद, आरआर अभी भी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। अब शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने के लिए टीम मुल्लांपुर जाएगी।

 

टी20 वर्ल्ड कप से कट सकता है जायसवाल का पत्ता!
Posted Date : 12-Apr-2024 3:29:31 am

टी20 वर्ल्ड कप से कट सकता है जायसवाल का पत्ता!

जयपुर। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्शन जल्द होने वाला है। इस सेलेक्शन में आईपीएल 2024 में खिलाडिय़ों का प्रदर्शन भी अहम होगा। इस बीच आईपीएल 2024 के मैच नंबर 24 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर हुई। फैंस को उम्मीद थी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस मुकाबले में चलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
गुजरात के खिलाफ यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। अब तक ये सीजन यशस्वी के लिए बेहद खराब रहा है। उन्होंने अपने पहले पांच मुकाबलों में केवल 63 रन बनाए हैं, जिसमें 24 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। अगर इस युवा बल्लेबाज को आगामी वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनानी है, तो उन्हें बड़ी या असरदार पारी खेलनी होगी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे और ऐसे में एक ओपनर वो ही रहेंगे। अब सवाल है कि उनका पार्टनर कौन होगा। वैसे तो इस रेस में कई दावेदार हैं, लेकिन सबसे बड़ी टक्कर गिल और जायसवाल के बीच है, जो पिछले एक साल में इस पोजिशन में लगातार खेल रहे हैं। हालांकि, शुभमन गिल का प्रदर्शन भी अब तक कुछ खास नहीं रहा लेकिन उनके आंकड़े जायसवाल के मुकाबले बेहतर हैं।
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 5 पारियों के स्कोर कुछ ऐसे हैं- 24, 5, 10, 0, 24। यानी 5 पारियों में सिर्फ 63 रन। पिछले सीजन में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 600 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचने वाले जायसवाल का ऐसा प्रदर्शन चौंकाता है। खास तौर पर पिछले एक साल में हर फॉर्मेट में यशस्वी की फॉर्म को देखते हुए ये परेशान करने वाला है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है। इस युवा बल्लेबाज का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल के पासा वो विस्फोटक क्षमता है जो उन्हें रोहित शर्मा के साथ एक बतौर सलामी बल्लेबाजी में चाहिए।

 

मुंबई और आरसीबी की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े
Posted Date : 12-Apr-2024 3:28:53 am

मुंबई और आरसीबी की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

मुंबई। मुंबई इंडियंस गुरुवार को आईपीएल 2024 के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।
मुंबई इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन की अपनी पहली जीत के साथ उतर रही है, जबकि आरसीबी को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक 32 बार भिड़ चुकी हैं। मुंबई इंडियंस 18 मैचों में विजयी रही है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम 14 मुकाबले रहे और एक मैच का परिणाम नहीं निकला।
मुंबई और आरसीबी के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह।
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, यश दयाल, सौरव चौहान, रीस टॉप्ली और मोहम्मद सिराज।

 

शशांक, आशुतोष की कोशिशें बेकार गईं, हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हराया
Posted Date : 11-Apr-2024 4:48:08 am

शशांक, आशुतोष की कोशिशें बेकार गईं, हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हराया

0-आईपीएल 2024
मुल्लांपुर। यहां के पीसीए स्टेडियम में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 -24 के 23वें मैच में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की कोशिशें बेकार गईं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया।
अंतिम ओवर में 26 रन बनाने के बावजूद पीबीकेएस दो रन से बुरी तरह पिछड़ गया। शशांक सिंह 25 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि आशुतोष शर्मा 15 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह के 4-29 के बाद 20 ओवरों में 180/6 रन बनाए। एक मैच में नीतीश कुमार रेड्डी की 37 गेंदों में 64 रन की पारी शीर्ष पर रही, जिसमें दोनों टीमों ने कई गलतियां कीं। हालांकि, रेड्डी, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाडिय़ों ने शानदार पावर-हिटिंग दिखाई और हालात का शानदार ढंग से उपयोग किया।
जीत के लिए 183 रनों का पीछा करते समय शशांक 14 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे और आशुतोष 1 रन पर थे। दोनों ने 17वें ओवर में 17 रन बनाए, जिसमें शशांक ने लगातार गेंदों पर भुवनेश्?वर को चौका लगाया और इसके बाद अनुभवी तेज गेंदबाज ने एक और चौका लगाया।
पंजाब किंग्स को अंतिम ओवर में जब 29 रनों की जरूरत थी, आशुतोष ने पैट कमिंस की लगातार गेंदों पर चौके लगाकर 11 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने टी. नटराजन की गेंद पर एक-एक चौके के साथ 10 रन बनाए।
एक नाटकीय ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर आशुतोष का शॉट रस्सी के पार चला गया और दो वाइड गेंदों के बाद आशुतोष का शॉट फिर से छक्के के लिए चला गया। उनादकट ने एक और वाइड गेंद फेंकी और राहुल त्रिपाठी ने आशुतोष को आउट कर दिया, जब वह केवल एक रन ही बना सके थे। इस तरह पीबीकेएस को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिए थे। शशांक ने छक्का लगाया, लेकिन अंत में उनका शानदार संघर्ष व्यर्थ चला गया, क्योंकि पीबीकेएस दो रन से चूक गया।
16वें ओवर में जब जितेश शर्मा आउट हुए तो पंजाब का स्कोर 114/6 पर खराब लग रहा था। हालांकि, दोनों टीमों के बीच अंतर करने के लिए बहुत कुछ नहीं था, क्योंकि एक समय सनराइजर्स हैदराबाद 100/5 पर था और रेड्डी की आतिशबाज़ी की बदौलत 182/9 पर पहुंच गया।
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और भुवनेश्?वर कुमार के मेडन ओवर के बाद दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। भुवी ने एसआरएच के लिए स्कोर 11/2 कर दिया। प्रभसिमरन सिंह ने एक वाइड गेंद पर टॉप एज प्रेरित किया और नीतीश कुमार ने एक आसान कैच पकड़ लिया।
कप्तान शिखर धवन को भुवी की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने स्टंप आउट कर दिया, जिससे पंजाब की मुश्किलें जारी रहीं। सैम कुरेन (29) और सिकंदर रजा ने शुरुआत की, लेकिन वे जल्?द ही आउट हो गए। उस समय पीबीकेएस का स्कोर 91/5 था। जितेश शर्मा भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और पीबीकेएस 114/6 पर आ गया, जहां से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने पारी संभाली।
लेकिन उनके साहसिक प्रयास व्यर्थ गए। शानदार शुरुआत के बाद पीबीकेएस ने एसआरएच को उनकी स्थिति को देखते हुए जितना मिलना चाहिए था, उससे कम से कम 15-20 रन अधिक बनाने का मौका दिया। खासकर, आखिरी गेंद पर जब उनादकट का शॉट बाउंड्री के पार चला गया, जिसके परिणामस्वरूप छक्का लगा। उन रनों को बचाकर पंजाब किंग्स मंगलवार को मैच जीत सकती थी, मगर ऐसा हो न सका।
संक्षिप्त स्कोर :
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 182/9 (नीतीश कुमार रेड्डी 64, अब्दुल समद 25; अर्सनदीप सिंह 4-29, सैम कुरेन 2-41, हर्षल पटेल 2-30) ने पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 180/6 (शशांक सिंह 46 नाबाद) आउट, आशुतोष शर्मा 33 रन, सैम कुरेन 29 रन; भुवनेश्?वर कुमार 2-32) दो रन से।

 

नीतीश के हरफऩमौला प्रदर्शन के कायल हुए पैट कमिंस
Posted Date : 11-Apr-2024 4:47:42 am

नीतीश के हरफऩमौला प्रदर्शन के कायल हुए पैट कमिंस

मुल्लांपुर। मंगलवार शाम पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ आईपीएल मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 64/4 के स्कोर से 182/9 के स्कोर तक पहुंचाया। बाद में उन्होंने जितेश शर्मा का महत्वपूर्ण विकेट भी प्राप्त किया। नीतीश का यह ऑलराउंड प्रदर्शन ही मैच का मुख्य अंतर साबित हुआ। मैच के बाद नीतीश के कप्तान पैट कमिंस ने नीतीश के प्रदर्शन की ख़ूब सराहना की।
कमिंस ने मैच के बाद कहा, उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी, अच्छी फ़ील्डिंग और तीन ओवर गेंदबाज़ी, उनके कारण ही हम 180 के स्कोर के ऊपर पहुंचने में सफल रहें। नीतीश की इस पारी में चार चौके और पांच छक्के आए। मैच के बाद उन्होंने कहा, मेरा प्रदर्शन टीम में योगदान के लिए था। मैं लगातार ख़ुद से बात किए जा रहा था कि मुझे ख़ुद पर भरोसा रखना है और टीम के लिए वहां खड़ा रहना है। उनके तेज़ गेंदबाज़ अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे, तो मैं उन पर कोई मौक़ा नहीं लेना चाह रहा था। लेकिन जब उनके स्पिनर्स आएं तो मैंने उन पर आक्रमण किया। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने इस हार का ठीकरा शीर्षक्रम की बल्लेबाज़ी पर फोड़ा। एक समय पंजाब का स्कोर पांच ओवर में 20 रन पर तीन विकेट था और जॉनी बेयरस्टो, धवन और प्रभसिमरन सिंह जैसे बल्लेबाज़ पवेलियन थे। बाद में पिछले मैच के हीरो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को लक्ष्य के कऱीब ले गए। हालांकि उनका ये प्रयास नाकाफ़ी था और पंजाब की टीम को दो रनों से हार मिली। धवन ने कहा, शशांक और आशुतोष ने बेहतरीन पारियां खेलीं। मुझे लगता है कि हमने उनको एक अच्छे स्कोर पर रोका था। हालांकि हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की और मैच हार गए। हम उनको 10-15 रन और कम पर रोक सकते थे। यह भी मैच का एक अंतर साबित हुआ। हालांकि शशांक और आशुतोष के प्रदर्शन से हमें अगले मैच के लिए आत्मविश्वास मिला है। हमें कुछ क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सुधार करना होगा।

 

आईपीएल 2024: एमआई बनाम आरसीबी का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
Posted Date : 11-Apr-2024 4:47:11 am

आईपीएल 2024: एमआई बनाम आरसीबी का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से वानखेड़े स्टेडियम में 11 अप्रैल को होगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में एमआई ने अपने 4 में से 1 मैच जीता हुआ है, जबकि फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में आरसीबी ने अपने 5 में से 1 मैच जीता है। दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी।आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
आईपीएल में दोनों टीमें कुल 32 मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें 18 मैच एमआई ने अपने नाम किए हैं और 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे।दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च टीम स्कोर आरसीबी (235) के नाम पर है। सबसे कम टीम स्कोर की बात करें तो वह एमआई (111) के नाम पर दर्ज है।
आरसीबी ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/3 का स्कोर बनाया था। हालांकि, एक बार फिर कमजोर गेंदबाजी के चलते टीम लक्ष्य का बचाव करने में असफल रही थी।ऐसे में आरसीबी अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।
एमआई ने इस सीजन में अपनी शुरुआती 3 हार के बाद पिछला मैच जीतने में सफलता हासिल की थी।दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मैच में एमआई ने 234/5 का स्कोर बनाया था। जोरदार लय में चल रहे जसप्रीत बुमराह अगले मुकाबले में भी विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी करना चाहेंगे।संभावित एकादश: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह।
एमआई: आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहल वढेरा और डेवाल्ड ब्रेविस। एसआरएच: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य और स्वप्निल सिंह।
कोहली ने अपने पिछले मैच में शतक जड़ा था। उन्होंने इस सीजन में 5 मैचों में 105.33 की औसत से 316 रन बनाए हैं।रोहित ने आरसीबी के खिलाफ 135.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 793 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में अब तक 118 रन अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल 2024 में बुमराह ने अब तक 6.12 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट चटकाए हैं।
विकेटकीपर: ईशान किशन और दिनेश कार्तिक। 
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस और सूर्यकुमार यादव।ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और रोमारियो शेफर्ड।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और गेराल्ड कोएत्जी। एमआई और आरसीबी के बीच होने वाला यह मैच 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।