छत्तीसगढ़

मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए कुल 29 माओवादियों के शव को लाया गया जिला मुख्यालय कांकेर
Posted Date : 18-Apr-2024 3:43:00 am

मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए कुल 29 माओवादियों के शव को लाया गया जिला मुख्यालय कांकेर

कांकेर।  दिनांक 16 अप्रैल 2024 को जिला कांकेर अंतर्गत थाना छोटेबेठिया अंतर्गत हापाटोला, कलपर, बिनागुण्डा एवं कोरोनार के सरहदी जंगलों में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात बरामद किये गये 29 माओवादियों के शव को शिनाख्तगी एवं अन्य विधिसंगत कार्यवाही हेतु जिला मुख्यालय कांकेर लाया गया है। 
उल्लेखनीय है कि डीआरजी कांकेर एवं बीएसएफ 94वीं वाहिनी की संयुक्त बल द्वारा संचालित इस अभियान के दौरान 15 महिला माओवादी सहित कुल 29 वर्दीधारी माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये। आज दिनांक 17.04.2024 को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक बीएसएफ भिलाई आनंद प्रताप सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज  के.एल. धु्रव, उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव (भानुप्रतापपुर) विपुल मोहन बाला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला कांकेर इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, सेनानी 94वीं वाहिनी बीएसएफ राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान में शामिल डीआरजी एवं बीएसएफ के कमाण्डरों, बल सदस्यों से मिलकर डी-ब्रिफिंग कार्यवाही के तहत मुठभेड़ के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये मुठभेड़ में बरामद आम्र्स एम्युनेशन, अन्य नक्सल सामग्री का भी अवलोकन किया गया।
उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से सर्चिंग करने पर नक्सल हथियार एके 47 - 01 नग, इंसास रायफल- 02 नग, एसएलआर रायफल- 01 नग, कार्बाइन-01 नग, .303 रायफल- 03 नग, 315 बोर रायफल- 02 नग, 9रूरू पिस्टल- 02 नग, देशी लॉचर- 02 नग, भरमार बन्दूक- 08 नग, देशी हेण्ड ग्रेनेड- 01 नग, सहित भारी मात्रा में एम्युनेशन, नक्सल पि_ु, नक्सल साहित्य, विस्फोटक पदार्थ, दैनिक उपयोग की सामग्री आदि बरामद किया गया।

 

माओवादियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
Posted Date : 18-Apr-2024 3:42:33 am

माओवादियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

नारायणपुर-रायपुर। नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में रात करीब 11:00 बजे माओवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था. इतना ही नहीं हत्या के बाद घटना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पोस्टर पॉम्पलेट डाले गए है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है। 
सीएम साय ने जताया दुख- मंगलवार रात नक्सलियों ने नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी। मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने क्षेत्र में पोस्टर पॉम्पलेट भी फेंके। जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है। अब इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णूदेव  साय ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है। साय ने कहा है कि- नक्सलियों की कायराना हरकत से नारायणपुर के दंडवन गांव के उपसरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता पंचम दास मानिकपुरी की हत्या का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ हैं। माओवादी अलोकतांत्रिक कार्यों से समाज में हानि पहुंचा रहे हैं। हमारी लड़ाई इनसे जारी रहेगी।

 

ई रिक्शा में घूम-घूमकर मोबाईल लूटने वाले एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
Posted Date : 18-Apr-2024 3:41:19 am

ई रिक्शा में घूम-घूमकर मोबाईल लूटने वाले एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

रायपुर।  राजधानी रायपुर में ई रिक्शा में घुम घुमकर मोबाईल फ ोन लूट/चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 4 नग मोबाईल फोन बरामद किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 16 अप्रेल के शाम करीबन  7 से साढ़े सात.बजे के मध्य अपने भांजे सुनील कुमार साहू के साथ काली मंदिर सिविल लाईन में पूजा करने आया था। पूजा करने के पश्चात नीचे आकर अपने मोबाइल फ ोन से बात कर रहा था तभी ई रिक्शा में सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा इसके मोबाइल फ ोन को झपट्टा मारकर लूट कर फरार हो गये। घटना के कुछ देर बाद इसे पता चला कि उसी स्थान में शशिप्रकाश साहू नामक व्यक्ति के साथ भी इस प्रकार की घटना हुई है। जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में धारा 392 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्ररकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अनिकेत बेहरा पिता करन बेहरा उम्र 19 साल पता एसबीआई एटीएम के पास कालीबाड़ी ढाल के नीचे कोतवाली थाना, मन हरपाल पिता मंगल हरपाल उम्र 19 साल पता नेहरू नगर, थाना कोतवाली एवं एक नाबालिग बालक को घटना में प्रयुक्त वाहन ई रिक्शा क्रमांक सीजी 04 पी.एफ. 5986 के साथ पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर शहर के विभिन्न स्थानों से अपने अन्य साथी विक्की बेहरा के साथ ई रिक्शा वाहन मेे घुम घुमकर भीड़- भाड़ वाले अलग-अलग स्थानों से कुल 4 नग मोबाईल फ ोन लूट/चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपीयों के कब्जे से 4 नग मोबाइल फ ोन कीमत करीबन 40,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है। वहीं एक आरोपी विक्की बेहरा घटना के बाद से लगातार फरार है जिसकी पता साजी की जा रही है। 

 

जल संसाधन की बड़ी लापरवाही, सुखी कन्हर नदी
Posted Date : 18-Apr-2024 3:40:53 am

जल संसाधन की बड़ी लापरवाही, सुखी कन्हर नदी

रामानुजगंज। रामानुजगंज जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही से आखिरकार क्षेत्र की जीवनदायनी माने जाने वाली कन्हर नदी सूख गई। नदी के सूखने से नगर की करीब 25 हजार की आबादी के सामने गंभीर जल संकट उत्पन्न होने लगा है। नगर पंचायत की जल प्रदाय व्यवस्था पूर्णता कन्हर नदी पर आश्रित है ऐसे में नगर पंचायत के द्वारा फोकलेन से बड़ा डबरी नदी में बनाया गया है परंतु यह भी ज्यादा दिन तक कारगर साबित नहीं होगा।
गौरतलब की 15 जून तक मानसूनी बारिश शुरू होगा जिसके बाद ही नदी में पानी आ पाएगा ऐसे में करीब 2 माह पूरे नगर वासियों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा यदि समय रहते जल संसाधन विभाग के द्वारा एनीकट के गेटों को सुधार दिया जाता तो इतना जल्दी पानी नहीं सूखता। जल संसाधन विभाग की लापरवाही का खामियाजा नगर की 25000 की आबादी को उठाना पड़ेगा जल संसाधन विभाग के द्वारा एनीकट के निर्माण में 9 करोड रुपए से अधिक राशि एवं मरम्मत में भी काफी राशि खर्च कर दी गई हैम परंतु एनीकट कभी भी नगरवासियों के उपयोग में नहीं आ पाया है। यह वरदान के जगह हमेशा अभीश्राप ही साबित हुआ है विभाग के अधिकारी यदि चाहते तो इसे उपयोग अनुकूल बना सकते थे। परंतु विभाग के अधिकारियों का कभी भी ध्यान इस ओर नहीं गया जिस कारण एनीकट कभी भी उपयोगी साबित नहीं हो पाया।
चार दिनों से नदी में मछली मारने वालों की लगी होड़ बीते चार दिनों से एनीकट का गेट खराब होने के कारण पानी निकलना शुरू हुआ तो एनीकट में मछली मारने वालों की भीड़ सुबह से लेकर पूरी रात तक ड्टी रही स्थिति यह रही की चार दिनों से 24 घंटे लोग नदी में मछली मारते देखे गए।
रेत निकालना है जरूरी एनीकट का जहां गेट खराब है वहीं एनीकट करीब 6 फीट से लेकर 10 फीट तक रेत भर गया है जिस कारण एनीकट का स्टोरेज भी काफी कम हो गया है ऐसे में दो माह का समय जल संसाधन विभाग एवं खनिज विभाग के पास है दोनों विभाग समन्वय स्थापित करके चाहे  रेत निकालकर इसे उपयोगी बना सकते हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि कन्हर नदी का सुख जाना हम सबके लिए काफी चिंता का विषय है कन्हर की स्थिति को देखते हुए इंटक वेल के समीप डबरी का निर्माण कराया गया है। प्रयास है कि किसी भी स्थिति में नगर में नियमित जलप्रदाय व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होते रहे। अग्रवाल ने कहा कि जल संसाधन विभाग के पास समय है वह चाहे तो एनीकट के गेट को सुधार सकता है वही ड्रीम स्ट्रीम का फर्श जो अधूरा है उसे भी पूरा कर सकता है।

 

ड्राय डे पर शराब परोसने-बेचने वालों पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही,सेजबहार से 190 लीटर शराब जब्त
Posted Date : 18-Apr-2024 3:40:40 am

ड्राय डे पर शराब परोसने-बेचने वालों पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही,सेजबहार से 190 लीटर शराब जब्त

रायपुर। रामनवमी पर राज्य सरकार द्वारा घोषित ड्राय डे के दिन शराब पीने-पिलाने वालों पर आबकारी विभाग ने तबाड़तोड़ कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर में कई जगहों पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान रायपुर शहर के कोटा, खम्हारडीह,खरोरा, सेजबहार में 190 लीटर शराब जब्त की गयी थी। जब्त शराब की कीमत एक लाख दो  हजार रुपए बतायी जा रही है। आबकारी विभाग ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 
शुष्क दिवस के दौरान प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेन्ट-बार, होटल-बार, क्लब आदि जैसे-एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल. 1 (ख-अहाता), एफ. एल. 1 (ख-कम्पोजिट अहाता), एफ. एल 2, 3, 3 (क, ख, ग.), 4. 4 (क), 5, 5 (क), 6, 7, 8, 9, 9 (क) एवं सी.एस.1, सी.एस.1-ख. सी.एस.1-ग. एफ.एल. 10, 10 (क, ख.), भांग / भांगघोटा की फुटकर दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। उपरोक्तानुसार घोषित शुष्क दिवस में मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टॉरेन्ट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान/व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।गैरमालिकाना क्लबों, रेस्टारेन्टों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित शुष्क दिवस में मदि मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टॉरेन्ट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान/व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।गैरमालिकाना क्लबों, रेस्टारेन्टों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित शुष्क दिवस में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक रहेगी और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त जिला कार्यालयों तथा संभागीय एवं राज्य स्तरीय उडऩदस्ता के द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जाये, इस हेतु जांच दल गठित कर अवैध मदिरा संग्रहण के संभावित ठिकानों एवं वाहनों की जांच किया जावे एवं दोषियों के विरूद्ध अपराध कायम किया जावे। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

पैसो का लालच देकर आम लोगों से खाता खुलवाकर सटोरियों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Posted Date : 18-Apr-2024 3:39:47 am

पैसो का लालच देकर आम लोगों से खाता खुलवाकर सटोरियों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

  • 0 फर्जी खातो से किया 8-9 करोड़ रूपये का लेन देन
  • 0 2-4 हजार रूपये देकर, लेते थे उनका दस्तावेज

दुर्ग। जिले की भिलाई पुलिस ने आमलोगों को पैसों का लालच देकर उनके दस्तावेजों से फर्जी बैंक खाता खुलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामलें में पुलिस ने एक  बैंक कर्मी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उक्त खातों को 40 से 50 हजार रूपये में दूसरों को बेच देते थे तथा इन खातों को उपयोग आनॅ लाईन सट्टा कारोबार में किया जा रहा था। 
मिली जानकारी के अनुसार कोसानगर भिलाई निवासी प्रियांशु निले सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गुरूशरण एवं कुणाल सोनी नामक व्यक्ति द्वारा उसे गुमराह कर उसके नाम पर बैंक खाता खोलकर एवं उनके नाम का फर्जी सीम लेकर बड़ी मात्रा में रकम का लेन देन किया गया है। प्रियांशु की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर  थाना सुपेला पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर अरोपी संतोष कुमार कोसरे एवं कुणाल उर्फ  कुनाल सोनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर बताया की प्रार्थी एवं अन्य आमजनों को दो से चार हजार  रूपये देकर गुमराह कर दस्तावेज लेकर फर्जी बैंक एकाउंट एवं उनके नाम का फर्जी सीम कार्ड लेकर उक्त खातो व सीम को अन्य व्यक्ति को 40-50 हजार रूपये में उपलब्ध कराते थें। जिसके बाद पुलिस की टीम ने  समस्त बैंक खाता के ट्रांजेक्शन की जांच की तो पता चला कि सभी खाते  आन लाईन सट्टे में उपयोग किये जा रहे थे तथा इन खातो से लगभग  8-9 करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन करना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा दिया है। बताया जाता है कि एक आरोपी संतोष कुमार कोसरे केनरा बैंक वैशाली नगर में टेम्पररी कर्मी था। जो भोले भाले लोगो को गुमराह कर खाता खोलने का काम करता था। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है।