राज्य

एक्सीडेंट के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन
Posted Date : 01-Sep-2019 1:22:48 pm

एक्सीडेंट के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

0-लाश को पहचानना हुआ मुश्किल
नईदिल्ली,01 सितंबर । देश की राजधानी नई दिल्ली में सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं युवक की मौत के बाद किसी ने पुलिस को समय पर फोन तक नहीं किया. कहा जा रहा है कि पुलिस के आने से पहले तक शव के ऊपर से ही कई वाहन गुजर गए. ऐसे में शव क्षत-विक्षत हो गया. शव को पहचानना मुश्किल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके का है. शनिवार तडक़े सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद वाहन रोककर सडक़ हादसे का शिकार हुए युवक के प्रति लोगों ने भी बेरहमी दिखाई. कहा जा रहा है कि कई लोगों ने वाहन तक नहीं रोका और शव के ऊपर से ही गुजर गए. ऐसे में कई वाहनों के ऊपर से गुजरने के कारण शव की हालत बेहद खराब हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में शव के अवशेषों को इक_ा कर मोर्चरी भेजा दिया है.
पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. स्थानीय थाना पुलिस की माने तो शनिवार सुबह 5.30 बजे पुलिस का सूचना मिली कि मयूर विहार एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर नोएडा जाने की तरफ कई वाहनों ने एक युवक को कुचल दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो करीब 35 साल के युवक का शव बुरी हालत में मिला. शव का ज्यादातर हिस्सा कुचला हुआ था. पुलिस ने सडक़ पर यातायात रोककर अवशेषों को बटोरा और मोर्चरी भेज दिया.

बर्थडे सेलिब्रेशन के बहाने दोस्तों ने किया था गैंगरेप, पीडि़ता की अस्पताल में हुई मौत
Posted Date : 31-Aug-2019 1:21:53 pm

बर्थडे सेलिब्रेशन के बहाने दोस्तों ने किया था गैंगरेप, पीडि़ता की अस्पताल में हुई मौत

औरंगाबाद,31 अगस्त । महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली गैंगरेप पीडि़त लडक़ी की इलाज के दौरान मौत  हो गई है. बीते जुलाई महीने में लडक़ी के साथ उसके ही चार दोस्तों ने मुंबई में रेप किया था. जुलाई में हुई इस घटना में पीडि़ता बुरी तरह जख्मी हो गई थी. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन अब उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि लडक़ी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के बहाने उसके चार दोस्तों ने उससे गैंगरेप किया था. इस घटना के बाद पीडि़ता अपने घर औरंगाबाद लौट आई थी. पीडि़ता ने डर के चलते किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. लेकिन तबियत बिगडऩे पर उसे 25 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों को उसके साथ गैंगरेप होने की बात का पता चला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. अस्पताल के अनुसार पीडि़ता ने 24 जुलाई को अपने प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द की शिकायत की थी. डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है. इसके बाद पीडि़ता को सरकारी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक वो पकड़े नहीं जा सके हैं.
पीडि़त लडक़ी ने वारदात के करीब 20 दिन तक इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. डर के चलते उसने अपने माता-पिता को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया. हालांकि बाद में उसकी हालत खराब हो गई जिसके चलते परिजनों को उसे लेकर अस्पताल जाना पड़ा. जहां गैंगरेप की घटना का खुलासा हुआ. लडक़ी के परिजनों के अनुसार मुंबई से लौटने के बाद से वो काफी परेशान थी और अपने कमरे में ही बंद रहती थी.

राजधानी में फ्लैट दिलाने के नाम से 700 लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी
Posted Date : 31-Aug-2019 1:17:56 pm

राजधानी में फ्लैट दिलाने के नाम से 700 लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी

नईदिल्ली,31 अगस्त । बाहरी दिल्ली में फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. साउथ दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के करीब 700 लोगों को धोखा देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि एम.कॉम ग्रेजुएट जय प्रकाश सैनी उर्फ त्रिलोक सिंह संधू दिल्ली के द्वारका में रियल एस्टेट कंसल्टेंट के रूप में काम करता था. उसने लोगों को बख्तावरपुर में फ्लैट दिलाने का भरोसा दिया था. उसने कहा कि उसके पास 30 एकड़ ज़मीन है जिसमें वेदांता वेलफेयर सोसायटी नाम से फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान उसके झांसे में आए सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपये देकर यहां फ्लैट बुक कर लिए. लेकिन जैसे ही लोग बताई गई लोकेशन पर फ्लैट देखने पहुंचे तो वहां कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो रहा था. और न ही जय प्रकाश सैनी की 30 एकड़ जमीन मिली. इसके बाद 2016 में सैनी के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद लगातार 47 लोगों ने सैनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी सैनी पैसे लेकर दिल्ली से कोलकाता भाग गया और यहां नाम बदलकर रहने लगा. उसने अपना नया नाम त्रिलोक सिंह संधू रख लिया. लेकिन वो दिल्ली पुलिस की नजरों से बच नहीं सका. क्राइम ब्रांच ने उसे कोलकाता से धर दबोचा. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है.
आरोपी के खिलाफ एफआईआर करने वाले पहले निवेशक ने बताया कि आरोपी जय सैनी ने उसे 4.4 करोड़ रुपये का चूना लगाया. निवेशक ने बताया कि उसने सैनी की बातों में आकर चार फ्लैट बुक कर दिए और उसे 34 लाख रुपये की पहली किश्त दे दी. जब तक उन्हें ठगे जाने का पता चलता तब तक वो उसे 4.4 करोड़ की रकम दे चुके थे.

चौथी मंजिल से सांड ने लगाई छलांग, हुई मौत
Posted Date : 31-Aug-2019 1:14:03 pm

चौथी मंजिल से सांड ने लगाई छलांग, हुई मौत

नईदिल्ली,31 अगस्त । शहर के चौक-चौराहों और सडक़ पर अक्सर सांड  टहलते, घूमते-फिरते और एक-दूसरे से लड़ते या फिर राहगीरों को परेशान करते दिख जाते हैं. लेकिन यह सुनकर ताज्जुब होगा कि दिल्ली जैसे शहर में एक सांड  इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ गया. दक्षिण दिल्ली के राजू पार्क इलाके की यह घटना है जहां एक सांड बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर चढ़ गया, फिर वहीं से उसने पास की छत पर छलांग लगा दी. इस हरकत की वजह से सांड की गर्दन की हड्डी और पैर टूट गया. घायल सांड की बाद में तड़प-तड़प कर जान चली गई. लोग जानवर की मौत के लिए दक्षिणी नगर निगम की लापरवाही और दिल्ली पुलिस की अनदेखी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
गुरुवार को दिल्ली के राजू पार्क की यह घटना है. अगर समय रहते दक्षिणी दिल्ली नगर निगम या दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच जाती तो बेकाबू सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर नीचे लाया जा सकता था. साड को बिल्डिंग पर चढ़ा देखकर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. लोग अपने-अपने मोबाइल में इस दृश्य को कैद करने लगे. सैकड़ों फ्लैश लाइट से घबराकर सांड ने अफरा-तफरी में चौथी मंजिल से छलांग लगा दी.

नाकामयाबी से परेशान मॉडल ने बिल्डिंग की छत से कूदकर दी जान
Posted Date : 30-Aug-2019 1:00:04 pm

नाकामयाबी से परेशान मॉडल ने बिल्डिंग की छत से कूदकर दी जान

मुंबई,30 अगस्त । बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की चाह रखने वाली एक मॉडल ने गुरुवार को अपने फ्लैट से छलांग लगाकर जान दे दी. घटना मुंबई के पॉश ओशिवारा इलाके की है. मृतक मॉडल की पहचान पर्ल पंजाबी के रूप में हुई है. पर्ल पंजाबी काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए प्रयास कर रही थीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.
मॉडल पर्ल पंजाबी जिस बिल्डिंग में रह रही थीं, उसके गार्ड बिपिन कुमार ठाकुर ने बताया, घटना रात में करीब 12.15 और 12.30 के बीच हुई. इससे पहले किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी. मुझे लगा कि कोई रोड पर चिल्ला रहा है. जब मैं वहां गया तो पता चला कि चिल्लाने की आवाज थर्ड फ्लोर से आ रही है. इसी फ्लोर पर पर्ल पंजाबी रहती थीं.
बताया जा रहा है कि पर्ल पंजाबी का अपनी मां के साथ अक्सर ही झगड़ा होता था. इससे पहले भी वो दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी. वहीं पुलिस ने बताया कि पर्ल पंजाबी मानसिक रूप से परेशान थी. फिलहाल पुलिस ने मॉडल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

ड्राइवर ने ट्रेन रोककर पहुंचाया अस्पताल
Posted Date : 28-Aug-2019 12:10:54 pm

ड्राइवर ने ट्रेन रोककर पहुंचाया अस्पताल

0-शताब्दी की चपेट में आया युवक
नईदिल्ली,28 अगस्त । शताब्दी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने एक मिसाल पेश की है. उसने ट्रेन से टकराकर घायल हुए युवक को बचाने के लिए गाड़ी रोक दी. इसके बाद उसने गार्ड की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल, सोमवार को शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से कालका जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में शाम 5:50 बजे हरियाणा के बादली रेलवे स्टेशन क्रॉस करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. इसके बाद ड्राइवर और गार्ड ने न सिर्फ गाड़ी रोकी, बल्कि घायल को ट्रेन में बैठाकर अगले स्टेशन तक पहुंचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम भी कराया. रेलवे के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम सवा 5 बजे के करीब कालका शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना हुई. शाम 5:50 बजे के करीब जब ट्रेन बादली रेलवे स्टेशन को क्रॉस करते हुए अंबाला की ओर जा रही थी. उसी दौरान जल्दबाजी में पैदल रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा एक शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उस वक्त ट्रेन की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा थी.