खेल-खिलाड़ी

भारतीय एमेच्योर टीम 44वें क्वीन सिरिकिट कप में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार
Posted Date : 21-Mar-2024 2:59:39 am

भारतीय एमेच्योर टीम 44वें क्वीन सिरिकिट कप में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार

नई दिल्ली  । विधात्री उर्स, ज़ारा आनंद और हीना कांग की भारतीय एमेच्योर गोल्फ खिलाडिय़ों की तिकड़ी बुधवार से शुरू होने वाले क्वीन सिरिकिट कप के लिए न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च में क्लियरवॉटर गोल्फ क्लब में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। तीन महिला एमेच्योर को भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) द्वारा उनके प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के वार्षिक कैलेंडर के हिस्से के रूप में भेजा गया है, जिसे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। आईजीयू ने इस आयोजन के लिए सुनीता कटारिया को टीम मैनेजर नियुक्त किया है।
दिलचस्प बात यह है कि अवनि प्रशांत, विधात्री और निश्ना पटेल की भारतीय एमेच्योर टीम पिछले साल मनीला में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अभूतपूर्व उपविजेता रही थी। इसके अलावा, अवनि ने व्यक्तिगत खिताब जीत कर 43 साल का इंतजार खत्म किया था।
ज़ारा, जो पिछले साल दिल्ली गोल्फ क्लब में राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की रजत पदक विजेता टीम का हिस्सा थी, न्यूजीलैंड में इस आयोजन के 44वें संस्करण में अपनी पहली उपस्थिति के लिए उत्साहित है। क्राइस्टचर्च में प्रैक्टिस के दौरान ज़ारा ने कहा, मैं पहली बार क्वीन सिरिकिट कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। भारतीय टीम पिछले साल उपविजेता रही थी जिससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारी टीम न्यूजीलैंड में यादगार प्रदर्शन करेगी।
जारा हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर टूर्नामेंट के छठे चरण में भारत के सबसे कठिन कोर्स – डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब, गुरुग्राम में पिछले हफ्ते छठे स्थान पर रही, जिसमें विधात्री ने शीर्ष-5 में जगह बनाई, जिससे यह जोड़ी अच्छी स्थिति में रहेगी। ज़ारा स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे इंडोनेशिया की सानिया तलिता वाहुदी और जापान की आइना फुजीमोटो के साथ खेल की शुरुआत करेंगी। विधात्री स्थानीय समयानुसार सुबह 8:40 बजे इंडोनेशिया की एलेन विदजाजा और जापान की साओरी इजिमा के साथ अपना दौर शुरू करेंगी। हीना 10 मिनट बाद इंडोनेशिया की क्रिस्टीना नतालिया योको और जापान की ममिका शिनची के साथ शुरुआत करेंगी।

 

आईटीटीएफ रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बने शरत कमल
Posted Date : 21-Mar-2024 2:59:23 am

आईटीटीएफ रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बने शरत कमल

नई दिल्ली  । अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने हाल ही में सिंगापुर स्मैश में शानदार प्रदर्शन के बाद नई अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में लंबी छलांग के साथ भारत का नंबर 1 स्थान हासिल किया।
सिंगापुर स्मैश में शरत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। क्वालीफायर के रूप में प्रतियोगिता शुरू करने के बावजूद, 41 वर्षीय शरत विश्व नंबर 13 डार्को जोर्जिक और 22 उमर असार को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल स्वर्ण पदक विजेता ने पुरुष एकल रैंकिंग में 88वें स्थान से 34वें स्थान तक का सफर तय किया। हरमीत देसाई (65वें) और मानव ठक्कर (74वें) शीर्ष 100 में दो अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं।
महिला एकल में, मनिका बत्रा सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय पैडलर के रूप में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। उन्होंने सूची में दो स्थान नीचे 38वें स्थान पर खिसकने के मामूली झटके के बावजूद अपनी स्थिति बरकरार रखी है। इस बीच, श्रीजा अकुला के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें तीन पायदान आगे 47वें स्थान तक पहुंचा दिया जिससे अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस क्षेत्र में भारत की ताकत और मजबूत हो गई है। नई रैंकिंग में यशस्विनी घोरपड़े को विश्व में 100वां स्थान दिया गया है।

 

हॉकी इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 27 सदस्यीय टीम की घोषणा, इन खिलाडिय़ों को स्क्वॉड में मिली जगह
Posted Date : 21-Mar-2024 2:58:40 am

हॉकी इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 27 सदस्यीय टीम की घोषणा, इन खिलाडिय़ों को स्क्वॉड में मिली जगह

नई दिल्ली  । हॉकी इंडिया ने छह अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरु होने वाले पांच मैचों के टूर्नामेंट के लिए 27 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा की। शीर्ष ड्रैगफ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। टीम की उप कप्तानी मिडफील्डर हार्दिक सिंह करेंगे। ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 की तैयारियों के लिए टीम का एक लिटमस टेस्ट होगा। लिटमस एक संकेतक है, जिसका उपयोग उसके रंग परिवर्तन की मदद से यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है
भारतीय टीम इस प्रकार है- पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा, हरमनप्रीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, हार्दिक सिंह, आकाशदीप सिंह, जुगराज सिंह, विष्णुकांत सिंह, राज कुमार पाल, ललित कुमार उपाध्याय, विवेक सागर प्रसाद, बॉबी सिंह धामी, नीलकंठ शर्मा, सुमित, संजय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, अमीर अली, मोहम्मद राहील मौसीन, जरमनप्रीत सिंह और अमित रोहिदास शामिल होंगे।
ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024 के लिए अंतिम 16 सदस्यीय टीम के चयन से पहले खिलाडिय़ों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका देने के लिए मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने लगभग पूरे कोर ग्रुप के साथ जाने का विकल्प चुना है।
क्रेग फुल्टन ने कहा, यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण दौरा होगा क्योंकि इससे न केवल यह पता चलेगा कि हम किस स्तर पर हैं और पेरिस ओलंपिक से पहले हम किन क्षेत्रों में बेहतर होना चाहते हैं। यह खिलाडिय़ों के लिए भी एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी पूरी क्षमता दिखाने का पर्याप्त अवसर मिले और विभिन्न संयोजनों का परीक्षण करने के लिए भी यह एक अच्छा दौरा है।
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलना, जो पेरिस में संभावित पोडियम फिनिशर्स में से एक है, चुनौतीपूर्ण होगा और साथ ही वे मैचों में प्रतिस्पर्धा के स्तर के लिए एक समृद्ध अनुभव भी देंगे। यह एक अच्छी एक्सपोजर यात्रा होगी और हम देख रहे हैं इसके लिए आगे बढ़ें। भारतीय टीम छह अप्रैल को पहला मैच, सात अप्रैल को दूसरा मैच खेलेंगी, तीसरा मैच 10 अप्रैल, चौथा 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को खेला जायेगा। भारतीय टीम एक अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी।

 

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को हराया, रिकॉर्ड तीसरी बार जीता खिताब
Posted Date : 20-Mar-2024 4:04:02 am

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को हराया, रिकॉर्ड तीसरी बार जीता खिताब

0-पीएसएल 2024 फाइनल
नईदिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 सीजन का खिताबी मुकाबला सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पिछले सीजन की उपविजेता मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया।इसमें इस्लामाबाद ने मुल्तान को 2 विकेट से हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया।मुल्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 159/9 का स्कोर बनाया। जवाब में इस्लामाबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की शुरुआत खराब रही और 14 रन के कुल स्कोर पर ही 2 अहम झटके लग गए।इसके बाद उस्मान खान (57), मोहम्मद रिजवान (26) और आखिर में इफ्तिखार अहमद (32*) ने तेज बल्लेबाजी कर स्कोर को 159/9 तक पहुंचा दिया।इस्लामाबाद से इमाद वसीम ने सर्वाधिक 5 विकट चटकाए।जवाब में इस्लमाबाद ने मार्टिन गुप्टिल (50) के अर्धशतक और आजम खान (30) की पारियों की बदौलत 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुल्तान से उस्मान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ा।उन्होंने रिजवान (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। वह पारी में 40 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।वह इस सीजन दूसरे सर्वाधिक रन (430) बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस सीजन उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं।इस सीजन पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (569) ने सर्वाधिक रन बनाए हैं।
इस्लामाबाद के स्पिनर इमाद ने मैच में अपने पीएसएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।उन्होंने यासिर खान (6), डेविड विली (6), जॉनसन चार्ल्स (4), खुशदिल शाह (11) और क्रिस जॉर्डन (0) को एक के बाद एक अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई।यह उनके पीएसएल करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा है। इमाद ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में महज 5.80 की इकॉनमी से केवल 23 रन खर्च किए।
इमाद के नाम इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह पीएसएल के फाइनल में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले फाइनल में कोई भी गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया था।
इस्लामाबाद की ओर से कप्तान शादाब खान ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।उन्होंने रिजवान, उस्मान और उस्मान मीर (6) के रूप में अहम विकेट हासिल किए। शादाब ने 4 ओवर में 8 की औसत से 32 रन खर्च किए।शादाब ने इस सीजन 12 मैचों में 26.85 की औसत और 8.54 की इकॉनमी से कुल 14 विकेट चटकाए हैं। वह इस सीजन संयुक्त रूप से 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
गुप्टिल ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाद को तेज शुरुआत दिलाई और सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा।वह 32 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर रन आउट हुए।उनकी इस पारी की बदौलत ही इस्लामाबाद की टीम आखिरी बॉल पर जीत हासिल करने में सफल रही।इससे पहले गुप्टिल ने 15 मार्च को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ भी 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
इस्लामाबाद ने लीग स्टेज के 10 में से 5 मैच जीते, जबकि 4 में हार झेली थी। इसके अलावा 1 मैच का बारिश के कारण परिणाम नहीं निकल सका था।लीग स्टेज के बाद 11 अंको के साथ इस्लामाबाद ने तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।इसके बाद इस्लामाबाद ने पहले एलिमिनेटर में क्वेटा ग्लेडियेटर्स को 39 रन से और दूसरे एलिमिनेटर में पेशावर को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
मुल्तान ने लीग स्टेज के अपने 10 में से 7 मैच जीते थे, जबकि 3 में हार झेली थी। उन्हें पेशावर जाल्मी से 2 बार, जबकि इस्लामबाद से 1 बार हार का सामना करना पड़ा था।लीग स्टेज के बाद 14 अंको के साथ तालिका में शीर्ष पर रहते हुए मुल्तान ने क्वालीफायर में प्रवेश किया था।14 मार्च को खेले गए क्वालीफायर में मुल्तान ने पेशावर को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था।
साल 2016 में खेले गए पीएसएल के पहले सीजन में इस्लामाबाद ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।इसी तरह साल 2017 में पेशावर जाल्मी में क्वेटा, 2018 में इस्लामाबाद ने पेशावर, 2019 में क्वेटा ने पेशावर, 2020 में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स, 2021 में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर, 2022 और 2023 में लाहौर ने मुल्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।अब इस्लामाबाद ने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है।

 

जयदेव उनादकट काउंटी चैम्पियनशिप के लिए ससेक्स से फिर किया अनुबंध, खेलेंगे 5 मैच
Posted Date : 20-Mar-2024 4:03:35 am

जयदेव उनादकट काउंटी चैम्पियनशिप के लिए ससेक्स से फिर किया अनुबंध, खेलेंगे 5 मैच

नईदिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने काउंटी क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए फिर से पुरानी टीम और इंग्लिश क्लब ससेक्स से अनुबंध कर लिया है।वह इंडियन प्रीमियर लीग के बाद चैंपियनशिप के आखिरी 5 मैचों के लिए ससेक्स के साथ जुड़ेंगे।उनादकट ने पिछले सीजन में ससेक्स के लिए अंतिम 4 मैचों में से 3 खेले थे और 24.18 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे। इससे टीम को डिवीजन-2 में तीसरा स्थान हासिल करने में मदद मिली थी।
नए अनुबंध पर उनादकट ने कहा, पिछले सीजन होव में मैने लीसेस्टरशायर के खिलाफ आखिरी दिन 6 विकेट चटकाकर टीम को 15 रनों से रोमांचक दिलाने में मदद की थी। उस प्रदर्शन ने मुझे काउंटी क्रिकेट और ससेक्स में घर का अहसास कराया था।उन्होंने कहा, जब मुख्य कोच पॉल फार्ब्रेस ने मुझे इस सीजन के आखिरी चरण के लिए अनुबंध की पेशकश की तो मुझे बहुत खुशी हुई। उम्मीद है मैं टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करूंगा।
मुख्य कोच फार्ब्रेस ने कहा, उनादकट ने पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि वह इस सीजन भी वही लय बरकरार रखेंगे। हम सभी खुश हैं कि उनादकट आखिरी 5 चैंपियनशिप मैचों के लिए द फर्स्ट सेंट्रल काउंटी ग्राउंड लौट रहे हैं।उन्होंने कहा, उनादकट न केवल मैदान पर अपनी क्लास दिखाएंगे, बल्कि हम जो हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उसका हिस्सा भी बनेंगे। वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं।
उनादकट इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे और टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल संस्करण के बाद वह काउंटी चैंपियनशिप के लिए रवाना होंगे।
32 साल के उनादकट ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 77.00 की औसत और 2.92 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट अपने नाम किए हैं।8 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 25.00 की औसत और 3.95 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए हैं।इसी तरह 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में उन्होंने 21.5 की औसत और 8.68 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं।

 

आईपीएल 2024 से पहले बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, सरफराज और जुरेल पर की करोड़ों की बारिश
Posted Date : 20-Mar-2024 4:03:12 am

आईपीएल 2024 से पहले बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, सरफराज और जुरेल पर की करोड़ों की बारिश

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शुरू होने से ठीक पहले बीसीसीआई ने 2 युवा खिलाडिय़ों को बड़ी खुशखबरी दी है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान को एक स्पेशल लिस्ट में शामिल किया है. इन दोनों खिलाडिय़ों को बीसीसीआई ने साल 2023-24 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल कर लिया है.
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को बड़ी सौगात दी है. बोर्ड ने उन्हें साल 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. इन दोनों ही खिलाडिय़ों को हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का रिवॉर्ड मिला है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की थी, जिसमें बताया था कि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को तीसरा टेस्ट खेलने के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया जाएगा. 
सोमवार को हुई बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल मीटिंग में इनके नामों पर मुहर लगा दी गई. इन दोनों खिलाडिय़ों को अब बीसीसीआई की ओर से सालाना 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए दोनों खिलाड़ी छा गए थे. एक ओर जहां सरफराज ने 3 टेस्ट मैचों में 3 फिफ्टी लगाई, वहीं ध्रुव जुरेल ने रांची में मुश्किल परिस्थितियों में 90 और 39* रन की पारी खेली. अपने दूसरे ही मैच में जुरेल ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीत लिया. 
बीसीसीआई 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाडिय़ों की लिस्ट
ग्रेड ए+ -रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड ए - आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या.
ग्रेड बी - सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल.
ग्रेड सी - रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह,
केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल.