जीके/रोजगार

अंग्रेजी और गणित मेले में 500 विद्यार्थियों ने लिया भाग
Posted Date : 13-Jan-2019 11:51:31 am

अंग्रेजी और गणित मेले में 500 विद्यार्थियों ने लिया भाग

जगदलपुर, 13 जनवरी । संकुल स्तरीय अंग्रेजी और गणित मेला का आयोजन संकुल केन्द्र नानगुर के  सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। अंग्रेजी और गणित मेला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मांझीगुड़ा, माशा नानगुर और माशा बड़े कवाली तीन शालाओं के 500 बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। अंग्रेजी और गणित विषय पर आधारित प्रश्न, क्वीज, ड्रामा, पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्रश्न, सामान्य ज्ञान के सवाल और शालेय छात्र छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित शैक्षणिक माडल का प्रदर्शन सभी बच्चों ने किया जो बहुत ही सराहनीय रहा। 
अंग्रेजी मेला में मुख्य अतिथि के रूप में संरपच मंगलसाय बघेल ग्राम पंचायत मांझीगुड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद भदोरिया प्राचार्य शा उ मा वि नानगुर आमंत्रित रहे जो बच्चों के शैक्षणिक मेला का अवलोकन किया और सराहना करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। गणित मेला में बस्तर जिला शालाओं के गुणवत्ता अधिकारी निखिलेश हरी ने  मेला का निरिक्षण किया और बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी लीे। अंग्रेजी और गणित मेला में संकुल के तीनों शालाओं को शील्ड और सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार दिया गया। 
अंग्रेजी और गणित मेला में संकुल समन्वयक सरोज कुमार सेठिया, शंकर दयाल गोयल प्रधानाध्यापक मा शा नानगुर, दयालु मसीह प्रधानाध्यापक मा शा बड़े कवाली, ओपी कुर्रे, रमेश सोनी, गुलशन सेठिया, प्रेम नायक ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अंग्रेजी और गणित मेला में नोडल के रूप में वी के जैन, बिन्देश्वरी नेताम उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेणु परीडा, विजय चन्द्राकर, श्रीमती सोनी मैडम, समय लाल निषाद, श्याम सुन्दर बाकड़े एवं संकुल केन्द्र के छात्र छात्रा उपस्थित थे। अंग्रेजी और गणित मेला में मंच संचालन महेश सेठिया द्वारा किया गया।

 रोजगार मेला से 124 हितग्राही हुए नियोजित
Posted Date : 11-Jan-2019 11:18:49 am

रोजगार मेला से 124 हितग्राही हुए नियोजित

कोरबा, 11 जनवरी ।  जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एव स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें नव-किसान बायो प्लांट बिलासपुर, नव-किसान बायोप्लांट लिमिटेड रायपुर, यूरेका फोब्र्स कोरबा, श्री राम लाइफ इन्शुरेंस चांपा, यूनाइटेड इन्शुरेंस कोरबा, अरोमा शिक्षा सेवा समिति कोरबा, एस आर सेल्स एण्ड सर्विसेस कोरबा, संचय समाज सेवी संस्था कोरबा, तेज सिंह मोटर ड्राइविंग स्कूल कोरबा नियोक्ताओं द्वारा कुल पंजीकृत 444 हितग्राहियों में 124 हितग्राहियों को नियोजित किया गया ।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत प्रशिक्षित हितग्राहियों को रोजगार/स्वरोजगार हेतु समय समय पर रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है।

स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने शिविर का आयोजन 11 को
Posted Date : 10-Jan-2019 11:37:11 am

स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने शिविर का आयोजन 11 को

महासमुंद, 10 जनवरी । कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमिता (एमएसएमई) प्रमोशन प्रोग्राम के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 11 जनवरी को भंवरपुर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संजय गजघाटे ने बताया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्रामोद्योग, हाथकरघा, अंत्यावसायी, सहकारी वित्त एवं विकास निगम सहित अन्य रोजगार से जुड़े विभागों के संयुक्त समन्वय से स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से 11 जनवरी को भंवरपुर में, 19 जनवरी को बिरकोनी में, 25 को सरायपाली में, एक फरवरी को महासमुंद में 8 फरवरी को पिथौरा में 15 फरवरी को बसना में, 22 फरवरी को गढफ़ुलझर में एवं एक मार्च को अछोला में शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। संबंधित विभागों के अधिकारी  शिविरों में प्राप्त आवेदनों के प्रकरणों को स्वीकृत कराएंगे और उनका वितरण भी सुनिश्चित करेंगे। इन शिविरों में संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के पाम्पलेट, बैनर भी लगाए और उसकी जानकारी भी लोगों को प्रदाय करेंगे। उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी 2019 को बागबाहरा में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमिता (एमएसएमई) प्रमोशन प्रोग्राम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 12 हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 49 लाख 80 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत कर रोजगार से जोडऩे का प्रयास किया गया।

सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 तक
Posted Date : 10-Jan-2019 11:20:53 am

सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 तक

धमतरी, 10 जनवरी ।  जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय धमतरी द्वारा सुरक्षा गार्ड में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आगामी 21 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि 30 सीट वाले इस प्रशिक्षण के लिए आठवीं पास युवा हिस्सा ले सकते हैं। आवेदन फॉर्म पुराना ग्रंथालय, सिविल कोर्ट के सामने स्थित महाविद्यालय कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के साथ आठवीं की अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो जमा करना अनिवार्य है।   

  वायरमेन कंट्रोल पैनल में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 25 तक आमंत्रित
Posted Date : 10-Jan-2019 11:20:37 am

वायरमेन कंट्रोल पैनल में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 25 तक आमंत्रित

धमतरी , 10 जनवरी ।  जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय धमतरी द्वारा संचालित वायरमेन कंट्रोल पैनल में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आगामी 25 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक परियोजना अधिकारी, लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि 30 सीट वाले इस प्रशिक्षण के लिए कम से कम दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म पुराना ग्रंथालय, सिविल कोर्ट के सामने स्थित महाविद्यालय कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के साथ दसवीं की अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो जमा करना अनिवार्य है।       

प्लेसमेंट कैम्प 14 को
Posted Date : 09-Jan-2019 11:15:59 am

प्लेसमेंट कैम्प 14 को

धमतरी 09 जनवरी आरएनएस)। जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आगामी 14 जनवरी को सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट बिल्डिंग के कमरा नंबर 45 में प्लेसमेंट कैम्प लगया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र से फॉर क्वीगी बाय कॉल मी सर्विस द्वारा 240 रूपए प्रतिदिन के वेतनमान पर डिलिवरी बॉय के कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के इच्छुक ऐसे आवेदक जो पांचवीं पास हो वे साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ रोजगार कार्यालय का पंजीयन, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, स्मार्ट फोन, आरसी बुक ऑफ टू व्हीलर बाइक, स्थायी लायसेंस तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत तिथि व स्थान पर उपस्थित होना होगा।