खेल-खिलाड़ी

आकाश ने विश्व चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला पदक
Posted Date : 04-Nov-2021 4:04:16 am

आकाश ने विश्व चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला पदक

नईदिल्ली,03 नवंबर । आकाश कुमार (54) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रियो ओलम्पिक के रजत विजेता वेनेजुएला के योएल फिनोल को मंगलवार को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराकर सर्बिया के बेलग्रेड में जारी 2021 एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही देश के लिए इस प्रतियोगिता में कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित कर दिया। आकाश विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सातवें भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं।
इससे पहले विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारत के शिवा थापा ने यहां सोमवार को चर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्हें मिला कर अब कुल पांच भारतीय मुक्केबाज चर्टर फाइनल में हैं।
अनुभवी मुक्केबाज थापा ने सोमवार को 63.5 किलोग्राम भार वर्ग के प्री-चर्टर फाइनल में फ्रांस के अपने प्रतिद्वंद्वी लूनस हमराउई को 4-1 के स्पिलट फैसले से हराया। पांच बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आज शाम को चर्टर फाइनल में तुर्की के केरेम ओजमेन के साथ भिड़ेंगे। वह इवेंट में अपना दूसरा पदक हासिल करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
थापा के अलावा चर्टर फाइनल में पहुंचे अन्य चार भारतीय मुक्केबाजों में आकाश कुमार (54 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर चुके हैं जबकि निशांत (71 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा) चर्टरफाइनल में आज रिंग में उतरेंगे। 71 किग्रा वर्ग में निशांत का सामना रूस के वादिम मुसाएव से होगा, जबकि नरेंद्र का सामना अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव और संजीत का मुकाबला इटली के अजीज अब्बास मौहिदीन से होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता को एक लाख डॉलर का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि रजत पदक विजेता को 50 हजार डॉलर और दो कांस्य पदक विजेताओं को 25 हजार डॉलर की राशि से सम्मानित किया जाएगा।

नीरज सहित 12 खिलाडिय़ों को खेल रत्न, 35 खिलाड़ी बनेंगे अर्जुन
Posted Date : 04-Nov-2021 4:03:34 am

नीरज सहित 12 खिलाडिय़ों को खेल रत्न, 35 खिलाड़ी बनेंगे अर्जुन

नयी दिल्ली  । टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास बनाने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया, ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन, फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री, महिला क्रिकेटर मिताली राज, हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश समेत कुल 12 खिलाडिय़ों को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा जबकि 35 खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार दिए जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 13 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित विशेष समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति की सिफारिशों और पूरी छानबीन के बाद खेल मंत्रालय ने निम्नलिखित खिलाडिय़ों, कोचों और अन्य हस्तियों को खेल पुरस्कार प्रदान करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर दिए जाते हैं, लेकिन इस बार 29 अगस्त के आसपास ओलंपिक और पैरालंपिक होने के कारण पुरस्कारों को देने में देरी हुई।

भारतीय क्रिकेट कप्तान की बेटी को दुष्कर्म की धमकी, महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस
Posted Date : 03-Nov-2021 2:35:18 am

भारतीय क्रिकेट कप्तान की बेटी को दुष्कर्म की धमकी, महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली  । दिल्ली महिला आयोग ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की बेटी को मिली दुष्कर्म की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर इस शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, यह समय टीम के साथ खड़े होने का है, ना की उनके खिलाफ। भले ही भारत पाकिस्तान से हार गया हो पर खिलाडिय़ों और उनके परिवार वालों के साथ ऐसा व्यवहार बेहद शर्मनाक और दुखदाई है। मुझे यह जानकर बहुत अफ़सोस हो रहा है कि विराट कोहली की नौ महीने की बच्ची को ऑनलाइन रेप की धमकी मिली है। मैंने नोटिस जारी कर इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एवं आरोपियों को ढूंढकर गिरफ्तारी की मांग की है। ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना समाज के हित के लिए बेहद जरूरी है।
आयोग ने इस संदर्भ में लगातार आ रही मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया और विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने वालों को जल्द से जल्द पकडऩे और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को कहा। यह मामला तब से शुरू हुआ जब से भारत पाकिस्तान के खिलाफ हालिया क्रिकेट मैच हार गया और विराट कोहली ने अपने साथी और भारतीय बॉलर मोहमद शमी का समर्थन किया, जिनपर उनके धर्म को लेकर हमला किया जा रहा था और लगातार ट्रोल किया जा रहा था। आयोग ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर क्राइम सेल को उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है जिन लोगों ने बच्ची को धमकी देने की हिम्मत की। महिला आयोग ने पुलिस से सख्त मांग की है कि जिम्मेदार लोगों का तुरंत पता लगाए और सबको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

विराट कोहली ने बताया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को क्यों मिली हार
Posted Date : 02-Nov-2021 4:02:53 am

विराट कोहली ने बताया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को क्यों मिली हार

नई दिल्ली । आइसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 28वां मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने 111 रन के लक्ष्य को 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखे। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया को मिली हार की वजह खिलाडिय़ो का खराब प्रदर्श रही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके।कोहली ने मैच के बाद कहा,  मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए। जाहिर तौर परल हमारे पास गेंद से करने से लिए ज्यादा कुछ नहीं था। जह हमने मैदान में प्रवेश किया तब हम हमारी बॉडी लैंग्वेज में ज्यादा साहस नहीं था और न्यूजीलैंड की बेहतर बॉडी लैंग्वेज थी। जब भी हमने चांस लिया हमने विकेट गंवाया। अक्सर ये तब होता है जब आपको डाउट होता है कि आपको शॉट के लिए जाना चाहिए या नहीं। जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते हैं तो आपसे काफी उम्मीदें होती हैं।उन्होंने आगे कहा कि हमें देखन के लिए लोग स्टेडियम में आते हैं। भारत के लिएखेलने वाले हर खिलाड़ी को इसका सामना करना पड़ता है। इसे सबको स्वीकार करना चाहिए और इससे निपटना चाहिए। हमने इन दो मैचों में ऐसा नहीं किया और इसलिए हम जीत नहीं पाए।  हमें आशावादी और पॉजिटिव रहना होगा और सोच समझकर जोखिम लेना होगा। हमें दबाव को दूर करना होगा। अभी टूर्नामेंट में काफी क्रिकेट खेला जाना है।  गौतलब है कि न्यूजीलैंड से मिली इस हार से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है । उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया , स्कॉटलैंड से खेलना है

भारतीय जोडिय़ों ने 2021 आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई चैंपियनशिप में जीते कांस्य पदक
Posted Date : 06-Oct-2021 6:09:33 pm

भारतीय जोडिय़ों ने 2021 आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई चैंपियनशिप में जीते कांस्य पदक

कोलकाता । ए शरत कमल और जी साथियान तथा हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की भारतीय जोड़ी ने यहां सोमवार को दोहा में 2021 आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई चैंपियनशिप की पुरुष युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।
पहले सेमीफाइनल में जहां आठवीं वरीयता प्राप्त हरमीत और मानव दक्षिण कोरिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त वूजिन जंग और जोंगहून लिम की जोड़ी से 44 मिनट तक चले कांटे के मुकाबले में 4-11, 6-11, 12-10, 9-11, 11-8 से हारे, वहीं शरथ और साथियान की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने युकिया उदा और शुनसुके तोगामी की जापानी जोड़ी से 33 मिनट तक चले मैच 5-11, 9-11, 11-13 से हार का सामना किया। इसी के साथ दोनों भारतीय जोडिय़ों को कांस्य पदक के साथ संतुष्ट होना पड़ा।
सेमीफाइनल मुकाबलों में हार के बावजूद भारतीय पुरुष जोडिय़ों ने एशियाई चैंपियनशिप में इतिहास रचा है। भारत ने आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई चैंपियनशिप में पहली बार कांस्य पदक जीता है।
दोनों मुकाबलों की बात करें तो हरमीत और मानव ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी कड़ी टक्कर दी। पहले दो सेटों में हारने के बाद तीसरे सेट में भी हरमीत और मानव 0-2 से पिछड़ रहे थे और यहां से उनकी हार निश्चित लग रही थी, लेकिन उन्होंने वापसी की और अपने प्रतिद्वंद्वियों को न केवल टक्कर दी, बल्कि तीसरा सेट 12-10 से अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद चौथा सेट भी 11-9 से अपने नाम किया, लेकिन आखिरी सेट में दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने बाजी मारी 11-8 से सेट जीत कर मैच जीत लिया।
दूसरी ओर शरत और साथियान ने जापानी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे पहले तीनों सेटों में हार गए और मुकाबला जापान के नाम हो गया। भारतीय जोड़ी ने दो सेट बेहद करीब से हारे।

टी-20 विश्व कप में सभी स्टेडियम्स पर 70 फीसदी दर्शकों की होगी अनुमति
Posted Date : 06-Oct-2021 4:12:44 am

टी-20 विश्व कप में सभी स्टेडियम्स पर 70 फीसदी दर्शकों की होगी अनुमति

दुबई ,05 अक्टूबर । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में सभी स्टेडियम्स पर 70 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी घोषणा की है। आईसीसी ने एक बयान में कहा,  आईसीसी और टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई ने मेजबान अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि दर्शकों का सुरक्षित वातावरण में स्वागत सुनिश्चित किया जा सके। सभी आयोजन स्थलों पर कोरोना प्रोटोकॉल लागू होंगे।  आईसीसी के इस फैसले के बाद टी-20 विश्व कप दर्शकों की भागीदारी के लिहाज से कोरोना महामारी के बाद से यूएई में सबसे बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला टूर्नामेंट होगा।
उल्लेखनीय है कि इस साल जून में यूएई में आयोजित पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) का दूसरा भाग दर्शकों की गैर मौजूदगी में आयोजित हुआ था, जबकि वर्तमान में यहां जारी आईपीएल 2021 में कम क्षमता के साथ स्टेडियम्स में दर्शकों की मौजूदगी दिख रही है। जैसा कि पहले खबरें चल रहीं थी कि आईपीएल मैचों के लिए प्रशंसकों को प्रवेश देना टी-20 विश्व कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात में स्थानीय सरकारों, आईसीसी और बीसीसीआई के लिए एक तरह की ड्रेस रिहर्सल भी है। समझा जाता है कि ओमान और यूएई दोनों में मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। अबू धाबी के स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग वाले मंच भी शामिल होंगे और प्रत्येक में चार लोग बैठ सकेंगे, जबकि ओमान क्रिकेट अकादमी में एक अस्थायी संरचना तीन हजार प्रशंसकों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में सक्षम बनाएगी। टी-20 विश्व कप मूल रूप से भारत में होना था, लेकिन 2020 में देश में कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते यह यूएई स्थानांतरित हो गया, जहां वर्तमान में आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर को ओमान की राजधानी मस्कट में शुरू होगा। यहां क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सबसे पहले ओमान और पापुआ न्यू गिनी भिड़ेंगे। इस दौर से चार टीमें मुख्य प्रतियोगिता यानी सुपर आठ में शामिल होंगी, जो 23 अक्टूबर से शुरू होगी। सुपर आठ का पहला मुकाबला अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। दुबई में 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।