खेल-खिलाड़ी

क्रिकेट पर कोरोना का साया, बीसीसीआई ने स्थगित किया 2022 का बड़ा टूर्नामेंट
Posted Date : 31-Dec-2021 9:44:06 pm

क्रिकेट पर कोरोना का साया, बीसीसीआई ने स्थगित किया 2022 का बड़ा टूर्नामेंट

नई दिल्ली ,31 दिसंबर ।  देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। इन बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से खेलों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने क्रिकेट पर भी अटैक कर दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा फैसला लेते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को रद्द करने का फैसला लिया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी गई है। बढ़ते कोरोना के मामलों का हवाला दिया गया है। इसका प्रमुख कारण ये बताया गया है कि अंडर-16 वर्ग के इस टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों के वैक्सीन नहीं लगी होगी जिससे खतरा बढ़ सकता है।
हम लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। अगर सुरक्षा नहीं बरती गई तो भविष्य में मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए एक्सपर्ट्स और मेडिकल टीम से गहन चर्चा करने के बाद अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को स्थगित कर दिया गया है। इसका प्रमुख कारण है कि प्रतियोगी खिलाडिय़ों के वैक्सीन नहीं लगी होगी और उन पर ज्यादा खतरा संक्रमित होने का मंडरा सकता है।’
हम अपने टैलेंटेड और युवा क्रिकेटर्स का स्वास्थ्य खतरे में नहीं डाल सकते। इसलिए ये फैसला लिया जा रहा है। आशा करते हैं कि तीसरी लहर को हम रोक पाएं। साथ ही ऐसे कदम उठाएं जिससे स्थिति कंट्रोल में रहे और हम सब सुरक्षित रहें।’
गौरतलब है कि पिछले दो साल से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया था। इसी के मद्देनजर बीसीसीआई ने हाल ही में 16 से अधिक उम्र के क्रिकेटर्स को भी इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की मंजूरी दी थी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने ऐसे 60 खिलाडिय़ों की पहचान की है जिनकी उम्र 16.5 वर्ष से ज्यादा पाई गई।
राज्य संघों के अनुरोध पर बोर्ड ने 16 से ज्यादा उम्र के खिलाडिय़ों को भी प्रतिभाग करने की अनुमति दी थी। कहा ये भी जा रहा था कि भारत सरकार ने हाल ही में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के युवाओं के भी वैक्सीन लगने की जानकारी दी थी। ऐसे में उम्मीद थी कि ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन अब फिलहाल बोर्ड ने ही इसे स्थगित कर दिया है।

आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाडिय़ों में एक भी भारतीय नहीं
Posted Date : 31-Dec-2021 4:38:21 am

आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाडिय़ों में एक भी भारतीय नहीं

दुबई ,30 दिसंबर । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला श्रेणी में ‘वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित खिलाडिय़ों की घोषणा की, जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली, वेस्ट इंडीज की ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज और पाकिस्तान की युवा ऑलराउंडर फातिमा सना को नामित किया गया है।
ब्यूमोंट ने इस वर्ष 11 मैचों में 62.87 की औसत से 503 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वह 2021 में वनडे मैचों में संयुक्त रूप से दूसरी सर्वाधिक रन बनाने बनाने वाली खिलाड़ी भी बनी हैं। भारतीय कप्तान मिताली राज ने भी इस वर्ष वनडे में 503 रन बनाए हैं। ब्यूमोंट ने साल के अपने पहले चार वनडे मैचों में लगातार चार अर्द्धशतक बनाए थे। वह हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की ली ने 11 मैचों में 90.28 की औसत से एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ 632 रन बना कर कैलेंडर वर्ष में वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। इस वर्ष मार्च में भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 288 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। इतना ही नहीं उन्होंने सर्वाधिक रन स्कोरर रहते हुए सीरीज समाप्त की थी और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनीं थी। वेस्ट इंडीज ऑलराउंडर मैथ्यूज ने 14 मैचों में 29.23 के औसत से एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 380 रन बनाए हैं। इसके अलावा 3.33 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट भी उनके नाम हैं।
इसके अलावा युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी सना ने 13 मैचों में 24.90 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक मैच में पांच विकेट भी लिए थे। वह बल्ले और गेंद के साथ शानदार रही हैं। जून-जुलाई में घर से दूर वेस्ट इंडीज दौर पर अपने आखिरी वनडे मैच शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीता था। मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 11 विकेटों के साथ वह दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं थी। उन्होंने बाद में नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप चलीफायर में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पर सिक्स मारकर डांस करने लगे एस श्रीसंत
Posted Date : 26-Dec-2021 6:02:24 am

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पर सिक्स मारकर डांस करने लगे एस श्रीसंत

नई दिल्ली  । इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रतिद्वंद्विता के कई यादगार पल रहे हैं, चाहे वो 2006 में दक्षिण अफ्रीका में भारत की पहली टेस्ट जीत हो या सचिन तेंदुलकर का 50वां टेस्ट शतक। हालांकि, एक पल जो भारतीय क्रिकेट फैन्स के मन में हमेशा रहेगा, वो है 2006 में जोहान्सबर्ग टेस्ट के दौरान आंद्रे नेल की गेंद पर एस श्रीसंत का छक्का है। उस दौरे पर पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज आंद्रे नेल के बीच गहमागहमी हो गई थी। श्रीसंत जब बल्लेबाजी करने आए तो आंद्रे नेल ने एक तीखा बाउंसर डाला जो श्रीसंत सिर के पास से गुजरा। इसके बाद नेल ने उनके साथ अभद्रता से बातचीत करते हुए उन्हें सिक्स मारने के लिए उकसाया। लेकिन श्रीसंत भी पूरे तेवर में आ गए और उन्होंने अगली ही गेंद पर क्रीज के बीच में आंद्रे नेल के सर के ऊपर से जबरदस्त छक्का लगा दिया। इस सिक्स के बाद श्रीसंत दोनों हाथ उठाकर बीच मैदान में ही डांस करने लगे। क्रिकेट फैन्स के दिमाग में आज भी वह यादगार पल जीवित है। श्रीसंत ने अब खुलासा किया है कि आंद्रे नेल ने उस दौरान उनसे क्या कहा था। श्रीसंत ने स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बातचीत में कहा, बहुत से लोगों को पता नहीं है कि आंद्र नेल ने मुझसे क्या कहा, लेकिन उसने मुझसे बहुत कुछ कहा। पहली पारी में मैंने पांच विकेट लिए थे और जब आंद्रे नेल आउट हुए तो उन्होंने एक छक्का लगाया। वह सचमुच मेरे ऊपर पर था। इसकी शुरुआत तब हुई जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे। जब मैं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आया, तो उसने मुझसे कहा तुम पर्याप्त नहीं हो। तुम मुझे सिर्फ मानसिक रूप से परेशान करने के लिए आए हो।पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, वह मेरे पास आया और कहा तुम्हारे पास दिल नहीं है, तुम बहुत अच्छे नहीं हो और भी कुछ बुरे शब्द, इसलिए जब मैंने उसकी गेंद पर छक्का मारा, तो सभी ने इसे एक डांस बताया। मैं साफ करना चाहता हूं कि यह एक महज डांस नहीं था। यह जश्न मनाने का तरीका था। मैंने वैसा ही किया जो मुझे सही लगा। मैंने कुछ वैसा ही किया, जैसा कि 2002 की नेटवेस्ट ट्रॉफी में सौरव गांगुली दादा ने किया था। 

अविष्का फर्नांडो ने फिर खेली धुआंधार पारी, जाफना किंग्स लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन
Posted Date : 25-Dec-2021 5:24:05 am

अविष्का फर्नांडो ने फिर खेली धुआंधार पारी, जाफना किंग्स लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन

नई दिल्ली ,24 दिसंबर । अविष्का फर्नांडो (41 गेंदों पर 63 रन) की एक और धुंआधार पारी के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जाफना किंग्स ने हाई स्कोरिंग फाइनल में गॉल ग्लैडिएटर्स को 23 रन से हराकर लगातार दूसरी बार लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का खिताब जीत लिया। जाफना किंग्स ने 2020 में भी लीग के पहले सीजन में गॉल ग्लैडिएटर्स को 53 रन से मात देकर खिताब जीता था। जाफना किंग्स ने बीती रात महेंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर गॉल की टीम को 9 विकेट पर 178 रन पर रोक दिया।
अविष्का फर्नांडो और कोएलर ने खेली धुआंधार पारी 
जाफना किंग्स के लिए इस सीजन में शतक जडऩे वाले सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 41 गेंदों पर आठ चौकै और दो छक्के की मदद से 63 तथा टॉम कोएलर ने 41 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा गुरबाज ने 35, शोएब मलिक ने 23 और कप्तान थिसारा परेरा ने नौ गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए। 
ग्लैडिएटर्स खिताब जीतने से 23 रन दूर रह गई
जीत के लिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गॉल ग्लैडिएटर्स ने भी जोरदार शुरुआत की। गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए सबसे ज्यादा रन उसके दोनों ओपनर ने ही बनाए। गुनाथिलका ने 21 गेंदों पर 54 रन और कुसल मेंडिस ने 28 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम 178 रन ही बना सकी और 23 रन से मुकाबला हार गई। जाफना किंग्स की ओर से हसारंगा और चतुरंगा ने 2-2 विकेट चटकाए।
अविष्का बने प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज 
फाइनल मुकाबले में 41 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलने वाल अविष्का को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया। अविष्का ने टूर्नामेंट में 10 मैचों में 1 शतक, 2 अर्धशतक के साथ 312 रन बनाए और वो दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। टूर्नामेंट में एकमात्र शतक अविष्का फर्नांडो ने ही बनाया।

पूर्व कोच रवि शास्त्री को उम्मीद, विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचेगी टीम इंडिया
Posted Date : 25-Dec-2021 5:23:44 am

पूर्व कोच रवि शास्त्री को उम्मीद, विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली ,24 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री को उम्मीद है विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कभी आसान नहीं रहा, लेकिन कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करने का माद्दा रखती है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अबतक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई और पूर्व कोच का मानना है कि कोहली एंड कंपनी के पास इतिहास रचने के लिए इससे बेहतर और कोई मौका नहीं हो सकता। 
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, भारतीय टीम के पास अपनी काबिलियत साबित करने का इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता। विराट (कोहली) बेहतरीन कप्तान हैं और उनके पास एक प्रतिभाशाली टीम है। दक्षिण अफ्रीका में हम अभी तक सीरीज नहीं जीत पाए हैं। यह याद रखना जरूरी है कि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कभी आसान नहीं रहा है। लेकिन हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं। हमेशा की तरह भारतीय टीम को मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा।   
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमश: जोहान्सबर्ग और केपटाउन में खेले जाएंगे। भारतीय टीम इसके बाद 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। भारत ने 1992 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था जबकि हाल में शास्त्री की जगह मुख्य कोच का पद संभालने वाले राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने 2006 में वहां अपना पहला टेस्ट जीता था। 

किरण, आकर्षी ने पुरुष और महिला एकल बैडमिंटन खिताब जीते
Posted Date : 24-Dec-2021 4:24:49 am

किरण, आकर्षी ने पुरुष और महिला एकल बैडमिंटन खिताब जीते

चेन्नई । केरल के किरण जॉर्ज और छत्तीसगढ़ की शीर्ष वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप ने चेन्नई में अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को लगातार गेमों में हरा कर क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीत लिए।
पुरुष एकल का फाइनल 21 वर्षीय किरण और शुभांकर डे के बीच था, जो कोर्ट और बाहर अपनी दृढ़ता के लिए जाने जाते हैं। किरण ने हालांकि एक करीबी मुकाबले की उम्मीद पर तब पानी फेर दिया, जब उन्होंने शुरुआती गेम में 7-1 की बढ़त बना ली। युवा खिलाड़ी ने नेट एक्सचेंज और शानदार शॉट्स के साथ खेल को नियंत्रित किया।
विश्व के 57वें नंबर के खिलाड़ी शुभांकर, जिन्हें घरेलू रैंकिंग कम होने के कारण क्वालीफाइंग दौर से गुजरना पड़ा था, बेशक स्कोर के अंतर को कम करने में कामयाब हुए, लेकिन किरण के तेज शॉट्स के आगे वह बेबस हो गए और इसी के साथ किरण ने अनुभवी शुभांकर को 39 मिनट में 21-17, 21-12 से हराया।
वहीं महिला एकल का फाइनल भी एकतरफा रहा, जिसमें आकर्षी कश्यप ने क्वालीफायर तान्या पर दबाव बनाया, जिन्होंने सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त अश्मिता चालिहा को हराया था। चैंपियन आकर्षी ने शुरुआत में तान्या को लंबी रैलियों में उलझाए रखा और 11-4 की बढ़त ले ली। तान्या हालांकि दूसरे हाफ में ज्यादा आत्मविश्वासी लगी, लेकिन वह मैच में वापसी करने में विफल रही और आकर्षी से 21-15, 21-12 से हार गईं।
इस बीच राष्ट्रीय चैंपियन एवं महिला युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट के ने उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा और शैलजा शुक्ला को 21-14, 21-16 से हराया, जबकि रोहन कपूर और संजना संतोष की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एस सुंजीत और गौरीकृष्ण टीआर को 21-18, 21-16 से हरा कर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया।
पुरुष युगल में हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार आर की जोड़ी ने रविकृष्ण पीएस और शंकरप्रसाद उदयकुमार को 22-20, 19-21, 21-18 से हराया।