खेल-खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का 86 वर्ष की आयु में निधन
Posted Date : 23-Mar-2024 2:06:25 am

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का 86 वर्ष की आयु में निधन

कराची  । पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। सईद ने 41 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें पांच शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2,991 रन बनाए। उन्होंने अपनी दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी लिए।
उन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 1972-73 के दौरे के दौरान मेलबर्न में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेला। वह पाकिस्तान के छठे टेस्ट कप्तान थे और 1969 में इंग्लैंड के राष्ट्र दौरे के दौरान उन्होंने हनीफ मोहम्मद की जगह टीम का कप्तान बनाया था। हालाँकि, कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल केवल तीन टेस्ट तक ही रहा।
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शोक जताते हुए कहा, पीसीबी पूर्व टेस्ट कप्तान के निधन पर दुखी है और सईद अहमद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने पूरे दिल से पाकिस्तान की सेवा की और पीसीबी टेस्ट टीम के लिए उनके रिकॉर्ड और सेवाओं का सम्मान करता है।

 

आईटीटीएफ रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बने शरत कमल
Posted Date : 23-Mar-2024 2:05:44 am

आईटीटीएफ रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बने शरत कमल

नई दिल्ली  । अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने हाल ही में सिंगापुर स्मैश में शानदार प्रदर्शन के बाद नई अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में लंबी छलांग के साथ भारत का नंबर 1 स्थान हासिल किया।
सिंगापुर स्मैश में शरत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। क्वालीफायर के रूप में प्रतियोगिता शुरू करने के बावजूद, 41 वर्षीय शरत विश्व नंबर 13 डार्को जोर्जिक और 22 उमर असार को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल स्वर्ण पदक विजेता ने पुरुष एकल रैंकिंग में 88वें स्थान से 34वें स्थान तक का सफर तय किया। हरमीत देसाई (65वें) और मानव ठक्कर (74वें) शीर्ष 100 में दो अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं।
महिला एकल में, मनिका बत्रा सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय पैडलर के रूप में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। उन्होंने सूची में दो स्थान नीचे 38वें स्थान पर खिसकने के मामूली झटके के बावजूद अपनी स्थिति बरकरार रखी है। इस बीच, श्रीजा अकुला के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें तीन पायदान आगे 47वें स्थान तक पहुंचा दिया जिससे अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस क्षेत्र में भारत की ताकत और मजबूत हो गई है। नई रैंकिंग में यशस्विनी घोरपड़े को विश्व में 100वां स्थान दिया गया है।

 

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, डेविड विली ने वापस लिया नाम
Posted Date : 22-Mar-2024 3:06:44 am

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, डेविड विली ने वापस लिया नाम

नईदिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. लेकिन, इससे पहले एक के बाद एक इंग्लिश खिलाड़ी टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है और वह शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. एलएसजी के कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात की पुष्टि कर दी है, मगर अभी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि विली वापसी करेंगे या नहीं. विली से पहले इंग्लैंड के ही मार्क वुड, जेसन रॉय और गस एटकिंसन टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं. 
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले जस्टिन लैंगर ने कंफर्म कर दिया है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं रहने वाले हैं. इससे पहले मार्क वुड भी सीजन से नाम वापस ले चुके हैं. ऐसे में अब एलएसजी को अपकमिंग सीजन में मार्क वुड और डेविड विली की कमी खलने वाली है. इस बारे में बात करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा, मार्क वुड ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं और डेविड विली भी नहीं आ रहे हैं, जिससे एक्सपीरियंस थोड़ा कम होगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि हमारे पास भरपूर कौशल है. हमारे कुछ प्लेयर्स को चोट लगी थी लेकिन अभी वे सभी फिट दिखाई दे रहे हैं. हमारे पास शमार जोसेफ और मयंक भी हैं, जो अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के साथ ही केएल राहुल की भी वापसी देखने को मिलने वाली है. वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और लखनऊ की कमान संभालते नजर आएंगे. लखनऊ की टीम पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. पिछले सीजन चोटिल होने के चलते केएल आधे सीजन से ही बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. 

 

द हंड्रेड: हरमनप्रीत कौर और डेविड वार्नर को नहीं मिला करार, ड्रॉफ्ट में इन्हें हुआ फायदा
Posted Date : 22-Mar-2024 3:06:12 am

द हंड्रेड: हरमनप्रीत कौर और डेविड वार्नर को नहीं मिला करार, ड्रॉफ्ट में इन्हें हुआ फायदा

नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के डेविड पर द हंड्रेड के आगामी सीजन के लिए किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। बीते बुधवार को लंदन में हुए ड्रॉफ्ट में उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया।उनके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर आजम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जेसन रॉय पर भी किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया।महिलाओं में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी करार नहीं मिल सका।
पिछले सीजन में रॉय ने ओवल की ओर से सभी 9 मैच खेले थे, जिसमें 17.11 की औसत और 128.33 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए थे।इस बीच वह 3 पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। ऐसे में खराब प्रदर्शन के चलते ओवल ने उन्हें रिलीज कर दिया था।इंग्लैंड के प्रमुख खिलाडिय़ों में रॉय के अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी किसी टीम ने नहीं चुना है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाडिय़ों में वार्नर और टिम डेविड पर किसी टीम ने अपना दांव नहीं लगाया।हाल ही सम्पन्न हुई पाकिस्तान सुपर लीग में खूब रन बनाने वाले बाबर पर भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह पर बर्मिंघम फीनिक्स ने अपना दांव लगाया है।नसीम के अलावा शाहीन अफरीदी (वेल्श फायर) और इमाद वसीम (ट्रेंट रॉकेट्स) को भी द हंड्रेड 2024 का करार मिला है।
निकोलस पूरन द हंड्रेड 2024 ड्राफ्ट में करार पाने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्हें नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 125,000 पाउंड (1.33 करोड़ रुपये लगभग) की उच्चतम कीमत पर अपने साथ जोड़ा।कैरेबियाई खिलाडिय़ों में आंद्रे रसेल और शिमरॉन हेटमायर को लंदन स्पिरिट ने चुना।इनके अलावा रोवमैन पॉवेल और कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज के अन्य 2 खिलाड़ी थे, जिन्हें क्रमश: ट्रेंट रॉकेट्स और सदर्न ब्रेव के साथ शीर्ष ब्रैकेट में चुना गया था।
भारत की स्मृति मंधाना को सदर्न ब्रेव और रिचा घोष को बर्मिंघम फीनिक्स ने अपने साथ जोड़ा, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और शीर्षक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया।श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू को ओवल इनविंसिबल्स द्वारा चुना गया।ड्रॉफ्ट में मेग लैनिंग, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लॉरेन चीटल, जेस जोनासेन, सोफी मोलिनेक्स जैसे खिलाडिय़ों को चुने जाने के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों की सबसे अधिक मांग रही।

 

आईपीएल में विराट कोहली के नाम दर्ज है बल्लेबाजी का खास रिकॉर्ड, डीसी के खिलाफ किया करनामा
Posted Date : 22-Mar-2024 3:05:32 am

आईपीएल में विराट कोहली के नाम दर्ज है बल्लेबाजी का खास रिकॉर्ड, डीसी के खिलाफ किया करनामा

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज शुक्रवार को गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगा।इसमें सबकी नजरें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पर होगी। कोहली के नाम इस लीग में बल्लेबाजी का खास रिकॉर्ड दर्ज है।वह किसी एक टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बिना 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।ऐसे में आइए उनके और अन्य खिलाडिय़ों के आंकड़े जानते हैं।
कोहली ने आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बिना सर्वाधिक 1,030 रन बनाए हैं।
इसी तरह वह सीएसके के खिलाफ इसी तरह से 985 रन की सूची में दूसरे स्कोर पर भी हैं।
इस मामले में शिखर पर (907 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स), तीसरे, केएल राहुल (867 बनाम मुंबई इंडियंस) चौथे, डेविड वार्नर (861 बनाम आरसीबी) 5वें, धोनी (839 बनाम आरसीबी) छठे और सुरेश रैना (829 बनाम केकेआर) 7वें पर हैं।
कोहली ने अप्रैल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था।उन्होंने आईपीएल में अब तक 237 मैच खेले हैं, जिसमें 37.24 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7,263 रन अपने नाम किए हैं।बता दें कि उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक लीग में 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं।कोहली अब इस सीजन लीग में 7,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।

 

भारतीय एमेच्योर टीम 44वें क्वीन सिरिकिट कप में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार
Posted Date : 21-Mar-2024 2:59:39 am

भारतीय एमेच्योर टीम 44वें क्वीन सिरिकिट कप में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार

नई दिल्ली  । विधात्री उर्स, ज़ारा आनंद और हीना कांग की भारतीय एमेच्योर गोल्फ खिलाडिय़ों की तिकड़ी बुधवार से शुरू होने वाले क्वीन सिरिकिट कप के लिए न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च में क्लियरवॉटर गोल्फ क्लब में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। तीन महिला एमेच्योर को भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) द्वारा उनके प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के वार्षिक कैलेंडर के हिस्से के रूप में भेजा गया है, जिसे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। आईजीयू ने इस आयोजन के लिए सुनीता कटारिया को टीम मैनेजर नियुक्त किया है।
दिलचस्प बात यह है कि अवनि प्रशांत, विधात्री और निश्ना पटेल की भारतीय एमेच्योर टीम पिछले साल मनीला में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अभूतपूर्व उपविजेता रही थी। इसके अलावा, अवनि ने व्यक्तिगत खिताब जीत कर 43 साल का इंतजार खत्म किया था।
ज़ारा, जो पिछले साल दिल्ली गोल्फ क्लब में राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की रजत पदक विजेता टीम का हिस्सा थी, न्यूजीलैंड में इस आयोजन के 44वें संस्करण में अपनी पहली उपस्थिति के लिए उत्साहित है। क्राइस्टचर्च में प्रैक्टिस के दौरान ज़ारा ने कहा, मैं पहली बार क्वीन सिरिकिट कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। भारतीय टीम पिछले साल उपविजेता रही थी जिससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारी टीम न्यूजीलैंड में यादगार प्रदर्शन करेगी।
जारा हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर टूर्नामेंट के छठे चरण में भारत के सबसे कठिन कोर्स – डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब, गुरुग्राम में पिछले हफ्ते छठे स्थान पर रही, जिसमें विधात्री ने शीर्ष-5 में जगह बनाई, जिससे यह जोड़ी अच्छी स्थिति में रहेगी। ज़ारा स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे इंडोनेशिया की सानिया तलिता वाहुदी और जापान की आइना फुजीमोटो के साथ खेल की शुरुआत करेंगी। विधात्री स्थानीय समयानुसार सुबह 8:40 बजे इंडोनेशिया की एलेन विदजाजा और जापान की साओरी इजिमा के साथ अपना दौर शुरू करेंगी। हीना 10 मिनट बाद इंडोनेशिया की क्रिस्टीना नतालिया योको और जापान की ममिका शिनची के साथ शुरुआत करेंगी।