मनोरंजन

लखनऊ की सेंट्रल जेल में फरहान अख्तर!
Posted Date : 04-Aug-2017 6:22:53 pm

लखनऊ की सेंट्रल जेल में फरहान अख्तर!

फिल्ममेकर और ऐक्टर फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म लखनऊ सेंट्रल में अपने किरदार का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वह हाथों में स्लेट पकड़े जेल में बंद एक कैदी के रूप में नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, यह है किशन मोहन गिरहोत्रा, जेल में जिसे 1821 बुलाते हैं। यह फिल्म लखनऊ सेंट्रल जेल के बैकग्राउंड पर बनी है, जिसमें फरहान एक ऐसे कैदी की भूमिका निभा रहे हैं, जो भोजपुरी गायक बनने की इच्छा रखता है, लेकिन अपनी इसी महत्वाकांक्षा के चलते वह बहुत मुश्किल परिस्थितियों में फंस जाता है। 
अपने किरदार के बारे में फरहान बताते हैं, मुरादाबाद का रहने वाला एक साधारण व्यक्ति किशन मोहन गिरहोत्रा एक गायक के रूप में बड़ा बनने का सपना संजोए रखता है, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर होता है। उसे एक हाई प्रोफाइल आदमी की हत्या का दोषी ठहरा दिया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप उसे लखनऊ की सेंट्रल जेल में भेज दिया जाता है। इस फिल्म में अभिनेता रवि किशन भी एक अहम भूमिका निभा हैं। इस फिल्म के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में ही लखनऊ की सेंट्रल जेल का एक बड़ा सेट बनाया गया है, जो आजकल काफी चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग पूरे जोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं।

 

बेकार डांस करने में भी बहुत मेहनत लगी : कटरीना कैफ
Posted Date : 21-Jul-2017 6:43:46 pm

बेकार डांस करने में भी बहुत मेहनत लगी : कटरीना कैफ

तीन साल के लंबे स्ट्र"ल के बाद निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस इस हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है। प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में काम करने के 7 साल बाद अब जाकर कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। कटरीना मानती हैं कि इस फिल्म ने उनके धैर्य का खूब इम्तेहान लिया है, लेकिन देर आए, दुरुस्त आए की तर्ज पर अब आखिरकार यह फिल्म रिलीज हो रही है। इस बारे में कटरीना से हुई एक खास बातचीत
इस फिल्म ने तीन साल का लंबा सफर तय किया है। आपके लिए यह इंतजार कैसा रहा? मुझे कभी यह महसूस नहीं हुआ कि मैंने किसी फिल्म के लिए इंतजार किया है। दरअसल, हम लोग इंतजार नहीं कर रहे थे, बल्कि लगातार इस प्रॉजेक्ट पर काम किए जा रहे थे। दादा (अनुराग बासु) अक्सर इस फिल्म में कुछ न कुछ नया जोडऩे की कोशिश करते रहते थे और हम उसमें शामिल होते जाते थे। हर दिन या हर महीने कुछ न कुछ नया होता रहता था। एक महीने हम सॉन्ग शूट करते, तो अगले महीने प्लेन सीक्वेंस शूट कर रहे होते थे। ऐसे में मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं किसी चीज का इंतजार कर रही हूं, बल्कि ऐसा लगता था कि हम एक बेहतरीन फिल्म बनाने की प्रोसेस में हैं। अनुराग काम के प्रति अपने पागलपन के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? दादा ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनके साथ काम करने का सपना हर ऐक्टर देखता है। इस फिल्म में वो सबकुछ है, जिसे करने की हर एक्टर की ख्वाहिश होती है। वो आपको आपके अंदर का बेस्ट ऐक्टर निकालने के लिए लगातार फोर्स करते रहेंगे। वह आपको कहीं भी कमतर साबित नहीं होने देते हैं। आपके अंदर क्या पोटेंशल है, इसकी पहचान आपसे ज्यादा दादा को होती है। एक एक्टर के तौर पर वो आपको और निखारते हैं।  इस फिल्म का म्यूजिक भी काफी खास है। प्रीतम दा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? मुझे लगता है वो जीनियस हैं। मेरी कई सुपर सक्सेसफुल फिल्मों के गानों का वह हिस्सा रहे हैं। वह जो भी करते हैं, उसमें उनका पैशन और प्यार झलकता है। अगर यह फिल्म सक्सेसफुल रहती है, तो इसका बहुत सारा क्रेडिट प्रीतम दा को भी जाएगा। यह महज संयोग की बात है कि मेरी और रणबीर की पिछली दोनों फिल्मों में म्यूजिक प्रीतम दा ने ही दिया है। रणबीर आपके को-ऐक्टर होने के अलावा इस फिल्म के प्रड्यूसर भी हैं। तो बतौर प्रड्यूसर वह आपके लिए कैसे साबित हुए? रणबीर इस फिल्म के कभी ऐक्टिव प्रड्यूसर नहीं रहे, बल्कि दादा ही ज्यादा ऐक्टिवली काम किया करते थे। अगर डेट्स की जरूरत होती थी, तो दादा हमें कॉल करते थे। कॉस्ट्यूम्स की टेस्टिंग होती थी, तब भी दादा ही कॉल करते थे। जग्गा जासूस से जुड़ी कोई भी बात होती थी, तो संपर्क करने के लिए दादा ही एकमात्र इंसान होते थे। हां, बीच में कभी-कभी ऐसा भी समय आया, जब मैं दादा से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थी, तब मैं रणबीर को कॉल करके अपने डाउट्स क्लियर किया करती थी। सेट पर कभी ऐसी स्थिति आई, जब आपको लगा हो कि हर हाल में काम तो करना ही पड़ेगा? हां, कई बार ऐसी सिचुएशंस आई, जब मुझे लगा कि मेरे धैर्य का इम्तेहान लिया जा रहा है, लेकिन एक चीज जो फिल्म बनाने के दौरान मैंने देखी, वो यह थी कि वहां हर किसी का पैशन अपनी चरम सीमा पर होता था। हर कोई दादा की मैडनेस से प्रभावित था। उनका विजन कई बार हमारे लिए ड्राइविंग फोर्स का काम करता था। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आप फिर से बिग बी और आमिर खान के साथ काम करने जा रही हैं। इसे लेकर कितनी एक्साइटेड हैं? मुझे लगता है कि उस फिल्म के बारे में बात करने का यह सही समय नहीं है। मैं इन दिनों जो भी फिल्में कर रही हूं, उन सभी फिल्मों को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। सभी प्रॉजेक्ट्स एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे अलग-अलग तरह के डायरेक्टर्स और उनके विजन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म में आपने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है। तो अब तो आप एक जर्नलिस्ट का दर्द समझने लगी होंगी? वाकई यह बहुत टफ जॉब है और यह मैं इसलिए नहीं कह रही, क्योंकि मैं फिल्म का हिस्सा हूं। फिल्म में तो मैं एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट बनी हूं, जो सोशल ऐक्टिविस्ट भी है और अपने आस-पास हो रही बुराइयों को खत्म करने के लिए पैशनेट भी है। मैं खुद की बात करूं, तो फिल्म के प्रमोशन और इंटरव्यूज के दौरान एंटरटेनमेंट जर्नलिस्टों को देखकर कई बार मुझे उनसे हमदर्दी होती है। उनके पास बहुत कम समय होता है और उस कम समय में ही उन्हें अपना बेस्ट देना होता है। ऐक्टर्स अक्सर लगातार इंटरव्यू में एक ही बातें कर करके बोर हो जाते हैं। ऐसे में उनसे कुछ अलग और नया निकालना किसी चैलेंज से कम नहीं है। बहुत ही मुश्किल है ऐसा करना। मैं एक सुझाव भी देना चाहूंगी। अगर आप किसी का इंटरव्यू करने जा रहे हैं, तो उसकी फिल्म के बारे में सारी डीटेल्स पढ़कर जाओ। आप फिल्म के बारे में जितना नॉलेज लेकर आओगे, ऐक्टर आपसे उतना ही खुलकर बात कर पाएगा। आप काफी समय तक सोशल मीडिया से दूर रहीं। अब उससे जुड़कर कैसा महसूस कर रही हैं आप? मैं अच्छा समय बिता रही हूं। दरअसल, मैं इंस्टाग्राम को ज्यादा एंजॉय कर रही हूं। मैं वहां जो भी करती हूं, वो बहुत ही ऑनेस्ट होता है और मेरे काम का रिफ्लैक्शन भी उसमें नजर आता है, इसीलिए फैंस भी मुझे काफी सपॉर्ट करते हैं। फिल्म के डांस स्टेप्स काफी फनी और यूनीक लग रहे हैं। क्या इनकी कोरियॉग्रफी टफ रही आपके लिए? इस फिल्म की कोरियॉग्रफी बाकी फिल्मों से काफी अलग थी। डांस के लिए दादा कुछ ऐसा करना चाहते थे, जो बाकी फिल्मों में नहीं दिखाया गया हो। खासकर फिल्म में हमारा जो कैरेक्टर है, उन्हें नॉन डांसर दिखाया गया है। अगर दो लोग, जिन्हें डांस नहीं आता हो और उन्हें अचानक डांस करना पड़ जाए, तो सिचुएशन काफी ट्रिकी होती है। मुझे लगा था कि यह आसान होगा, लेकिन जब नॉन डांसर की तरह डांस करना पड़ा, तो पता चला कि यह उतना आसान काम है नहीं, जितना भी सोचने पर लगता है। फिल्म में हम बहुत ही बेकार डांसर दिखे हैं, लेकिन इसके पीछे हमारी बहुत मेहनत लगी है।

लड़कियां ही क्यों हर दिन नए टेस्ट से गुजरती हैं?
Posted Date : 21-Jul-2017 6:42:28 pm

लड़कियां ही क्यों हर दिन नए टेस्ट से गुजरती हैं?

अपकमिंग फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का से बॉलिवुड में डेब्यू कर रहीं ऐक्ट्रेस प्लबिता बोरठाकुर इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया, जब मुझे यह स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो मैं एकदम शॉक्ड हो गई। मुझे लगा कि इतना बोल्ड रोल कौन करेगा? फिर मैंने सोचा कि जो काम लड़के कर सकते हैं, वो मैं क्यों नहीं कर सकती। वह आगे कहती हैं मुझे यह भी जानने की जल्दी थी कि बाकी के तीन रोल कौन कर रहा है। जब मुझे बता चला कि रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा और आहना कुमार जैसी बेहतरीन ऐक्ट्रेसेज इस फिल्म से जुड़ रही हैं, तो मेरी हिम्मत और बढ़ गई। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे इस तरह के प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला। समाज में लड़कियों के साथ हो रहे व्यवहार पर प्लबिता कहती हैं, हम लड़कियों के लिए हर दिन एक नया टेस्ट होता है। हर एक चीज पर हमें जज किया जाता है। कभी वर्जिनिटी को लेकर, तो कभी हमारे ड्रेसिंग सेंस को लेकर हम पर सवाए उठाए जाते हैं। सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो यह है कि कई बार लड़कियां ही हमें जज कर रही होती हैं। लड़कों को कोई कुछ नहीं बोलता है। 
समाज की सोच पर सवाल उठाते हुए वह कहती हैं दरअसल दिक्कत हमारी कंडिशनिं" में है। हमें बचपन से यही सिखाया जाता है कि लड़के जो कर रहे हैं, वो सही है और हमें अपने तौर-तरीकों पर ध्यान देने की जरूरत है। मैं खुश हूं कि मैं असम से बिलॉन्ग करती हूं, जहां जेंडर बायसनेस न के बराबर है। मैं अपने पैरेंट्स की तीसरी बेटी हूं, लेकिन मेरे पापा ने कभी इस बात पर अफसोस नहीं जताया कि उनकी तीन बेटियां हैं। उन्होंने हम सभी को पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि हम कुछ अलग कर सकें।

 

अपने नए घर की डिजाइनिंग में व्यस्त हैं ऋचा
Posted Date : 21-Jul-2017 6:41:29 pm

अपने नए घर की डिजाइनिंग में व्यस्त हैं ऋचा

बॉलिवुड में अपने अलग अंदाज और अभिनय से पहचान बना चुकी अभिनेत्री-निर्माता ऋचा चड्ढा ने अपने नए घर में प्रवेश कर लिया है। क्रिकेट आधारित वेब सीरीज इनसाइड एज में इन दिनों दिखाई पड़ रहीं ऋचा ने इसी सप्ताह इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की तस्वीरें साझा कीं। ऋचा ने कहा, दिल्ली की होने की वजह से मुझे खुली जगह की आदत है और इस अपार्टमेंट में समुद्र का खुला नजारा और हरियाली है। अब मैं निर्माता भी हूं, तो मुझे ऑफिस के काम और नई पटकथा का निर्माण करने के लिए खुला स्थान चाहिए, इसलिए सही समय पर मैं यहां आ गई।
तीन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों पर काम कर रही यह अभिनेत्री अपने घर के डिजाइन और साज-सज्जा के हर पहलू पर व्यक्तिगत तौर पर ध्यान दे रही हैं। वह जल्द ही अपने नए घर पर पार्टी का आयोजन करेंगी। 

 

इसलिए मीडिया को तैमूर की फोटो क्लिक करने देती हैं करीना
Posted Date : 21-Jul-2017 6:40:37 pm

इसलिए मीडिया को तैमूर की फोटो क्लिक करने देती हैं करीना

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान का कहना है कि मीडिया द्वारा उनके बेटे तैमूर की तस्वीर लेने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं, क्योंकि वह बेहद प्यारा दिखने वाला बच्चा है। करीना ने यह स्टेटमेंट रुतुजा दिवेकर की किताब प्रेगनेंसी नोट्स बिफोर, ड्यूरिंग ऐंड आफ्टर के लांच के मौके पर दिया। करीना ने कहा, मुझे लगता है कि वक्त बदल रहा है और जहां भी हम जाते हैं, हमारी तस्वीरें ली जाती हैं, जो हमारी सामान्य जिंदगी का हिस्सा है। मैं जितना संभव हो सके तैमूर की सामान्य तरीके से परवरिश करना चाहती हूं, तो फिर उसके साथ अलग तरह से व्यवहार क्यों करना चहिए? इसलिए मुझे मीडिया द्वारा उसकी तस्वीरें लेने से कोई दिक्कत नहीं है और साथ ही मेरा तैमूर सबसे प्यारा दिखने वाला बच्चा है। करीना से जब पूछा "या कि क्या वह वजन घटाने को लेकर दबाव महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा,नहीं, मैं नहीं करती। मैं जिम जा रही हूं और सही आहार लेती हूं, ताकि मैं अच्छा महसूस कर सकूं और वजन घटा सकूं। इसमें समय लगेगा। अभिनेत्री ने कहा कि वह उन पर की जाने वाली टिप्पणियां पढ़ती रहती हैं कि बच्चे को छेड़कर वह जिम जा रही हैं, लेकिन सामान्य जीवन नहीं जीना उन्हें बेवकूफी भरा कदम लगता है। करीना का मानना है कि एक खुशहाल मां दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ मां होती है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह से बेटी सारा अली खान को कोई टिप्स देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई टिप्स की जरूरत नहीं है, अभिनय उनकी रगों में हैं और अपनी खूबसूरती और प्रतिभा से जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली हैं। 

तो अब रैपर भी बन गई हैं ऐक्टर-सिंगर आलिया भट्ट
Posted Date : 21-Jul-2017 6:39:55 pm

तो अब रैपर भी बन गई हैं ऐक्टर-सिंगर आलिया भट्ट

बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सूहा साहा और मैं तैनू समझावां गाकर अपने गायन का हुनर पहले ही साबित कर चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने साबित किया है कि वह रैप भी बखूबी गा सकती है। जी हां, किसी टीवी शो के दौरान स्टूडियो में नहीं बल्कि पूरे बॉलिवुड के सामने आलिया ने आईफा अवॉर्ड के दौरान ऐसा किया।
न्यू यॉर्क में आईफा रॉक्स के मंच पर यह बॉलिवुड दीवा एक पुरस्कार प्रदान करने आईं थी। इसी दौरान कार्यक्रम के मेजबान रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनसे आग्रह किया कि वह दर्शकों के लिए डांस करें। तुरंत इस तरह का प्रस्ताव पाकर आलिया मुस्कुराईं और फिर बेहद खूबसूरत जवाब दिया। दरअसल, आलिया स्मार्टली इस बात को टाल गईं। उन्होंन कहा कि आईफा अवॉर्ड्स के प्रमुख कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति के दौरान यह मां" जरूर पूरी करेंगी। हालांकि, आलिया ने दर्शकों के लिए रैप गाया, जिस पर उन्हें दर्शकों की खूब वाहवाही मिली।