मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और बेटे के खिलाफ रेप का आरोप
Posted Date : 02-Jul-2018 5:03:27 pm

मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और बेटे के खिलाफ रेप का आरोप

 अपने समय के बॉलीबुड के सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और उनके बेटे महाअक्षय के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. दिल्ली की रोहणी कोर्ट ने पुलिस को योगिता बाली और महाअक्षय के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और सहमति के बिना गर्भपात करने आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं.   बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय यानी मिमोह चक्रवर्ती और मदालसा शर्मा का अभी हाल ही में रिश्ता तय हुआ था. चर्चा यह भी थी कि दोनों इस महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मदालसा शर्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं. मदालसा शर्मा गणेश आचार्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एंजेल’ में काम कर चुकी हैं.

लेकिन अचानक ही महाअक्षय और उनकी मां योगिता बाली के खिलाफ इस तरह का आरोप लगने से फिल्मी दुनिया में हलचल मच गई है. रेप और धोखाधड़ी का आरोप किसने लगाया है, अभी साफ नहीं हो पाया है.  मिथुन चक्रवर्ती ने 1979 में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की थी. मिथुन चक्रवर्ती के तीन बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, उष्मीय चक्रवर्ती और नमासी चक्रवर्ती हैं. मिथुन चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे हैं. इससे पहले उनका नाम सारदा चिट फंड घोटाला में आया था. इस घोटाले में नाम आने के बाद मुथिन ने प्रवर्तन निदेशालय को 1.20 करोड़ रुपये लौटाए थे.  इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से बीमार भी चल रहे हैं. वह अपनी पीठ के दर्द से काफी परेशान हैं और इस वजह से अपनी फिल्मों से जुड़े काम भी नहीं कर पा रहे हैं. दो साल पहले उन्होंने खराब सेहत के चलते राज्यसभा की सदस्यता से भी अपना इस्तीफा दे दिया था. मिथुन तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर 2014 में राज्यसभा सांसद चुने गए थे. लेकिन दिसंबर, 2016 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

स्टंट करते हुए लगी चोट

मिथुन चक्रवर्ती पिछले कई सालों से पीठ के दर्द के काफी परेशान हैं और दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपना इलाज लॉस एंजेलिस में भी करवाया था. मिथुन को यह चोट एक फिल्म में स्टंट करते वक्त लगी थी. साल 2009 में उन्होंने संजय दत्त और इमरान खान की फिल्म ‘लक’ में काम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक स्टंट में उन्हें चॉपर से कूदना था, लेकिन खराब टाइमिंग की वजह से वह नीचे गिर गए थे और उनकी पीठ में चोट लग गई थी.

शंकर महादेवन मजदूर की सिंगिंग से इंप्रेस हुए, साथ गाने की जताई इच्छा
Posted Date : 02-Jul-2018 5:02:10 pm

शंकर महादेवन मजदूर की सिंगिंग से इंप्रेस हुए, साथ गाने की जताई इच्छा

शंकर महादेवन आज देश के सबसे सफल म्यूजीशियन में गिने जाते हैं. जगह-जगह पर वो लाइफ कंसर्ट करते रहते हैं. उनको सुनने के लिए लोग भारी मात्रा में आते हैं. मगर एक शख्स ऐसा भी है जिसकी सिंगिंग के शंकर मुरीद हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है और शख्स के साथ गाने की इच्छा भी जाहिर की है.  केरल के रहने वाले राकेश उन्नी ने कमल हासन की फिल्म ”विश्वरूपम” का एक गाना गाया है. राकेश पेशे से एक मजदूर हैं. राकेश द्वारा गाया शंकर महादेवन का ये गाना शुक्रवार से काफी वायरल हो रहा है.

खुद शंकर ने भी गाने को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा ”यह आदमी कौन है ? इसे कहते हैं मेहनत का फल मिलना. जब मैंने ये गाना सुना तो मुझे अपने देश पर गर्व महसूस हुआ. यहां इतने टेलेंटेड और कला के धनी लोग पैदा होते हैं.”

शंकर महादेवन ने किसी तरह गाने वाले शख्स का फोन नंबर ढूंढ़ा और उसे फोन मिलाया. राकेश ने उनसे मिलने की इच्छा जताई. शंकर ने कहा कि वो उनसे सिर्फ मिलेंगे नहीं साथ में गाना भी रिकॉर्ड करेंगे. IE  मलयालम को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान राकेश ने बताया कि उनके एक ड्राइवर दोस्त ने ये गाना रिकॉर्ड किया और वीडियो पोस्ट कर दिया. उन्हें इस बारे में तब तक नहीं पता जब तक कुवैत से उनकी बहन के हसबैंड ने इसकी जानकारी दी.  सिर्फ शंकर महादेवन ही नहीं बल्कि ऐसे कई सारे स्टार हैं जो राकेश के दीवाने हो गए हैं. इसमें सिंगर पंडलम बालन, वॉयलन प्लेयर बाल भास्कर, म्यूजिक कंपोजर गोपी सुंदर का भी नाम शामिल है. बता दें कि राकेश बहुत पहले से म्यूजिक ट्रेनिंग नहीं ले रहे हैं, कुछ दिन पहले से ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग लेनी शुरू की है.

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ आलिया भट्ट स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं
Posted Date : 23-Jun-2018 6:04:46 pm

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ आलिया भट्ट स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ आलिया भट्ट स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। आमिर इस फिल्म में ओशो का किरदार निभाने जा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा की यह जोड़ी पर्दे पर कितना कमाल करती है।

ऐसी खबरें हैं कि, पटाखा गुड्डी आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं और इस फिल्म में आमिर बहुत ही जुदा अंदाज में नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा की आलिया भट्ट और आमिर खान की जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं।

यह फिल्म शकुन बत्रा के निर्देशन में बनेगी जो कपूर एन्ड संस का निर्देशन कर चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी। खबरें ऐसी हैं कि, इस फिल्म में आमिर खान ओशो का किरदार निभाते नजर आएंगे।

अगर यह सच बात है तो आलिया मिस्टर पर्फेक्शिनस्ट के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी। गौरतलब है कि, यह फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित होगी। लेकिन अभी इस फिल्म को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में फ़िल्मी गलियारे में इस धमाकेदार फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता अधिक हो जाएगी। तो वहीं अगर बात करें आमिर खान की फिल्मों कि, तो वह इन दिनों अपनी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में व्यस्त हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है जिसका

दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

ख़ास बात यह है कि, इस फिल्म में आमिर के साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। ऐसे में यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है। तो वहीं आलिया दो फ़िल्में की शूटिंग कर रही हैं। एक तरफ रणवीर सिंह के साथ गली बॉय है. तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर के साथ बह्रमास्त्र।

गर्मियों के मौसम में सेहत के लिए बहुत लाभदायक है यह सब्जियां
Posted Date : 23-Jun-2018 6:03:06 pm

गर्मियों के मौसम में सेहत के लिए बहुत लाभदायक है यह सब्जियां

हम गर्मी के मौसम में कोई भी सब्जी खा लेते है जिससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहने की बजाय पूर्ण्तः खराब हो जाता है। गर्मी में हाइड्रेशन बहुत जरूरी है कुछ सब्जियां खाने से आपके पोषक तत्वों की खुराक भी ठीक हो सकती है। गर्मी में सब्जियां जैसे की लौकी, करेला, कद्दु और भी कई अनेको सब्जियां है जो आंखों के स्वास्थ्य को पूर्ण्तः बढ़ावा देती है और इन सब्जियों को खाकर आप इस स्वास्थ्य लाभों का लाभ उठा सकते हैं।

कद्दू

यह सब्जी आहार फाइबर का उदार स्रोत है इसके अलावा, इसमें विटामिन ए होता है जिससे आपकी आंखो की दृष्टि को बढ़ावा मिलता है। कद्दू में ट्रिपोफान होता है जो सेरोटोनिन बनाने के लिए काम आता है।

करेला

यह सब्जी रक्त शर्करा के स्तर को संतुलित करने के लिए लोकप्रिय रूप से जानी जाती है और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इस ग्रीष्मकालीन सब्जी में मौजूद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के साथ विटामिन ए और सी होता है जो उम्र बढ़ने के साथ झुर्री को कम करने में मदद करती है।

लौकी

यह सब्जी वजन घटाने के लिए फायदेमंद है। इसकी कम कैलोरी आपको वसा प्राप्त किए बिना और आवश्यक ऊर्जा को प्राप्त करने की में कारगर होती है। लौकी में 92 प्रतिशत पानी की संरचना होती है जो पाचन में सहायता करती है और चयापचय में सुधार करती है।

सलमान की फिल्म RACE 3 ने रिलीज से पहले ही बनाया ये रिकॉर्ड, आमिर भी रह गए पीछे
Posted Date : 12-Jun-2018 9:54:13 am

सलमान की फिल्म RACE 3 ने रिलीज से पहले ही बनाया ये रिकॉर्ड, आमिर भी रह गए पीछे

सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म रेस 3 अपनी रिलीज के पहले से ही रेस में अपनी पकड़ बनाये हुए है। फिल्म ने हाल ही में रिकॉर्ड ब्रेकिंग सैटेलाइट अधिकार की डील अपने नाम की है। इस डील के लिए एक बहुत बड़े नेटवर्क ने पहली बार सुपरस्टार सलमान खान के साथ हाथ मिलाया है। जी हां, सलमान की “रेस 3” ने बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा सैटेलाइट राइट्स अपने नाम किए है। खबरों की माने तो फिल्म के अधिकार करीब 130 करोड़ रूपए में बिके हैं।   तोड़ा आमिर की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड…
इस नई कामयाबी के साथ सलमान की ‘रेस-3’ ने आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जिसे सबसे ज्यादा सैटेलाइट राइट्स मिले थे। थाईलैंड, अबू धाबी और मुंबई में बड़े पैमाने पर फिल्माए गए एक्शन सीन्स बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।

मानसून में बच्चों का इस तरह रखें ख्याल !
Posted Date : 11-Jun-2018 9:13:20 am

मानसून में बच्चों का इस तरह रखें ख्याल !

बारिश का मौसम करीब आ गया है, ऐसे में आपकों बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा. बच्चों के लिए बारिश का मौसम वैसे तो खूब सारी मस्ती लेकर आता है, पर इस मौसम में बीमारियां भी काफी बढ़ती हैं. इस मौसम में बच्चों की सेहत का खास तौर पर ख्याल रखना होता है. बारिश के मौसम में संक्रमण तेज होने से बच्चों को कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं.
साफ पानी से धोकर दें फल
बारिश के मौसम में ज्यादातर कीड़े सतह पर आ जाते हैं, जो फल, सब्जियों और खाद्य पदार्थों को दूषित करते हैं. इसलिए किसी भी फल और सब्जियों को खाने से पहले साफ पानी से अच्छे से धोएं और अगर जरूरत हो तो बीमारी से बचने के लिए पोटैशियम परमेंगनेट का प्रयोग करें.
उबला हुआ पानी पिलाएं
बरसात में पानी के वजह से भी संक्रमण होता है, बच्चों को उबला हुआ पानी पिलाएं और स्वयं भी यही पिएं. साफ-सफाई का खास तौर पर ध्यान रखें मच्छरों से बचने के लिए घर और आस-पास गंदगी न होने दें और जर्म्स रिपेलेंट लिक्विड का इस्तेमाल करें.
डॉक्टर की सलाह लें
बच्चों की रोग प्रतिरोधक प्रणाली कमजोर होती है और ऐसे में बीमारियां उनपर जल्दी प्रभाव करती हैं इसलिए इस मौसम में बच्चों में बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. बारिश में बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को गंदगी से दूर रखें.
भींगने से बचाएं
बारिश में बच्चों को भीगने न दें. अगर वे स्कूल से लौटते वक्त भीग जाएं तो तुरंत उन्हें साफ पानी से नहालाएं. बच्चों के शरीर की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें. साथ ही उनके खेलने की जगह को भी साफ रखें.